First Airplane in The World: फ्लाइट की यात्रा आज के समय में आम बात हो गई है लेकिन एक दौर था जब हमने कल्पना भी नहीं की थी कि कोई ऐसा साधन उपलब्ध होगा जिससे हम आकाश की ऊंचाइयों को नाप सकेंगे।
क्या आपको पता है कि सबसे पहली विमान यात्रा कब हुई थी? किसने पहली बार विमान का टिकट खरीदा था? और विमान का किराया कितना था? पहला विमान उड़ाने वाला पायलट कौन था? और विमान ने किन दो स्थानों के बीच की दूरियों को तय किया था। इन सारे सवालों का जवाब हम आपको आज के आर्टिकल में देने वाले हैं।
इस पोस्ट में
यह बात आज से लगभग 106 साल पहले की है जब 1 जनवरी 1914 को दुनिया की पहली यात्री विमान ने अपनी उड़ान भरी थी। इस विमान ने अमेरिका के शहर फ्लोरिडा में पहली बार उड़ान भरी थी इन दो शहरों का नाम है सेंट पीटर्सबर्ग और टापा । इन दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 42 किलोमीटर है । लेकिन इस विमान ने 34 किलोमीटर की हवाई यात्रा की थी। इन दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करने में दुनिया के सबसे पहले विमान को लगभग 23 मिनट का समय लगा था यात्रियों ने एक फ्लाईंग बोट में यह उड़ान भरी थी जिसे सेंट लुई के थॉमस बेनवा ने डिजाइन किया था।
दुनिया के सबसे पहले इस विमान को उड़ाने वाले पायलट का नाम टोनी जेनेस था जो कि एक अनुभवी और अच्छे पायलट थे। हालांकि उन्होंने यात्री विमान पहली बार उड़ाया था।
दुनिया की पहली उड़ान भरने वाले विमान की लंबाई 8 मीटर 26 फीट थी, और चौड़ाई 13 मीटर 44 फीट थी। जबकि इसका वजन 567 किलोग्राम था इस इस फ्लाइंग वोट विमान को ट्रेन के जरिए सेंट पीटर्सवर्ग में भेजा गया था। इसी विमान के एक दूसरे मॉडल फोर्टीन बिनोवा एयरपोर्ट की रफ्तार 103 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इस विमान में एक पायलट के साथ मात्र एक यात्री को बैठने की जगह थी। इसके लिए उसमें लकड़ी की बनाई गई एक सीट थी जिसमें पायलट और एक यात्री बैठ सकते थे।
दुनिया के सबसे पहली विमान जब उड़ान भरने वाला था तब उसके टिकट की नीलामी हुई थी। क्यों इस विमान बैठने के लिए सिर्फ एक यात्री की जगह थी इसलिए उस टिकट के लिए नीलामी की गई। इस नीलामी में लगभग 3000 लोगों ने हिस्सा लिया था। इस विमान का पहला टिकट फील नाम के व्यक्ति ने खरीदा था जो एक वेयरहाउस का व्यापारी था। इस टिकट की नीलामी $400 में की गई थी आज के समय में उसकी कीमत 8500 डॉलर यानी लगभग 602129 रुपए से ज्यादा है।
दो पत्थर बजा के ऐसे धुन निकलता है ये बच्चा की अच्छे अच्छे म्यूजिशियन फेल हैं
कोहिनूर युक्त 4,500 करोड़ का ताज; 775 कमरे और 78 बाथरूम वाले पैलेस में रहती थी
इस विमान ने पानी के ऊपर उड़ान भरी थी। जेनस जो कि उस विमान के पायलट थे विमान को पानी की सतह से लगभग 50 फीट से ज्यादा ऊपर जाने नहीं दिया। लेकिन आधे रास्ते में विमान के इंजन में खराबी आ गई और वह विमान खाड़ी की सतह तक आ गया। तब जेनस ने इंजन को ठीक किया और फिर उड़ान भरी। विमान ने जब तान्या में लैंड किया तो वहां लगभग पैंतीस सौ से ज्यादा लोग ताली बजाते हुए जश्न मनाने के साथ जेनस और फील के स्वागत में खड़े थे।
First Airplane in The World, विमान के पहले उड़ान की सफलता के बाद विमान को नियमित चलाने के लिए उसका एक निश्चित किराया तय किया गया। यह विमान सप्ताह में 6 दिन उड़ान भरता था। और इसका किराया $5 निर्धारित किया गया था। उस समय का $5 आज के $100 के बराबर है। जिसका दाम लगभग ₹7000 तक आएगा। यह विमान लगभग 4 महीने तक चली। फिर इसकी सेवा बंद हो गई लेकिन इस विमान ने आने वाले यात्री विमान के लिए रास्ता खोला ।चार महीने के दौरान कुल 1205 यात्रियों को उड़ान भरने की सेवा दी गई।