Categories: News

नारियल के छिलकों को फेंकने के बजाय Skin Care से लेकर बागवानी में कर सकते हैं Use

Published by

Skin Care: नारियल का सेवन सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। नारियल के तेल से लेकर इसका दूध भी कई प्रकार से फायदेमंद माना जाता है। आमतौर पर हम नारियल का उपयोग करने के बाद से इसके छिलके को बेकार समझकर फेंक ही देते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि नारियल के छिलकों का भी आप कई प्रकार से उपयोग कर सकते हैं।

Skin Care

नारियल के सेवन करने के बाद छिलकों को कूड़ेदान में फेंक देते हैं

बता दें कि नारियल का सेवन करने वाले अधिकतर लोग नारियल का उपयोग करने के बाद से उसके छिलकों को कूड़ेदान में फेंक देते हैं। मगर आपको यह जानकर हैरानी ही होगी कि नारियल का छिलका रोजमर्रा की कई चीजों में भी काफी ज्यादा मददगार हो सकता है। जी हां, नारियल के छिलकों का उपयोग कर आप न सिर्फ घर के कई कामों को आसान बना सकते हैं। बल्कि नारियल के छिलकों से पैसा भी वसूल कर सकते हैं। तो आइए यह जानते हैं नारियल के छिलकों के उपयोग के बारे में।

Skin Care

सफाई करें घर की

घर की सफाई में नारियल के छिलकों का उपयोग काफी कारगर भी साबित हो सकता है। आप अगर चाहें, तो घर के हार्ड सरफेस को भी साफ करने के साथ ही साथ किचन की स्लैब चमकाने को में नारियल के छिलकों को स्क्रबर की तरह उपयोग कर सकते हैं।

फायदेमंद है पौधों के लिए

नारियल के छिलकों का उपयोग पौधों को हेल्दी रखने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आप नारियल के छिलके को ग्राइंड करके पौधों में भी छिड़क सकते हैं। आपको बता दें कि नारियल के छिलके गमलों की मिट्टी में नमी बरकरार रखने का भी काम करते हैं। जिससे कि न सिर्फ पौधों में नारियल के कई पोषक तत्व घुल जाते हैं। बल्कि प्लांट्स की ग्रोथ भी काफी तेजी से होने लगती है।

Skin Care Skin Care

यह कौन सी बीमारी है अब सब फसल बर्बाद क्या खाएं क्या बोए मेरा गांव Ep-14

Ravindra Jadeja की पत्नी को भाजपा ने उतारा चुनावी मैदान में, जामनगर से लड़ेंगी चुनाव, देखिए बीजेपी की पूरी लिस्ट

मददगार है घर के डेकोरेशन में

नारियल के छिलकों से आप घर को भी डेकोरेट कर सकते हैं। अपनी क्रिएटिविटी की मदद से आप नारियल के छिलकों से चिड़िया का घोंसला, वॉल पेंटिंग एवं होम डेकोरेशन की कई चीजें बनाकर घर की सुंदरता में चार चांद भी लगा सकते हैं।

बेस्ट बॉडी स्क्रबर (Best Body Scrub)

Skin Care नारियल के छिलकों को भी आप स्किन केयर रूटीन में बॉडी स्क्रबर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए नारियल के छिलकों को सुखाकर ग्राइंड कर लें एवं नहाते वक्त नारियल के छिलकों से बॉडी को स्क्रब करें। इससे त्वचा के डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे एवं आपकी बॉडी नेचुरली ग्लो करने लगेगी। चूंकि बॉडी पर इसके साइड इफेक्ट (side effect) से बचने के लिए पैच टेस्ट जरूर कर लें।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारियां एवं सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर ही आधारित हैं। ‘भारत एक नई सोच’ इनकी पुष्टि नहीं करता है। आप इन पर अमल करने से पहले ही संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।

Recent Posts