Categories: News

Germany से आई बहू करने लगी प्याज की खेती, Viral Video में देखें क्यूट रिएक्शन

Published by

Viral Video: भारत में कई बार ऐसे भी मामले सामने आए हैं। जब यहाँ के लड़के अपने लिए एक फिरंगी बहू लेकर आते हैं। दरअसल आज के वक्त में प्यार का दायरा काफी ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में लोग ऑनलाइन डेटिंग (online dating) की ओर भी अपना रुख करने लगे हैं।

Viral Video

फिरंगी बहू खेत में नजर आई

लोगों को यह प्यार ऑनलाइन social media के जरिए या विदेश में पढ़ने जाने के बाद से हो जाता है। अभी हाल ही में एक वीडियो social media पर वायरल हो रहा है। Viral video में एक फिरंगी बहू खेती करते नजर आ रही है। यह बहू जर्मनी (Germany) से आई है तथा किसी गांव में प्याज बो रही है।

देसी अंदाज में प्याज लगा रही

Viral Video

Viral video में ये विदेशी बहू देसी अंदाज में खेती करते हुए नजर आ रही है। यह फिरंगी बहू बहुत ही गोरी है। video में इसने गुलाबी रंग की कुर्ती पहनी हुई है तथा इसी अंदाज में वो मिट्टी में बैठकर कर प्याज बोते नजर आ रही है। इस विदेशी ने मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ है। इस विदेशी बहू को यूँ मिट्टी में गंदा होकर काम करते देख एक शख्स video रिकॉर्ड करने लगता है।

लोग पसंद कर रहे हैं Reaction

बता दें कि इस गोरी बहू का video रिकॉर्ड करने वाला शख्स उसके ही सुसराल का है। video में गोरी महिला हिंदी में बात करते हुए नजर आ रही है। गोरी बहू का चेहरा एवं पोज देखकर लाखों लोग इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। इस video के कमेंट में लोग गुलाबी दिल, फायर और लिप्स इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।

गोरी बहू लग रही है Cute

विदेशी बहू कह रही है कि उसे बहुत मजा आ रहा है व बहुत अच्छा लग रहा है। इस दरमियान विदेशी बहू की सास भी वही पर आ जाती है। लोग विदेशी बहू की सास को भी पसंद कर रहे हैं एवं अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Viral Video

सरकारी स्कूल की हालत देखिए बच्चों को यह भी नहीं पता कि क्या क्या सब्जेक्ट पढ़ रहे है

ट्विटर की शिकायतें करने पर बोले Elon Musk- ‘मुझे अच्छा लगता है जब लोग ट्विटर पर ट्विटर की शिकायत करते हैं…’

रोपाई कैसे करें?

आपको बता दें कि प्याज की रोपाई पौधों के माध्यम से ही की जाती है। इसके कंदों (tubers) को खेत में लगाने से पहले इसके पौधों को एक से दो महीने पहले नर्सरी में तैयार कर लिया जाता है। अगर आप इस प्रकिया को फॉलो नहीं करना चाहते हैं। तो किसी रजिस्टर्ड नर्सरी (Registered nursery) से आप प्याज के पौधे खरीद कर खेतों में लगा सकते हैं।

पैदावार कितनी होती हैं

दरअसल एक हेक्टेयर के खेत से प्याज की तक़रीबन 250 से 400 क्विंटल की पैदावार प्राप्त हो जाती है। अगर किसान भाई चाहे तो इसकी दोनों पैदावार से 800 क्विंटल तक की पैदावार को प्राप्त कर सकते हैं। इस हिसाब से किसान भाई एक साल में 3 से 4 लाख तक की अच्छी कमाई भी कर सकते है।

Recent Posts