Agniveer Recruitment 2022: केंद्र सरकार द्वारा तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए हाल ही में लायी गयी योजना अग्निपथ स्कीम को अमल में लाना शुरू कर दिया गया है । जहां एक ओर भारत के कई राज्यों में इस योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं वहीं केंद्र सरकार के साथ ही सेना भी अब पीछे हटने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है । सोमवार को सेना द्वारा नई Agniveer Recruitment 2022, स्कीम के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ।
भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कई कैटेगरी में भर्ती निकाले जाने की सूचना जारी की गई है । सेना द्वारा निकाली गई अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण अगले महीने जुलाई से शुरू किया जाना है । बता दें कि भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए पंजीकरण 22 जुलाई से शुरू होगा जो कि ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत पूरा किया जाएगा ।
इस पोस्ट में
भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में अग्निवीर पदों की कुल 6 कैटेगरी में भर्ती निकली है । इन पदों में से कुछ की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास भी है जबकि सेना के सैनिक पद ( जनरल ड्यूटी) के लिए न्यूनतम योग्यता 10 वीं पास है ।
बता दें कि भारतीय सेना ने सोमवार को जारी नोटिफिकेशन में कुल 6 कैटेगरी में भर्ती निकाली है । इन पदों को अग्निपथ योजना के तहत भरा जाएगा ।
भारतीय सेना द्वारा जारी नोटिफिकेशन में सूचना दी गयी है कि कुल 6 कैटेगरी में अग्निपथ स्कीम के तहत इच्छुक अभ्यर्थी अगले महीने से पंजीकरण करवा सकते हैं । जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सेना ने अलग अलग कैटेगरी के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता जैसे शिक्षा, उम्र आदि की जानकारी भी दी है ।
जहां आर्मी की जनरल ड्यूटी के लिए अग्निवीरों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास रखी गयी है वहीं यह भी जानकारी दी गयी है कि अभ्यर्थी का 10 वीं में 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है जबकि हर विषय मे न्यूनतम 33 अंक होना भी अनिवार्य बताया गया है । बता दें आर्मी की जनरल ड्यूटी के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 17.5 वर्ष जबकि अधिकतम 23 वर्ष रखी गयी है ।
निरहुआ के प्रचार में ये Aryan Babu घूम घूम कर ये गाना गा रहा
वहीं आर्मी के Agniveer Recruitment 2022, योजना के तहत टेक्निकल पदों के लिए जारी न्यूनतम योग्यता की भी घोषणा कर दी गयी है । बता दें कि टेक्निकल पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 12 वीं की परीक्षा विज्ञान वर्ग से पास होना जरूरी है । वहीं भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं । ज्ञात हो कि इन पदों के लिए भी न्यूनतम उम्र 17.5 वर्ष जबकि अधिकतम 23 वर्ष होना जरूरी है ।
बता दें कि टेक्निकल के साथ ही यह चयन मानक एविएशन और अम्युनेशन एग्जामिनर पदों के लिए भी होगा । वहीं स्टोरकीपर/ क्लर्क टेक्निकल पदों के लिए भी किसी भी बोर्ड से 12 वीं 60 प्रतिशत अकों से उत्तीर्ण होना जरूरी है । बता दें कि इन पदों के लिए भी गणित और अंग्रेजी में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होने जरूरी हैं । इन पदों के लिए भी उम्र 17.5 – 23 वर्ष है । वहीं ट्रेड्समैन के रूप में 10 वीं और 8 वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं । इन पदों के लिए प्रत्येक विषय मे न्यूनतम 33 फीसदी अंक होने जरूरी हैं । उम्र की बात करें तो यहां भी उम्र 17.5- 23 वर्ष रहेगी ।