Categories: News

ट्विटर की शिकायतें करने पर बोले Elon Musk- ‘मुझे अच्छा लगता है जब लोग ट्विटर पर ट्विटर की शिकायत करते हैं…’

Published by

Elon Musk: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जब से एलन मस्क का एकाधिकार हुआ है तभी से वह कुछ न कुछ बदलाव करते जा रहे हैं । दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क द्वारा ट्विटर पर किये जा रहे बदलाव में से बहुत से ऐसे फैसले हैं जो लोगों को रास नहीं आ रहे हैं । हालांकि टेस्ला सीईओ मस्क ने साफ कर दिया है कि वह कम्पनी में लगातार बदलाव करते रहेंगे । वहीं लोगों के शिकायतें करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लगता है जब लोग इसी कम्पनी की शिकायत इसी प्लेटफार्म पर कर रहे हैं ।

Elon Musk ने ट्वीट कर ली चुटकी

Elon Musk

टेस्ला सीईओ और अब ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्वीट किया है । उन्होंने ट्वीट करते हुए उन यूज़र्स की चुटकी ली है जो लगातार ट्विटर की शिकायतें कर रहे हैं । ट्विटर सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लगता है जब लोग ट्विटर पर ट्विटर की शिकायत करते हैं । इसके बाद मस्क ने हंसते हुए 2 इमोजी भी लगाई हैं । बता दें कि मस्क का ये ट्वीट उन लोगों पर कटाक्ष है जो लगातार ट्विटर पर हो रहे बदलावों की शिकायतें ट्विटर पर ही कर रहे हैं ।

Elon Musk

जारी रहेंगे बदलाव- Elon Musk

Elon Musk

इस बीच टेस्ला सीईओ ने ये भी साफ कर दिया है कि वो ट्विटर को अपने हिसाब से ही चलायेगे और कम्पनी के हित मे जो भी फैसले लेने होंगे वह विरोध के बाद भी लागू करेंगे । बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर खरीदते ही कम्पनी लगातार बदलाव कर रही है । ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन से लेकर कर्मचारियों की छंटनी तक कई ऐसे फैसले हैं जिसे कम्पनी ने लागू किया है भले ही वह लोगों को रास न आ रहे हों ।

एलन मस्क ने यह बात ट्वीट करके भी जाहिर कर दी है । उन्होंने 9 नवम्बर को ट्वीट करते हुए लिखा कि कृपया ध्यान दें कि ट्विटर आगे आने वाले महीनों में लगातार मूर्खतापूर्ण बदलाव करेगा। हम इन बदलावों में से जो भी कम्पनी के हित में काम करेगा उसे बनाये रखेंगे जबकि जो बदलाव काम नहीं करेगा उसे बदल देंगे ।

ऐसा स्कूल जहां टीचर बच्चों को बाल्टी में डीजल लाने को भेजते हैं

“मास्साब ऐसो है कि दो दिन से चढयो है बुखार….”, छात्र ने लिखा ऐसा एप्लिकेशन कि लोग पढ़कर हो गए लोटपोट

Elon Musk

Elon Musk के इन फैसलों की हो रही आलोचना

Elon Musk

बीते दिनों काफी जद्दोजहद के बाद ट्विटर डील पूरी होने के बाद से ही एलन मस्क लगातार ट्विटर में बदलाव किए जा रहे हैं । बता दें कि 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने के तुरंत बाद एलन मस्क ने कम्पनी के पुराने सीईओ पराग अग्रवाल सहित तमाम स्टाफ को चलता कर दिया था । इसके अलावा उनके ट्विटर ब्लू टिक रखने वाले लोगों से पैसे वसूलने का फैसला भी काफी विवादित रहा और अब तक इस फैसले से दुनियाभर के लाखों लोगों ने नाराजगी जताई है जबकि एलन मस्क इस फैसले से पीछे हटते नहीं दिख रहे हैं ।

बता दें एलन मस्क ने ऐलान किया था कि ट्विटर ब्लू टिक के लिए यूज़र्स से 7.99 डॉलर यानी करीब 700 रुपये प्रति महीने वसूल किये जायेंगे । मस्क ने इसी के साथ घोषणा की थी कि यूज़र्स को यह सब्सक्रिप्शन लेने पर ट्वीट एडिट्स सहित कई तरह की प्रीमियम सुविधाएं भी दी जाएंगी। इसके अलावा मस्क के एक अन्य बड़े फैसले के तहत कम्पनी में काम कर रहे ज्यादातर पुराने कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गयी थी जिसकी कड़ी आलोचना की गई थी ।

टेस्ला और स्पेस एक्स चलाने वाले एलन मस्क ने अपने इस फैसले के बचाव में कहा था कि छंटनी करना उनकी मजबूरी थी क्योंकि कम्पनी को हर दिन 4 मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा था । बता दें कि एलन मस्क ने संकेत दिया है कि कम्पनी में सुधार जारी रहेंगे ।

Recent Posts