Top 10 Richest Country in The World: अक्सर हम सबके ही मन में ये बात जानने की इच्छा होती होगी कि दुनिया में सबसे अमीर देश कौन सा है और वहां ऐसा क्या है जिससे देश इतना अमीर है । वहीं हम ये भी जानना चाहते हैं कि भारत एशिया में या फिर दुनिया में अमीर देशों की लिस्ट में किस नंबर पर आता है । आज इस लेख में हम आपको 2023 के दुनिया के सबसे अमीर देशों की नवीनतम लिस्ट देने जा रहे हैं ।
इस पोस्ट में
कौन सा देश कितना धनवान है इसे तय करने का कोई निर्धारित पैमाना नहीं है। ऐसे में इस सवाल का जवाब देना कि दुनिया का कौन सा देश सबसे अधिक अमीर है आसान नहीं है । प्रायः इसके लिए संगठन या समूहों द्वारा अनुमान लगाए जाते हैं । फिर भी यदि किसी देश की अमीरी हमें पता करनी हो तो उसके लिए हम किसी देश की जीडीपी का सहारा लेते हैं ।
जीडीपी या सकल घरेलू उत्पाद वह माध्यम है जो किसी देश की सेवाओं और वस्तुओं के उत्पादन के योग से बनाया जाता है । यह सबसे उचित माध्यम है और हम जीडीपी के आधार पर यह तय करते हैं कि किस देश की अर्थव्यवस्था कितनी ऊंची है । जीडीपी के आधार पर ही तय किया जाता है कि किसी देश की सरकार को कितना टैक्स मिल रहा है और वह उस टैक्स का कितना मद शिक्षा,स्वास्थ्य आदि पर खर्च करती है ।
दुनिया के अमीर देशों को यदि हम जीडीपी के आधार पर आंके तो इस आधार पर वह देश सबसे अधिक धनी माना जायेगा जिसकी जीडीपी सबसे अधिक है। ऐसे में दुनिया के सर्वाधिक सकल घरेलू उत्पाद वाले देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका पहले पायदान पर है । संयुक्त राज्य अमेरिका 25.035 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर देशों में पहले स्थान पर है । वहीं सर्वाधिक जीडीपी वाले देशों की कतार में भारत पांचवे स्थान पर है । अक्तूबर 2022 में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) और विजुअल कैपिटलिस्ट की रिपोर्ट के आधार पर दुनिया के सर्वाधिक जीडीपी वाले 10 देशों की सूची इस प्रकार है–
10. इटली – 1.99 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
जब हम किसी देश की अमीरी की गणना करते हैं तो प्रायः इस बात को आंकते हैं कि उस देश के पास कुल दौलत अर्थात जीडीपी कितनी है परंतु किसी देश की अमीरी मापने का सिर्फ यही एक पर्याय नहीं है । किसी देश की जीडीपी तो अच्छी हो सकती है पर वहां आर्थिक असमानता यानी अमीर गरीब के बीच चौड़ी खाई भी हो सकती है । आमतौर पर देखा जाता है कि किसी देश की जीडीपी तो अच्छी है पर वहां के लोग गरीबी या अभावों में गुजर बसर कर रहे हैं । ऐसे में हम किसी देश की प्रति व्यक्ति आय को आधार मानते हैं ।
ऐसी स्थिति में हमें बहुत चौंकाने वाले परिणाम मिले। जहां जीडीपी के मामले में अमेरिका पूरी दुनिया में अव्वल है वहीं प्रति व्यक्ति आय जीडीपी के मामले में अमेरिका टॉप टेन लिस्ट में सबसे अंतिम यानी 10 वें स्थान पर आता है । बता दें कि इस लिस्ट में दुनिया का एक बेहद छोटा सा देश लक्जमबर्ग पहले नंबर पर है। लक्जमबर्ग में प्रति व्यक्ति आय 5380 अमेरिकी डॉलर प्रति महीने है ।
लड़कियों ने बनाया ऐसा आर्मी हेलमेट जो दुश्मन को देखकर चारो तरफ गोली बारी करेगा
Varun Gandhi छोड़ने वाले हैं बीजेपी? अखिलेश यादव की तारीफ कर जताए इरादे, जा सकते हैं सपा में
Top 10 Richest Country in The World, जहां एक तरफ अमेरिका जीडीपी के आधार पर दुनिया का सबसे अधिक धनवान देश है तो वहीं प्रति व्यक्ति आय के आधार पर गणना करने पर अमेरिका पहली लिस्ट का एकमात्र देश है जो प्रति व्यक्ति आय की टॉप टेन लिस्ट में जगह बना सका है । बता दें कि आईएमएफ द्वारा इस नवीनतम लिस्ट में जहां लक्जमबर्ग पहले स्थान पर है तो अमेरिका 10 वें नंबर पर । भारत की बात करें तो 194 देशों की इस लिस्ट में 144 वें नंबर पर है ।
Top 10 Richest Country in The World, दुनिया के इस छोटे से मुल्क ने प्रति व्यक्ति आय के आधार पर अमीरी में पहला पायदान हासिल किया है । लक्जमबर्ग में प्रति व्यक्ति आय दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा काफी अधिक है । बता दें कि लक्जमबर्ग दुनिया का सबसे बड़ा बैंकिंग केंद्र है और इस देश की राजधानी में 200 से अधिक बैंक और 1000 से ज्यादा इन्वेस्टमेंट फंड संचालित हैं । इस देश में बेहद शिक्षित कर्मचारी कार्यरत हैं। वित्तीय हब की वजह से यह देश इस लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज है ।
इसके अलावा इस देश में मध्यम और लघु आकार के उद्योग धंधे भी खूब संचालित हैं और यहां कृषि क्षेत्र भी काफी उन्नत है । यहां कर्मचारियों का वेतन काफी अधिक है और यहां न्यूनतम मजदूरी 2488 डालर प्रति महीने है । बता दें कि यहां प्रति घंटे काम के लिए 14.40 डॉलर मिलते हैं जबकि अमेरिका में 7.25 डॉलर ही प्रति घंटे न्यूनतम मजदूरी है । वहीं भारत की बात की जाए तो यहां न्यूनतम पगार 2.16 डॉलर प्रति दिन है यानी महीने के 65 डॉलर । हालांकि दुनियाभर में प्रति घंटे भुगतान की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया 14.54 डालर प्रति घंटा के साथ शीर्ष पर है ।