( अस्पताल में बर्बाद हुई करोड़ों की दवाइयां ) झारखंड के एक अस्पताल में बर्बाद हुई करोड़ों की दवाइयां ? कहीं दवाओं की किल्लत तो कहीं इतनी दवाइयां कि गोदामों में सड़ रही हैं ?
इस पोस्ट में
( अस्पताल में बर्बाद हुई करोड़ों की दवाइयां ) झारखंड की राजधानी रांची के इटकी ब्लॉक के एक अस्पताल का बड़ा ही चिंतनीय मामला सामने आया है। इटकी ब्लॉक के एक सरकारी अस्पताल के भंडार गृह में करोड़ों रुपए की दवाइयों का भंडार रखा जो एक्सपायर हो चुकी हैं और किसी काम की नहीं है। यह देश का, हमारा और सबका नुकसान है । यदि यही दवा यहां स्टोर करके नहीं रखी जाती उन गांव में भी पहुंचा दी जाती जहां अस्पताल में दवाइयों की किल्लत है तो कोई इन दवाओं से अपना पूरा जीवन जी पाता और देश का नुकसान भी ना होता।
क्लिक करे :— कविता लिखी थी गर्लफ्रेंड के लिए सुननी पद गई उसके पति को Bharat Ek Nayi Soch
( अस्पताल में बर्बाद हुई करोड़ों की दवाइयां ) इस मामले का खुलासा मांडर विधायक बंधु टिर्की ने किया। बंधु टिर्की जब दौरे पर थे तो उन्होंने इटकी ब्लॉक के भंडार ग्रह का हाल देखा और उस पर सवाल उठाए। बंधु टिर्की ने कहा कि ‘ जब दवा मंगाई है तो मरीजों को दी क्यों नहीं गई और जब इतनी दवाओं की आवश्यकता नहीं थी तो मंगाने का क्या मतलब है
मांडर विधायक बंधु टिर्की ने कहा कि ए करोड़ों की दवाइयां है जो बर्बाद हो चुकी हैं इनमें मलेरिया और टीबी जैसे रोगों की भी दवाइयां है हालांकि इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि दवाइयां किस किस रोग की भंडार ग्रह में खराब हो चुकी हैं।
( अस्पताल में बर्बाद हुई करोड़ों की दवाइयां ) कहीं दवाओं का भंडार इतना है कि उपयोग करने वाला कोई नहीं और दवाएं एक्सपायर हो कर खराब हो जा रही हैं। अभी हाल ही में राजस्थान के अस्पताल में डस्टबिन में पड़ी कोरोना वैक्सीन की चर्चा थमी भी नहीं है और अभी एक्सपायर दवाइयों का मामला परेशान करता है कि देश का कितना नुकसान हो रहा है।