इस पोस्ट में
Traffic Rule: नए ट्रैफिक के नियम के मुताबिक अब आपका हार्न बजाने पर 12000 रुपए तक का चालान कट सकता है। कैसे हो सकता है ऐसा आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे। दरअसल मोटर व्हीकल एक्ट नियम 39/192 के अनुसार मोटरसाइकिल, कार या अन्य नए ट्रैफिक के नियम के अनुसार अब आपका सिर्फ हॉर्न बजाने पर 12000 रुपए तक का चालान कट सकता है। हम क्यों कह रहे है ऐसा आगे हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है और आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।
दरअसल नए नियम मोटर व्हीकल एक्ट नियम 39/192 के अनुसार मोटरसाइकिल, कार या किसी भी अन्य तरह के वाहन चलाने के दौरान अगर आप प्रेशर हॉर्न बजाते है तो आपका 10,000 हजार रुपए तक का चालान काटा जा सकता है। इसके साथ ही अगर आप साइलेंस (silence) जोन में हॉर्न बजाते है तो नियम 194F के अनुसार आपका 2,000 रुपए का चालान भुगतना करना पड़ सकता है। हमारा मकसद सिर्फ आपको Traffic Rule को लेकर जानकारी देते हुए आपको जागरूक करना है। ताकि होने वाले सड़क हादसों को भी कम किया जा सके।
मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक मोटरसाइकिल या स्कूटर चलाते हुए अगर आपने हेलमेट की स्ट्रिप नही बांधी है तो नियम 194D MVA के अनुसार 1,000 रुपए का आपका चालान और अगर आपने दोषपूर्ण हेलमेट (बिना बीआईएस वाला) पहना है तो 194D MVA के अनुसार आपका 1,000 रुपए का चालान भी काट दिया जाएगा। ऐसे में अगर हेलमेट पहने होने के बावजूद जारी हुए नए Traffic Rule का पालन ना करने के कारण आपको 2,000 रुपए का चालान का भुगतना करना पड़ सकता है।
https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद आप चेक चालान स्टेटस का विकल्प चुनें। फिर आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का ऑप्शन दिखेगा। वहा वाहन नंबर के ऑप्शन को चुनें। मांगी गई सारी जरूरी जानकारी को भरें और इसके बाद आप ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें। अब चालान का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।
इस गांव के मिट्टी में बिखरे पड़े हैं सोने के कण एक मुट्ठी मिट्टी उठाएंगे तो निकलेगा इतना सोना
रेलवे अफसर की मेज पर बैठा दिखा king cobra; लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
https://echallan.parivahan.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएं। चालान से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी और कैप्चा कोड को भरें और गैट डिटेल पर क्लिक करें। जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसपर चालान की सारी जानकारी दी हुई होगी। जिस चालान का भी आपको भुगतान करना है, उसे खोज ले। इसमें आपको चालान के साथ ही ऑनलाइन भुगतान का भी विकल्प दिखेगा, आप उस पर क्लिक कर भुगतान से जुड़ी सभी जानकारी को भरें। इसके बाद भुगतान को कंफर्म करें। अब आपका ऑनलाइन चालान भरा गया।