Categories: News

Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार को राष्ट्रपति ने पद्म श्री से किया सम्मानित, बायोपिक पर बन चुकी है फिल्म

Published by
Super 30

Super 30 Anand Kumar Awarded Padma Shri: बिहार के जाने माने शिक्षक और सुपर–30 के संस्थापक आनंद कुमार को देश के चौथे सबसे बड़े पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया है । बुधवार शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आनंद कुमार को पद्म श्री से सम्मानित किया । यह पुरस्कार आनंद कुमार को उनके द्वारा बीते 2 दशकों में बिहार के गरीब होनहार विद्यार्थियों को आईआईटी जैसे संस्थान के लिए तैयार करने हेतु दिया गया है। बता दें कि बिहार के रहने वाले आनंद कुमार ने सुपर–30 जैसे नवाचार की शुरुआत करके सैकड़ों गरीब विद्यार्थियों को आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों में प्रवेश दिलाया है ।

अब और जिम्मेदारी बढ़ गई है– Anand Kumar

Super 30

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा देश के चौथे सबसे बड़े पुरस्कार पद्म श्री से अलंकृत होने के बाद सुपर –30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि मैं इस सम्मान को प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि अब देश के सम्मानित पुरस्कार आम लोगों को भी मिल रहे है जो कि सराहनीय कदम है और इससे प्रतिभाएं और निखर कर सामने आएंगी । उन्होंने आगे कहा कि इससे युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और इससे ये आशा जग रही है कि हम अच्छा काम करेंगे तो हमें पुरस्कार भी मिलेंगे ।

सुपर–30 के फाउंडर आनंद कुमार ने पद्म श्री मिलने पर आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि इस पुरस्कार के मिलने के बाद देश के उन शिक्षकों को प्रोत्साहन मिलेगा जो रात दिन मेहनत करके विद्यार्थियों को तैयारी करवाते हैं । उन्होंने आगे लिखा कि इस पुरस्कार के बाद अब उन्हे और अधिक जिम्मेदारी महसूस हो रही है ।

Super 30 Anand Kumar

2002 में की थी Super 30 की स्थापना

Super 30 Anand Kumar

देश के जाने माने शिक्षाविद और सैकड़ों गरीब मेधावियों को आईआईटी जैसे संस्थानों के लिए तैयार करने वाले आनंद कुमार ने 2002 में सुपर थर्टी की स्थापना की थी । इस संस्थान के माध्यम से आनंद बिहार के ऐसे मेधावियों को उच्च संस्थानों में प्रवेश दिलाने हेतु तैयार करते थे जो कि आर्थिक कारणों से आगे नहीं बढ़ पा रहे थे । आनंद कुमार ने अब तक करीब 500 से अधिक मेधावियों को आईआईटी, एनआईटी जैसे उत्कृष्ट संस्थानों में प्रवेश दिलाया है ।

Taxi चलाने वाले का बेटा, Mukesh Kumar को IPL में 5.5 crore मिला, अब खेलेंगे टीम इंडिया के लिए

MS Dhoni अपने ही बॉलर से हुए निराश, बोले वाइड–नो बॉल मत फेंको वरना छोड़ दूंगा कप्तानी

Super 30 ऐसे करता है काम

Super 30

पटना में सुपर 30 की शुरुआत करने वाले आनंद कुमार इस संस्थान की मदद से गरीब विद्यार्थियों को मुफ्त में कोचिंग प्रदान करते हैं । वह प्रत्येक वर्ष 30 मेधावियों का चयन करते हैं उसके बाद वह उन मेधावियों को आईआईटी जैसे संस्थान की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाते हैं । यही नहीं आनंद इन छात्रों की रहने खाने से लेकर कॉपी पेन आदि का खर्च भी वहन करते हैं।

बता दें कि आनंद कुमार के इस प्रयास से अब तक तमाम विद्यार्थी आईआईटी जैसे संस्थानों में प्रवेश पा चुके हैं वहीं आनंद को देश ही नहीं बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन,जापान आदि देशों द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है । वह अक्सर देश और विदेशों के उत्कृष्ट संस्थानों में भाषण देने के लिए भी बुलाए जाते हैं ।

Anand Kumar पर बन चुकी है फिल्म

Super 30 Anand Kumar

सुपर 30 की स्थापना करने वाले आनंद कुमार की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है । यही नहीं आनंद कुमार पर उनके जीवन में किए संघर्ष और सुपर 30 जैसे संस्थान की स्थापना करने पर फिल्म भी बन चुकी है । सुपर –30 नाम से ही बनी फिल्म में आनंद कुमार का किरदार अभिनेता ऋतिक रोशन ने अदा किया है । बता दें कि आनंद कुमार को लेकर बीबीसी ने डॉक्यूमेंट्री भी बनाई है जिससे उन्हें देश के अलावा विदेशों में भी खासी लोकप्रियता प्राप्त हुई है ।

Recent Posts