ABHA Health Card: देश लगातार डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में नागरिकों द्वारा प्रयोग की जाने वाली सेवाओं को भी अधिक से अधिक डिजिटल किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में पहले आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड,वोटर कार्ड बनाए गए और अब सभी नागरिकों के लिए आभा कार्य बनाए जा रहे हैं।
आज हम आपको इस कार्ड के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं। और आपको यह भी समझाने वाले हैं। कि यह कार्ड आपके लिए क्यों जरूरी है। अतः आप सभी इस पूरी सूचना को ध्यान से पढ़ें।
इस पोस्ट में
सबसे पहले आपको यह बता देते हैं, कि आभा खाता खुलवाने के साथ बनने वाला आभा कार्ड आखिर है, क्या? आपको बता दें, कि यह नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए भारत सरकार द्वारा खुलवाया जाने वाला एक खाता है। जो भारत के लगभग सभी अस्पतालों में आपका एक डाटा फीड करके रखेगा, ठीक उसी तरह जिस तरह आधार कार्ड के रूप में भारत सरकार के पास आप की पूरी जानकारी और पहचान सुरक्षित है। तथा पैन कार्ड के रूप में आपकी आय से संबंधित सभी रिकार्ड आयकर विभाग के पास है। ठीक उसी तरह आभा खाता के द्वारा चिकित्सा के अस्पतालों में आप की जानकारी सुरक्षित रहेगी। आपको इलाज करवाने में काफी सहूलियत प्राप्त होगी।
आपको यह जानना भी जरूरी है, कि आखिर आभा का फुल फॉर्म क्या है। तो हम आपको बता देते हैं, कि आभा का फुल फॉर्म आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट है। इस फुल फॉर्म को जानने के बाद आप यह समझ चुके होंगे, कि यह एक तरीके का हेल्थ कार्ड होगा। जो आपकी जानकारी को अस्पतालों में सेव करके रखेगा। इस कार्ड के कई फायदे हैं। जो हम आपको आगे बताने वाले हैं।
अब आपको हम यह बता देते हैं कि आपके आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट पर आपकी क्या-क्या जानकारी फीड रहेगी। तो आपको बता दें, कि आपके इस कार्ड पर आपके द्वारा किसी भी अस्पताल में लिए जा रहे, अपॉइंटमेंट, इसके अलावा डॉक्टरों के पर्चे, जांच तथा जांच की रिपोर्ट, व इलाज के लिए भुगतान किए गए दवा आदि के बिल फीड रहेंगे। जिससे यह पारदर्शिता बनी रहेगी, कि आपको कौन सी दवा दी गई है। किस डॉक्टर के द्वारा दी गई है, तथा उसके लिए आपने कितना भुगतान किया है।
जब भी कोई योजना शुरू होती है। तो तमाम ठग उस योजना के नाम पर अपना व्यापार शुरू कर देते हैं। अतः आपको इस कार्य की सही पहचान होना भी बहुत जरूरी है। इसलिए हम आपको बता दें, कि यह कार्य लगभग आधार कार्ड के जैसे ही दिखेगा और इस कार्ड के माध्यम से आपको 14 अंक का एक यूनिक नंबर दिया जाएगा जो आपकी आभा आईडी होगा। अगर कोई आपको इस कार्ड के नाम पर बरगलाने का प्रयास करता है। तो आपको सावधान रहने की जरूरत होगी।
इतनी कम उम्र में दिन में पानी और शाम में सब्जी क्यूँ बेच रहा ये लड़का
खुद से बनाएं ऑनलाइन E-Stamp/Affidavit और प्रिंट करें जाने पूरा तरीका E-Stamp पेपर ऑनलाइन कैसे बनाएं
ABHA Health Card आभा कार्ड बनवाने के बाद आपको क्या-क्या फायदे होने वाले हैं। यहां हम आपको बता देते हैं, अगर आप आभा कार्ड बनवाते हैं। तो आपको अस्पताल जाने पर अपने साथ दस्तावेज नहीं ले जाने होंगे इसके अलावा इस आईडी के जरिए रोगी को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिल जाएगा। तथा वीडियो कॉलिंग के जरिए डॉक्टर से परामर्श भी लिया जा सकेगा।
इस प्रकार यह योजना आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है। अगर आपने अभी तक आभा कार्ड नहीं बनवाया है, तो आप जल्द से जल्द बनवा लें।