vacancy open: अगर आप बैंकिंग की पढ़ाई की हुई है और बैंकिंग के क्षेत्र में ही अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो बड़ौदा यूपी बैंक आपके लिए एक बेहतर मौका लेकर आया हुआ है, क्योंकि बड़ौदा यूपी बैंक ने 1 वैकेंसी की घोषणा की है और उसके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसमें आवेदन करके आप अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं इस वैकेंसी के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।
इस पोस्ट में
सबसे पहले आपको यह बता दें कि बड़ौदा यूपी बैंक ने उत्तर प्रदेश में अभ्यर्थियों के लिए अपरेंटिस के पदों पर मौका देने हेतु आवेदन आमंत्रित किया है और यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे कुल 250 पद हैं जिन पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है अतः जो भी अभ्यर्थी इस क्षेत्र में पर्याप्त योग्यता रखते हैं वह अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा जारी भर्ती में किस उम्र के लोग आवेदन कर सकेंगे विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष में अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। यह भी बताया गया है कि आयु की गणना 1 मार्च 2022 के अनुसार की जाएगी मोटे मोटे तौर पर यह कह सकते हैं कि अगर आपकी आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच में है तो आप आवेदन करने योग्य हो सकते हैं अगर आप आवश्यक शैक्षणिक पात्रता ए भी रखते हैं।
आयु सीमा संबंधी नियम के बाद महत्वपूर्ण विषय शैक्षणिक योग्यता है,इस संदर्भ में कहा गया है कि योग्य उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी की ट्रेनिंग 12 माह की होगी यह भी स्पष्ट किया गया है और साथ में यह भी कहा गया है कि शैक्षणिक योग्यता की घटना 1 मार्च 2022 के अनुसार की जाएगी।
राहुल गांधी से ऐसा क्या सिखते हैं मनीष कश्यप
CBSE का आया बयान, 12वीं रिजल्ट आज जारी होने की खबर को बताया फर्जी
चयन प्रक्रिया के संदर्भ में उठने वाले सवालों का उत्तर देते हुए विज्ञापन में लिखा गया है कि उम्मीदवारों की नियुक्ति ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं स्थानीय भाषा की परीक्षा के आधार पर होगी। ऑनलाइन लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा,अर्थात नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है इसके अतिरिक्त स्थानीय भाषा की परीक्षा में अभ्यर्थी को हिंदी अथवा अंग्रेजी अथवा संस्कृत किसी एक में कुशल होना चाहिए।
अब अगर आप ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार अपने आपको इन पदों के योग्य समझते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आपको बैंक की ऑफिशल वेबसाइट www.barodaupbank.in पर जाना होगा और 15 मार्च 2022 से पूर्व अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत करना होगा आवेदन के दौरान आपको ₹450 आवेदन शुल्क भी जमा कराना होगा।