Sidhu Moose Wala New Song: मोस्ट फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद 7 अप्रैल शुक्रवार को उनका नया गाना रिलीज किया गया है। गाने को सुनते ही उनके फैंस की आंखें नम हो चुकी है।
इस पोस्ट में
दिवंगत पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala New Song) के गानों के उनके फैंस दीवाने थे। सिंगर का हर सॉन्ग रिलीज होते ही ताबड़तोड़ लोगों की जुबान पर चढ़ जाता था। भले ही सिद्धू मूसेवाला आज हमारे बीच मौजूद नहीं है लेकिन उनके गाए हुए सॉन्ग हमें हर वक्त उनकी मौजूदगी का अहसास कराते हैं। इन सभी के बीच दिवंगत सिंगर का एक और नया गाना ‘मेरा नाम’ (SidhuMoosewala’s new song ‘Mera Naam’ released on YouTube) 7 अप्रैल को रिलीज किया गया है। सबसे खास बात यह है कि मुझे वाला के इस आखिरी गाने में ग्रैमी अवॉर्ड विनर नाइजीरियन रैपर बरना बॉय ने भी अपनी आवाज दी है।
मूसेवाला के नया सॉन्ग ‘मेरा नाम’ (Sidhu Moose Wala New Song Mera Naa Video) रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। फैंस आसमान में सिद्धू मुझसे वाला को और उनके ट्रैक्टर को देखकर अपनी नम आंखों से इस सॉन्ग को सुन रहे हैं। सिद्दू मूसे वाला (sidhu moose wala) की मौत के बाद यह तीसरा गाना रिलीज हुआ है। इससे पहले ‘ एस वाई एल’ और ‘वार’ दो और गाने रिलीज हुए थे। इन दोनों गानों (Sidhu Moose Wala New Song) को भी फैंस ने बहुत ही किया था। हालांकि मूसे वाला के सॉन्ग ‘एस वाई एल’ भारत सरकार द्वारा यूट्यूब पर बैन भी किया गया था।
एक ऐसा जादूगर जिसने जादू करके DM साहेब की प्रॉपर्टी लिखवा लिया- इनका दावा
दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala New Song) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और हमेशा से ही उनके तमाम गाने हिट रहे हैं। वहीं उनके नये गाने ‘मेरा नाम’ को भी रिलीज होने के बाद से ही अब तक भी बड़ा ही शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यूट्यूब पर रिलीज होते ही इस गाने (Sidhu Moose Wala New Song out Mera Na) को रिकॉर्ड तोड़ व्यूज मिले थे। रिलीज होने के सिर्फ 25 मिनट में ही इसे 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके थे और यह सिलसिला अब भी बरकरार है।
पिछले साल ही दिवंगत सिंगर मूसे वाला की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या की गई थी।। 28 साल की सिंगर की दिनदहाड़े हत्या से पूरा देश सन्न रह गया था। बेटे के इस तरह से चले जाने के गम में टूट चुके मूसेवाला के पिता ने आने वाले कई सालों तक उनके गाने को लगातार रिलीज करने का ऐलान भी किया है।