Admission Open: वैसे तो तक्षशिला यूनिवर्सिटी किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है। फिर भी इस शैक्षणिक संस्थान से कुछ ऐसे दिलचस्प और रोचक तथ्य हैं, जिसके बारे में आपको शायद ही मालूमात होगी।
इस पोस्ट में
तक्षशिला, जो अब तक्सिला कहलाती है, पंजाब के रावलपिंडी जिले पाकिस्तान में स्थित एक प्राचीन शहर है। यहां विश्व की पहली यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी। यह युनिवर्सिटी अपने समय में सभी यूनिवर्सिटी की जननी थी। उस दौर में यह आज जैसी यूनिवर्सिटी नहीं थी, बल्कि यह कई महान शिक्षकों का घर था। वैसे, तक्षशिला ‘कटस्टोन का शहर’ भी कहलाता है। इसे उस दौर के कई महान राजाओं द्वारा शासित किया गया था, इस प्रकार इस यूनिवर्सिटी में कई बदलाव हुए। तो चलिए हम आपको हैं तक्षशिला से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में।
विश्व की सबसे पहली यूनिवर्सिटी की स्थापना 700 बीसी में की गई थी। शिक्षा का यह केंद्र पाकिस्तान में रावलपिंडी से करीब 50 किमी पश्चिम में स्थित था। इसे हिंदू और बौद्ध शिक्षा का मुख्य केंद्र माना जाता था।
इस बात को पढकर आप चौंक जाएंगे कि Admission Open तक्षशिला में आजकल की युनिवर्सिटी की तरह कोई सिलेबस तय नहीं था। कई महान गुरुओं ने यहां बड़ी संख्या में छात्रों को पढ़ाया है। इस युनिवर्सिटी में छात्र जिस शिक्षक की कक्षा में पढऩा चाहता थे उस में बेठ सकते थे। साथ ही शिक्षक भी अपनी पसंद के आधार पर अमर्यादित छात्रों को पढ़ा सकते थे।
यह वो स्वर्णयुग था जब राजा भी सही मायने में राजा थे। उस दौर में किसी भी शासक ने कभी भी तक्षशिला के कामकाज में हस्तक्षेप करने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं की थी। इसके अलावा इस युनिवर्सिटी की एक खास और सबसे बड़ी बात तो यह है कि यहां कभी भी किसी छात्र को कोई फीस का भुगतान नहीं करना पड़ता था क्योंकि यहां पर किसी पैसे के बदले ज्ञान बेचे जाने पर नाराजगी जताई जाती थी।
आपको जानकर बड़ी ही हैरत होगी कि युनिवर्सिटी में कोई ग्रेडिंग सिस्टम नहीं था लेकिन यहां शिक्षक ही यह फैसला करते थे कि छात्र की शिक्षा कब खत्म होगी। हां, यह बात जरूर थी शिक्षा के अंत में एक सांकेतिक गुरू दक्षिणा जरूर ही स्वीकार की जाती थी।
तक्षशिला यूनिवर्सिटी Admission Open में कोई सिलेबस या फिस का प्रावधान नहीं था, लेकिन इस युनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले छात्रों को बहुत ही कठिन परीक्षा देनी पड़ती थी। परिक्षा में हर 10 में से केवल 3 छात्र ही परीक्षा में पास होने में कामयाब होते थे।
तक्षशिला यूनिवर्सिटी Admission Open बड़े पैमाने पर पोस्ट ग्रेजुएशन स्टडीज का हब था। अपनी प्राथमिक अैर माध्यमिक शिक्षा कहीं और पूरी करने के बाद ही छात्रों को तक्षशिला में प्रवेश मिलता था। भर्ती होने के दैारान छात्र की आयु 16 वर्ष होना जरूरी थी। यह एक ऐसी युनिवर्सिटी थी जहां न केवल भारतीय बल्कि चीन, ग्रीस और अरब जैसे आसपास के देशों के छात्र भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते थे।
‘यूपी में का बा’ के बाद अब यूपी में का भहिल, नया गाना आ गया ट्रेंड में
गैस अथार्टी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने जारी किया विज्ञापन,खाली हैं पद जल्द करें आवेदन….
तक्षशिला युनिवर्सिटी Admission Open के अलावा दुनिया में और भी कई पुरानी यूनिवर्सिटीज मौजूद हैं, जिनमें से कुछ का अस्तित्व बिल्कुल ही खत्म हो चुका है, तो कुछ आज भी मौजूद हैं जैसे कि -सोमापुरा, नालंदा,अल-करौइन,बोलोग्ना विश्वविद्यालय, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी। जब आप कभी लंबी सफर निकले तो आप इन्हें देखना न भूलें।