AAP National Party: साल 2011 के अन्ना आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी नए मुकाम हासिल करती जा रही है । दिल्ली के अलावा पंजाब में सत्ता हासिल करने वाली आप अब देश की राष्ट्रीय पार्टी बन गई है । सोमवार को चुनाव आयोग ने देश की विभिन्न पार्टियों की समीक्षा करते हुए लिस्ट जारी की जिसमें अरविंद केजरीवाल की आप को सफलता तो वहीं शरद पवार की एनसीपी और ममता बनर्जी की टीएमसी को झटका लगा है । इन दोनों पार्टियों से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीन लिया गया है । इसके अलावा चुनाव आयोग ने कई क्षेत्रीय पार्टियों से भी दर्जा छीना है ।
इस पोस्ट में
पश्चिम बंगाल में सत्ता हासिल करने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी अब राष्ट्रीय पार्टी नहीं रही । चुनाव आयोग ने पार्टी के हाल ही के प्रदर्शन के आधार पर उसका राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीन लिया है । इसके अलावा चुनाव आयोग ने शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) से भी राष्ट्रीय पार्टी का ओहदा वापस ले लिया है । बता दें कि चुनाव आयोग को टीएमसी, एनसीपी और सीपीआई के राष्ट्रीय पार्टी के रूप में समीक्षा 2019 में ही करनी थी पर आगामी चुनावों के मद्देनजर समीक्षा नहीं हो सकी थी ।
बता दें कि चुनाव चिन्ह नियम के अंतर्गत कोई भी राष्ट्रीय पार्टी यदि राष्ट्रीय दल होने का दर्जा खो देती है तो वह पूरे देश में एक ही चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ सकती है ।
दिल्ली और पंजाब में सत्ता संभाल रही अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी का हालिया चुनाओं में प्रदर्शन सराहनीय रहा है । चुनाव आयोग के अनुसार आप ने चार राज्यों– दिल्ली,गुजरात,पंजाब और गोवा में हुए चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया था जिस वजह से उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है । वहीं राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद पार्टी में उत्साह की लहर है ।
पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया । उन्होंने ट्वीट में लिखा– “आम आदमी पार्टी के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है। देश के करोड़ों लोगों की उम्मीद अब विश्वास बन चुकी है । उन्होंने आगे लिखा कि प्रभु के आशीर्वाद से हम इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभायेंगे।”
अब यूपी में नहीं पढ़ाया जाएगा मुगलों का इतिहास, योगी सरकार ने किया बदलाव, हटाए गए ये चैप्टर्स
खुद इतनी गरीब होकर ये दादी इन 3 अनाथ बच्चों गोद ले लीं, देखिए कैसे पाल रही इन बच्चों को
उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय दल के रूप में अभी तक पंजीकृत रही राष्ट्रीय लोक दल(रालोद) से चुनाव आयोग ने क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा छीन लिया है । इसके अलावा तेलंगाना में सत्ता में मौजूद के. चंद्रशेखर राव की बीआरएस से भी राज्य पार्टी का दर्जा वापस ले लिया गया है । बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री K चंद्रशेखर राव ने बीते साल ही पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) से बदलकर भारत राष्ट्र समिति(बीआरएस) किया था ।
चुनाव आयोग ने पार्टियों की समीक्षा करते हुए जहां कई दलों को झटका दिया तो वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले दलों को क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा भी दिया गया है ।
आम आदमी पार्टी के नेशनल पार्टी के रूप में नामित किए जाने के बाद अब भारत में कुल 6 राष्ट्रीय पार्टियां हैं ।
चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार कोई भी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी का ओहदा तभी प्राप्त कर सकती है जब उसके उम्मीदवार चुनावों में कम से कम 4 राज्यों में 6% से अधिक वोट हासिल करें । इतना ही नहीं राष्ट्रीय पार्टी होने के लिए किसी पार्टी के लोकसभा में कम से कम 4 सांसद भी होने जरूरी हैं । बता दें कि साल 2016 में आयोग ने नियमों में बदलाव करते हुए राष्ट्रीय पार्टी हेतु समीक्षा करने का समय 5 से बढ़ाकर 10 वर्ष कर दिया था ।