UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में जीतने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम योगी, पीएम मोदी निधि ऐतिहासिक जीत की बधाई

Published by
Up Election Result 2022

Up Election Result 2022: यूपी में प्रचंड जीत के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी को प्रधानमंत्री मोदी ने जीत की बधाई भी दी। यह मुलाकात एक घंटा 45 मिनट चली। मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को शपथ ग्रहण में आने का न्योता दिया।

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

Election Result 2022 दरअसल इस मुलाकात के बाद से प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि आज योगी आदित्यनाथ से भेंट हुई। उन्हें यूपी चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई भी दी। पिछले 5 वर्षों में उन्होंने जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे यह फोटो विश्वास है कि आने वाले समय में वह राज्य को विकास की और ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

सीएम योगी उपराष्ट्रपति से भी मिले

Election Result 2022 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान ही प्रधानमंत्री से मिलने से पहले रविवार को उपराष्ट्रपति एमके वेंकैयाया नायडू तथा भारतीय जनता पार्टी महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात की।

Election Result 2022 इसके बाद से वह प्रधानमंत्री मोदी से मिले तथा फिर वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने गए। यह माना जा रहा है कि योगी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री 2 दिन दिल्ली में ही रुकेंगे

इस कुएं में ही 13 लोग एक साथ गिर गए थे क्या बता रहे है लोग

क्रेन में जैविक हथियार के लिए आर्थिक मदद कर रहा है अमेरिका- रूस का दावा

Election Result 2022 सीएम के रूप में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने की तैयारी कर रहे योगी आदित्यनाथ, अमित शाह तथा जेपी नड्डा सहित शीर्ष पार्टी नेतृत्व के साथ बातचीत कर सरकार संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। सूत्रों ने यहां बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ 2 दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में ही ठहरेंगे।

बीजेपी की प्रचंड जीत

Election Result 2022 बीजेपी को राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल ही में हुए चुनाव में 255 सीट हासिल हुई है तथा उसके दो सहयोगी दल ने 18 सीटें जीती हैं। जबकि राजनीतिक विश्लेषकों का यह मानना है कि इस जीत के साथ ही साथ योगी आदित्यनाथ का कद बढ़ा है क्योंकि राज्य में बीजेपी के पुनः जीतने के प्रयासों के केंद्र में उनका नेतृत्व था।

UP Election Result 2022

Recent Posts