( what is heat dome ) हीट डोम : जीवधारियों के लिए एक बड़ी चुनौती है ।

Published by
हीट डोम से प्रभावित बच्चे खुद को ठंडक पहुंचाते हुए

what is heat dome :-

उत्तर-पश्चिमी कनाडा और अमेरिका के क्षेत्रों में कई ऐसे राज्य हैं जहां पर गर्मी अचानक बहुत ज्यादा बढ़ गई है इसका कारण हीट डोम को बताया है। हीट डोम उच्च दबाव का एक ऐसा क्षेत्र होता है जो उस बर्तन की तरह होता है जिस पर जेट स्ट्रीम नाम का ढक्कन लगा होता है जो गर्मी को रोक कर रखता है और एक कबर की भांति काम करता है जिससे उस क्षेत्र में इतना तापमान बढ़ जाता है कि जो मनुष्य की सहनशक्ति से बाहर होता है और इससे कई नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।

चर्चा में क्यों है हीट डोम(heat dome) :-

क्लिक करे :- हे भगवान! इतना क्यों भरा बैठा है ये आदमी Bharat Ek Nayi Soch

( what is heat dome ) उत्तरी अमेरिका और कनाडा के कुछ हिस्सों में तापमान बहुत ज्यादा बढ़ गया है  कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में तो अब तक का सबसे ज्यादा तापमान लगभग 49 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा  तापमान दर्ज किया गया है । ( what is heat dome ) वहां के लिए वैज्ञानिकों के लिए भी उस क्षेत्र के लोगों के लिए भी बहुत ज्यादा चौंकाने वाली घटना है हालांकि अमेरिकी क्षेत्रों में पिछले समय से आते प्रभाव लगातार बढ़ते हुए दिख ही रहे थे।  वॉशिंगटन शहर में कैलिफोर्निया शहर में गर्मी या फिर तापमान एक अलग से स्तर पर बढ़ रहा है कि गर्मी के समय में भी एक ऐसी दशा जब तापमान इतनी तेजी से बढ़ रहा है लेकिन सभी लोगों के लिए चिंता का विषय है। कनाडा में इससे सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। ( what is heat dome )  लगभग 200 से 250 मौतें समाचार पत्रों में छापी गई है। कई में यह भी कहा गया है कि 485 के लगभग मौतें हुई हैं। लेकिन इन सभी मौतों का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है तो यह एक बहुत बड़ा सवाल है।  भारत के कई क्षेत्रों में गर्मी का तापमान बहुत तेज होता है लेकिन उन क्षेत्रों के लिए खासकर कैनडा  के लिए तापमान का बढ़ना एक बड़ी चुनौती है। लोगों के लिए इतनी गर्मी सह पाना बड़ी चुनौती वाली बात है।

कनाडा और अमेरिका के कुछ क्षेत्रों में हीट डोम से कई लोगों की मौत

हीट डोम (heat dome ) कैसे बनता है :-

  समुद्र के तापमान में एक बड़ा परिवर्तन होने से हीट डोम की शुरुआत होती है। एकाएक समुद्र के तापमान में जब कई स्थितियों में परिवर्तन आता है। ठंडे से गर्म की ओर या गर्म से ठंडे की ओर उसके बाद ऐसी स्थितियां बनती हैं। संवहन की प्रक्रिया से समुद्र की सतह गर्म होने लगती है और हवा भी गर्म होकर समुद्री सतह से ऊपर उठती है। ( what is heat dome ) जब हवा गर्म होकर समुद्री सतह से ऊपर उठती है तो उसके बाद जेट स्ट्रीम इन गर्म हवाओं को ऊपर उठने से रोकती हैं और एक हीट डॉम की स्थिति बनाती हैं ।

हीट डोम (heat dome) में जेट स्ट्रीम की भूमिका :-

क्लिक करे :- ( रोचक खबरे हिन्दी ) मेडागास्कर में भुखमरी के शिकार लोगों को भूख मिटाने के लिए खानी पड़ रही है मिट्टी

( what is heat dome ) उत्तरी अमेरिकी क्षेत्र की जब गर्म हवाएं जो समुद्री सतह से उठने वाली है, ऊपर की ओर उठती है तो यह ध्रुवी जेटस्ट्रीम एक तरीके से गर्म हवाओं को कवर कर लेती है। इस तरह उठने वाली गर्म हवाओं को जब भी जेट स्ट्रीम ऊपर उसने से रोकती है तो जाहिर सी बात है कि रूम जैसी स्थिति बनती है जिसे हम उत्तरी अमेरिका और कनाडा में देखते हैं । ( what is heat dome ) गर्म हवाएं ऊपर उठेगी और ऊपर उठने से उन्हें रोका जाएगा। ( what is heat dome ) इस तरीके से हाई प्रेशर की वजह से ऊपर से जब जेट स्ट्रीम दबाव डालेगी तो यह हवाएं ऊपर ना जा कर के वापस उसी क्षेत्र की ओर आती रहेंगी सरकुलेशन बन जाएगा इसी पूरे सरकुलेशन में जो गर्मी की मात्रा होगी स्थानों से बहुत ज्यादा होगी। ( what is heat dome ) इस तरह अधिक तापमान का चेंबर बन गया जो अंदर से बहुत गर्म है। जो इस क्षेत्र में रहने वाले लोग हैं उनके लिए यह स्थिति बहुत ही ज्यादा गरम हो जाएगी और उनके सहन शक्ति से बाहर हो जाएगी । जब यह स्थितियां इस तरीके से खराब होंगी तो लोगों की स्थिति भी खराब हो जाएंगी जैसा हमने कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के क्षेत्रों में देखा ।

हीट डोम पर जेट स्ट्रीम का दबाव जिससे गर्म या उच्च तापमान वाली हवा का जेट स्ट्रीम के नीचे ही नीचे सरकुलेशन

हीट डोम (heat dome ) की समय सीमा :-

( what is heat dome ) संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में स्थितियां बहुत खराब हो रही है और ऐसे में संगठनों ने अध्ययन किया और बताया है कि इस स्थिति का प्रभाव लगभग 1 सप्ताह तक बना रहता है आमतौर पर एक सामान्य स्थिति में इंफॉर्मेशन एक समय के बाद हो जाता हो जाता है । ( what is heat dome ) गर्म हवाओं के एक ही जगह पर एकत्रित होते होते एक लंबे समय तक नहीं रह पाता और कुछ दिन बाद 1 सप्ताह के बाद अपने आप होने लगता है। और जो भी गर्म होती हवा में रिलीज हो जाती हैं।

हीट डोम से पड़ने वाले प्रभाव :-

* हीट डॉम का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और प्रभावित स्थानों का तापमान बढ़ जाएगा तो एनर्जी की मांग भी बढ़ जाएगी। एनर्जी की डिमांड कैसे बढ़ेगी जाहिर सी बात है जब तापमान बढ़ता है या गर्मियों का सीजन आता है तो हम अपने घरों में कूलर और AC जैसी सुविधाओं को बढ़ा देते हैं। ये सभी उपकरण बिजली से चलते हैं ऊर्जा की मांग में वृद्धि होगी। ( what is heat dome ) बिजली की खपत में वृद्धि होगी।

* इस स्थिति में आर्थिक प्रभाव हमें देखने को मिलता है ऊर्जा की मांग में वृद्धि होगी तो उसके मूल्य में भी वृद्धि देखी जाएगी और जो परिशीतलन की मशीन है उनके रेट भी बढ़ा दिए जाएंगे इसके अलावा अगर हम फसलों की बात करें तो फसलों को भी नुकसान इससे हो सकता है ।

हीट डोम की गर्मी से बचने के लिए प्रयत्न करते हुए अमेरिकी

* अचानक से इतनी गर्मी बढ़ जाने पर जो वनस्पतियां हैं वे सूख सकती हैं । सूखे की स्थिति बन सकती है।

* हीट डोम के प्रभाव से जंगलों में भी आग की घटनाओं में वृद्धि हो सकती है क्योंकि आज तापमान कितना गर्म है छोटी सी चिंगारी भटकती है तो वह एक भयानक रूप ले सकती है। संयुक्त राज्य अमेरिका के कई क्षेत्रों में ऐसी खबरें अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं।

Recent Posts