यूपी पुलिस में दरोगा बनना चाहते हैं तो खुश हो जाइए | अब दरोगा बनना हुवा आसान | उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ का ये नया फैसला जान लीजिये – काम आएगा |
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में दरोगा बनने की आस लगाए युवाओं को बड़ी राहत दे दी है, दरोगा पद पर नियुक्ति के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में अब अभ्यार्थियों को हर प्रश्न पत्र में 50 फीसदी के बजाय 35 फीसदी अंक लाने की जरूरत होगे इसके अलावा यह भी जरूरी होगा की कुल मिलाकर सभी चारो प्रश्न पत्रों में उनके अंक पचास फीसदी हो।
दरअसल, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड उत्तर प्रदेश में दरोगा भर्ती की परीक्षा करवाता है। अभी तक भर्ती बोर्ड द्वारा कराई जा रही सीधी भर्ती में पर्याप्त मात्रा में दरोगा नहीं मिल पा रहे है, वजह यह थी कि मायनास मार्किंग के साथ ही उन्हें हर विषय की लिखित परीक्षा में पचास फीसदी अंक लाने जरूरत होती थी, हर प्रश्नपत्र सौ अंक का होता है । माइनस मार्किग के चलते ज्यादातर अभ्यार्थी 50 प्रतिशत अंक नहीं हासिल कर पा रहे थे |
किसी अभ्यर्थी को गणित में तो 50 फीसदी या उससे ज्यादा अंक मिल जाते थे लेकिन अन्य प्रश्नपत्र में 50 फीसदी अंक नहीं मिल पाता था, ऐसे में नई व्यवस्था में अभ्यर्थियों को अन्य सभी प्रश्न पत्रों में किसी में 35 तो किसी में पचास से ज्यादा अंक मिलने पर वो दरोगा बन सकेगा,
ऐसे में भर्ती बोर्ड ने प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को प्रस्ताव दिया था कि हर प्रश्नपत्र में पासिंग अंक की 50 प्रतिशत की अनिवार्यता खत्म कर इसे 35 फीसदी कर दिया जाए |
इसे मानते हुए प्रदेश केबिनेट ने अब उत्तर प्रदेश उपनिरीक्षक और निरिश्चक सेवा में छठवें संशोधन को मर्जुरी देदी है इसके तहत अब अभ्यर्थियों को हर प्रश्न पत्रों में 35 फीसदी अंक लना जरूरी होगा,वहीं कुल मिलाकर सभी प्रशपतो में उनके अंक 50 फीसदी होने चाहिए।
तो अगर आप भी दरोगा बनाना चाहते हैं तो आप के लिए अब दरोगा भर्ती हो गया है आसन तो मेहनत करिए और अपने सपने को सच कीजिए क्यूंकि ये लाइन तो आप ने सुनी ही होगी कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती और लहरों के डर से कभी नौका पार नहीं होती |
एक बात और पखो से नहीं हौसलो से उड़ान होती है अगर कुछ कर गुजरने का जजबा हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है।