Yoga day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आज आठवां संस्करण है । इस मौके पर देश के हर हिस्से में योग दिवस बड़े ही जोर शोर से मनाया जा रहा है । सरकारी कार्यालयों से लेकर प्राइवेट कम्पनियों के ऑफिस में भी लोग योग करते नजर आ रहे हैं । वहीं घरों मे मौजूद लोग भी इस योग दिवस के मौके पर मन और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग की विभिन्न मुद्राओं में अभ्यास करके फोटोज शेयर कर रहे हैं ।
भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है । इस मौके पर जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मैसूर पैलेस में योग किया वहीं तमाम हस्तियों के अलावा ITBP( इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस) के हिमवीर जवानों ने 17 हजार फीट की ऊंचाई पर योग करने का रिकॉर्ड बनाया है ।
इस पोस्ट में
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कर्नाटक के मैसूर पैलेस में योग करने पहुंचे । जैसा कि सबको पता ही होगा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर ही इस दिन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Yoga day के रूप में मनाया जाता है । इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग को अक्सर ही खूब प्रचारित प्रसारित करते दिखते हैं ।
मंगलवार को सुबह प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और अन्य गणमान्यों के साथ मैसूर पैलेस में योग किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ करीब 15 हजार लोगों ने Yoga day को सेलिब्रेट करते हुए योगा किया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामूहिक रूप से मैसूर पैलेस में किये गए योग का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है ।
कर्नाटक के मैसूर पैलेस में योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज दुनियाभर में योगा की स्वीकार्यता बढ़ रही है । प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हर किसी को योग से फायदा मिल रहा है । इसका महत्व सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के देशों में भी धीरे धीरे बढ़ रहा है । आज योग लोगों के लिए पार्ट ऑफ लाइफ नहीं बल्कि वे ऑफ लाइफ बन रहा है । प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सुबह योगा से दिन की शुरुआत करने से बेहतर दूसरी चीज नहीं हो सकती है ।
योगा तन और मन को स्वस्थ रखता है ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को इससे जुड़ना चाहिए । प्रधानमंत्री ने इस मौके पर भारत की योगमय सांस्कृतिक विरासत का भी उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि भारत सदियों से योग की विरासत रहा है । ऋषि मुनियों से लेकर भारत के आध्यात्मिक केंद्रों तक मे योग को विशिष्ट स्थान हासिल है और यह लोगों को सदियों से स्वास्थ्य और ऊर्जा प्रदान कर रहा है । इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई , केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रधानमंत्री सँग योगाभ्यास में हिस्सा लिया।
ये कोई फिल्म का सीन नही हकीकत है, जब दो छोटे बच्चे बच्चे चंदा मांग के भाई की चिता जलाते हैं
1 रुपए में 25 किलोमीटर का सफर तय करेगी ये E-Cycle, जानिए इसके बारे में
वहीं अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने भी योगाभ्यास किया । ITBP के हिमवीर जवानों ने बर्फ से आच्छादित 17000 फ़ीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आठवें योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास किया। मुख्यमंत्री योगी ने राजधानी लखनऊ में एक सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के साथ इस योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास किया ।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत की ऋषि परम्परा को जीवित रखने के लिए योग का महत्व दुनिया भर में प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है । मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया कि आज प्रदेश के 75 हजार जगहों पर योग दिवस मनाया जा रहा है जबकि करीब 5 करोड़ लोगों ने इस योग दिवस पर योगाभ्यास किया है । बता दें कि इस वर्ष योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग है ।