Handicapped Person
Handicapped Person: जिंदगी जिंदादिली का नाम है । अक्सर ऐसा कहा जाता है कि मन मे विश्वास हो और कुछ करने का ठान लिया जाए तो जिंदगी में ऐसा कोई काम नहीं जो किया न जा सके फिर काम चाहे कितना ही मुश्किल हो । सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दिव्यांग व्यक्ति को सीमेंट की बोरियां ढोते हुए देखा जा सकता है । वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं । बता दें कि वीडियो में दिख रहे शख्स एक पैर से दिव्यांग हैं और लकड़ी की वैशाखी के सहारे बोरियां उतार रहे हैं ।
इस पोस्ट में
एक पैर से चलकर, वैशाखियों के सहारे सीमेंट की बोरियां ढोते शख्स को देखकर हर कोई मोटिवेट हो रहा है । दृढ़ इच्छाशक्ति और मन मे विश्वास हो तो अंधेरों में भी उजाला हो ही जाता है । वायरल वीडियो में जहां शख्स को जीवन के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है वहीं इससे बहुत से लोगों को मोटिवेशन भी मिल रहा है । जहां पेट पालने के लिए हर किसी को कुछ न कुछ करना पड़ता है वहीं इस शख्स के संघर्ष को देखकर लोग इमोशनल भी हो रहे हैं ।
इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर डाला गया है । वीडियो ओडिशा का बताया जा रहा है । वीडियो में दिख रहा है कि सीमेंट की बोरियों से लदी एक गाड़ी खड़ी है । ऊपर चढ़ा एक शख्स नीचे मजदूरों के सिर पर बोरियां रख रहा है । अन्य मजदूरों की तरह वहीं पर एक दिव्यांग मजदूर भी बोरियां उतार रहा है । अपनी बारी आने पर वह ट्राली के पास वैशाखी रखकर खड़ा होता है । ट्राली के ऊपर चढ़े शख्स दिव्यांग मजदूर के सर और कंधे के बीच सीमेंट की बोरी रख देता है ।
दाएं पैर से दिव्यांग शख्स बोरी को किसी तरह से संभालता है और संतुलन बनाता है । जब वह ऐसा करने में कामयाब हो जाता है तो चलने के लिए बगल में रखी वैशाखी को उठाता है और सिर पर बोरी लादे वैशाखियों के सहारे बोरी उतारने जाने लगता है । वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग इमोशनल हो गए ।
बिहार में हेलीकॉप्टर तो बना नही लेकिन यूपी के इस भाई ने मिसाईल और हेलीकॉप्टर बना दिया
ट्रेन में महिला यात्रियों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम, अब मिलेगी कंफर्म सीट
बता दें कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 14 सेकेंड के डाले गए वीडियो में अब तक करीब 30 हजार लाइक्स आ चुके हैं जबकि 6 लाख से भी अधिक लोगों ने वीडियो देखा है । वायरल हुई इस वीडियो पर लोग कमेंट्स भी खूब कर रहे हैं और दिव्यांग व्यक्ति के हौसले को सलाम कर रहे हैं । एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘कोशिश करने वालों की हार नहीं होती…‘ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘पापी पेट क्या नहीं करवाता है...
‘एक अन्य यूजर ने दिव्यांग व्यक्ति की मेहनत और हौसले को सलाम करते हुए उसे ‘योद्धा‘ कहा है । बता दें कि दिव्यांग व्यक्ति की मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं ।
जहां आजकल दुनिया मे चोरी, मक्कारी, भ्रष्टाचार और चापलूसी चरम पर है और बहुत से लोग इसी के सहारे कम से कम समय मे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा लेना चाहते हैं वहीं इस दिव्यांग के मेहनत के बूते पैसा कमाने की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं । बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के प्रेरणादाई कार्य और जज्बे से न सिर्फ लोग मोटिवेट हो रहे हैं बल्कि उन लोगों को भी राह दिखा रहे हैं जो शार्ट कट के सहारे बिना मेहनत किये बस पैसा कमाना चाहते हैं । शख्स के इस वीडियो को खूब पसन्द किया जा रहा है ।