इस पोस्ट में
Uzbekistan: भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल में अवैध ढंग से जाने की कोशिश में उज्बेकिस्तान की महिला महराजगंज में भारत-नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार
भारतीय सीमा के क्षेत्र से नेपाल में अवैध ढंग से जाने की फिराक में उज्बेकिस्तान की महिला को इमीग्रेशन अधिकारियों ने सोनौली बार्डर पर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ सोनौली कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। यह विदेशी महिला पंजाब के गाड़ी नंबर की कार से सोनौली पहुंची थी। वो नेपाल के एक व्यक्ति से संपर्क कर के सीमा पार करने का प्रयास कर रही थी।
सोनौली कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर के आव्रजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बतलाया है कि वह सोमवार की रात 10 बजे सोनौली में नियमित ड्यूटी पर थे। अचानक उसी दौरान ही मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब के नंबर की एक हुंडई कार में एक संदिग्ध विदेशी महिला है। और वह नेपाल जाने की कोशिश में भी है। इस सूचना पर आव्रजन अधिकारी उत्तम कुमार अपने सहयोगी आव्रजन अधिकारी सुधीर पासवान, सुरक्षा सहायक निशांत त्यागी के साथ निरंजना होटल के नजदीक पहुंचे। वहां से 100 मीटर दक्षिण की ओर एक कार भी खड़ी थी।
इसके बाद टीम कार के पास पहुंची। कार के पिछली ही सीट पर विदेशी महिला लेटी हुई थी। कार में चालक के साथ एक और व्यक्ति बैठा था। उस चालक ने पूछताछ में अपना नाम वरुण बंसल बताया है। वह सेक्टर-27D, चंडीगढ़ का रहने वाला है। और दूसरे युवक ने अपना नाम गगन प्रीत सिंह बताया है। वह गली नंबर 4, गेट भगतन वाला के नजदीक संतनगर का निवासी है। तलाशी के बाद से उसके पास से 73 हजार भारतीय मुद्रा और 270 अमेरिकी डॉलर के अलावा भी एक हरे रंग का Uzbekistan पासपोर्ट भी मिला है। यह पासपोर्ट सिर्फ उज़्बेकिस्तान के अंदर ही मान्य है।
विदेशी महिला के पास से एक ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है। जिसमें उसका फोटो भी लगा हुआ था। ड्राइविंग लाइसेंस के नाम में नेहा शर्मा पुत्री संदीप शर्मा, पता-E-96, कोटला मुबारकपुर, साउथ एक्सटेंशन part-1, नई दिल्ली भी अंकित था। वोटर कार्ड या पासपोर्ट मांगने पर वह कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाई। मामला संदिग्ध देख दोनों आरोपितों व विदेश महिला को आव्रजन विभाग की टीम पूछताछ के लिए इमीग्रेशन कार्यालय लेकर गई। वहां पूछताछ में विदेशी महिला ने बताया कि वह Uzbekistan नागरिक है।
अपने मोबाइल फ़ोन में अपने पासपोर्ट की प्रति भी दिखाई। जिसके अनुसार उसका नाम शोखसनम सापाखोनोवा (Shokhsanam Sapakhonova) है। इसके बाद एसएसबी की महिला आरक्षियों की उस्पथिति में भी पूछताछ हुई। विदेशी महिला ने अपना पता टॉशकेंट विलोयती, ओलमालिक शहर के IIB (TOSHKENT, VILOYATI, OLMALIQ, SHAHAR, IIB) उज्बेकिस्तान की बताई है।
soni के पिता और भाई ने मिलकर की Pankaj की हत्या, Pankaj के परिवार ने लगाया ये आरोप
जब नमक के लिए अंग्रेजों ने पाकिस्तान से उड़ीसा तक खड़ी की 10 फुट ऊंची दीवार, जानें क्या है कहानी
इस विदेशी महिला ने बताया है कि वह ओमान देश में घरेलू काम करने के लिए गई हुई थी। वहां पर उसकी मुलाकात हयात नाम की एक Uzbekistan महिला से भी हुई। हयात का पुरुष मित्र भी एक ओमानी नागरिक है। हयात ने शोखसनम (Shokhsanam) को भारत आ कर सेक्स वर्कर के रूप में काम करने का ऑफर भी दिया था। उसने बताया कि इस काम के लिए उसे बहुत सारे पैसे भी मिलेंगे। पैसों के लालच में आ कर शोखसनम (Shokhsanam) भारत आ कर काम भी करने के लिए तैयार हो गई।
Uzbekistan नागरिकों को भारतीय वीजा मिलने को लेकर मुश्किल देख शोखसनम (Shokhsanam) को श्रीलंका भेजा गया था। वहां से वीजा लगा कर नेपाल भेजा गया। शोखसनम (Shokhsanam) 20 फरवरी 2022 को हवाई मार्ग से काठमांडू नेपाल पहुंची थी। हयात ने शोखसनम (Shokhsanam) को करण नाम के एक भारतीय लड़के का मोबाइल देकर संपर्क कराया गया। 23 फरवरी 2022 को करण शोखसनम को टैक्सी से काठमांडू से दिल्ली भी बुलाया गया। दिल्ली पहुंचने के बाद उसे एक फ्लैट में भी रखा गया।
वहां करण का मैनेजर संदीप शर्मा विदेशी महिला शोखसनम का पासपोर्ट अपने पास ही रख लिया। करण ने उसे नेहा शर्मा के नाम से बना हुआ एक दिल्ली का ड्राइविंग लाइसेंस दिलवाया। जिससे वह पूछताछ में इसे अपने पहचान के रूप में दिखा सके। इस मामले में सोनौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र यादव ने बताया है कि आव्रजन अधिकारी की तहरीर पर विदेशी महिला के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। उसके जेल भेजने की तैयारी भी की जा रही है।