Categories: News

Traffic Rules: क्या चप्पल और शॉर्ट्स पेंट पहनकर बाइक चलाने पर लगता है जुर्माना? जान लें  चालान के नियम

Published by
Traffic Rules

Traffic Rules: दो पहिया वाहन का चालान: कई बार हम चप्पल या हाफ पैंट पहनकर और बाइक पर सवार होकर निकल जाते हैं। क्या यह ड्रेस पहनकर बाइक चलाना सही  नियम है या गलत। अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज है तो हम आपको बताते हैं दो पहिया वाहन को चलाने से संबंधित कुछ नियम।

बाइक पर शॉर्ट्स और चप्पल पहनकर सवारी करना

अगर आप बाइक या स्कूटर लेकर सड़क पर निकल रहे हैं तो आपको ट्रैफिक नियमों को ध्यान में रखते हुए ड्राइविंग करनी होती है । इनमें से कुछ नियम वाहन को चलाने से जुड़े हैं, और कुछ ऐसे नियम है जो आपकी कागजात से संबंधित हैं। लेकिन शायद आपको बाइक चलाते समय ड्रेस से संबंधित नियम का पता नहीं होगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बाइक चलाते समय आपका ड्रेसिंग कोर्ट ट्रैफिक नियम के अंतर्गत आता है या नहीं।

टू व्हीलर चलाते समय ड्रेस का नियम

Traffic Rules

मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, अगर आप भारत में मोटर साइकिल की सवारी कर रहे हैं तो ऐसा करते समय आपका ड्रेस सही होना चाहिए ट्रैफिक नियम के हिसाब से दोपहिया चलाने वाले लोगों को जूते  पहनना जरूरी है। यानी अगर आप चप्पल पहनकर बाइक चला रहे हैं तो यह ट्रैफिक रूल के खिलाफ है । अगर आप इस नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं तो आपके ऊपर ₹1000 का जुर्माना लग सकता है।

Traffic Rules

इंजिनियरिंग की मिसाल, पेट्रोल पंप पर बना झरना बरस रहा है पेट्रोल?

नामीबिया से मोडिफाइड विमान से भारत आ रहे हैं Cheetah, ग्वालियर में उतरेगी फ्लाइट

चप्पल और शॉट्स पहनकर ना चलाएं बाइक

वहीं अगर हम बाइक चलाते समय ड्रेस की बात करें तो हमारा ड्रेस पेंट या ट्राउजर तथा शर्ट या टीशर्ट होना चाहिए । जो लोग हाफ पेंट या शॉट्स पहनकर बाइक स्कूटर चलाते हैं तो वह ट्रैफिक नियमों के खिलाफ जा रहे हैं। उनके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है और इस कार्यवाही के अंतर्गत उन पर ₹2000 का जुर्माना लगाया जा सकता है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी है यह गलत

Traffic Rules

यह तो रही Traffic Rules की बात लेकिन सामान्य तौर पर आपने ध्यान दिया होगा कि जब भी आप स्कूटर या मोटरसाइकिल की सवारी कर रहे होते हैं तो आपके पैर एग्जास्ट पाइप और गर्म इंजन के बगल में होते हैं। अगर आपने हाफ पैंट या शॉर्ट्स पहने हैं तो आपके पैर मोटरसाइकिल के इंजन और निकास पाइप के संपर्क में आने से जल सकते हैं ,और आप जख्मी हो सकते हैं तो इसलिए बाइक चलाते समय फुल ड्रेस में होना अनिवार्य है , और पैरों में चप्पल की जगह जूते पहनना जरूरी है  यह आपकी सुरक्षा के लिए भी जरूरी है और ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए भी।

Recent Posts