Categories: सेहत

बेर के पत्तों में छिपा है सेहत का राज

Published by

आपको मालूम है कि बेर का फल औषधि उपयोग में लाया जाता है और बेर के पत्तों का उपयोग कई तरह के आयुर्वेदिक इलाज में भी किया जाता है बता दें बेल की पत्तियां गले की खराश को दूर करने से लेकर यूरिन इन्फेक्शन जैसी समस्या से निजात दिलाने में बरसों से घरेलू नुस्खों के रूप में उपयोग की जा रही हैं आप बेर के पत्ते का प्रयोग करें या लेप के के रूप में कर सकते हैं..

बसंत का मौसम आते ही लोग ताजी बेर खाना काफी पसंद करते हैं शायद ही आपको मालूम होगा कि पेट में भरपूर मात्रा में पोटैशियम फास्फोरस आयरन जिंक मैगनीज विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है जो शरीर की आवश्यकता होती है कई गुणों से भरपूर पेड़ के फल को तो औषधीय उपयोग में लाया जाता है तथा साथ ही साथ आयुर्वेदिक इलाज में इसका उपयोग होता है बता दे बेर एजिंग के असर को कम करता है चलिए अब आपको बताते हैं कि बेल के पत्ते के क्या क्या फायदे होते हैं

वजन को नियंत्रित करने में करता है मदद

आपको बता दें कि बेर के पत्ते वजन को कंट्रोल रखने में बहुत कारगर होते हैं यदि आपका वजन बढ़ रहा है तो आप बेर के पत्ते का सेवन जरूर करें इसके लिए आप पत्तों को कूटकर एक कटोरी पानी में डालकर रख दें फिर इस पानी को सुबह खाली पेट छानकर पी लें इस पानी को नियमित रूप से कुछ दिनों तक पीने से वजन नियंत्रित रहता है और आप इसका फायदा जरूर देख पाएंगे।

फुंसी में है फायदेमंद

आपको बता दें कि यदि आप आंखों की फुंसी या गुहेरी हो गई है तो आप बेर के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं इस समस्या को दूर करने के लिए आप बेर के पत्ते का रस आंख के बाहरी हिस्से में लगाएं ऐसा करते समय ध्यान रहे कि पत्ते का रस आंखों के अंदर ना जाने पाए।

चोट में भी है फायदेमंद

आपको जानकर हैरानी होगी कि यदि आपको चोट लग गई हो या गांव हो गया हो तो आप बेर के पत्तों को पीसकर उसका लेप उस जगह लगाएं जहां आपको तकलीफ होगी ऐसा करने से आपको त्वरित आराम मिलेगा वह गांव तथा चोट जैसी समस्या से निजात मिलेगी सूजन की समस्या को ठीक करने में बेर के पत्तों का एक अलग ही स्थान है।

यूरिन की समस्या का है इलाज

अगर आपको मूत्र से संबंधित कोई समस्या जैसे यूरिन इंफेक्शन पेशाब में जलन महसूस होती है तो आप बेर के पत्तों का रस गुनगुने पानी में मिलाकर पी सकते हैं इससे आपको डेफिनेटली फायदा मिलेगा ध्यान रहे पत्तों के रस का सेवन नियमित रूप से करें।

गले की खराश में है फायदेमंद

आपको बता दें कि यदि गले में खराश की समस्या रहती है तो बेर के पत्ते फायदेमंद हो सकते हैं आप इसका काढ़ा बनाकर पीने से पीने के लिए आप इसको मिक्सी में बैठकर छलनी से छान लें अब इसे उबले पानी में मिलाएं इसमें चुटकी भर नमक काली मिर्च पाउडर मिलाएं तथा इसका सेवन करें बता दे इसके सेवन से गले की खराश की समस्या दूर हो सकती है आप उपर्युक्त नुस्खों को अपनाकर विभिन्न रोगों से छुटकारा पा सकते हैं ध्यान रहे आप इन सब का उपयोग करने से पहले संबंधित चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।

Share
Published by

Recent Posts