Categories: News

Top 10 Richest CM in India: सीएम योगी, केजरीवाल, नीतीश सहित इन मुख्यमंत्रियों की संपत्ति है करोड़ों में, जानिए किस सीएम के पास है कितनी संपत्ति

Published by
Top 10 Richest CM in India

Top 10 Richest CM in India: भारत के हर राज्य का मुख्यमंत्री एक ऐसा व्यक्ति होता है जिस पर पूरे राज्य की जिम्मेदारी होती है । जनता द्वारा हर 5 वर्ष में होने वाले मतदान के जरिए एक योग्य व्यक्ति चुना जाता है जो राज्य के विकास कार्यों को आगे बढ़ाता है ऐसे में लोग इस महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं । ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से सीएम के पास कुल कितनी संपत्ति है ।

आपको बता दें कि कई सीएम जहां करोड़पति हैं तो कुछ ‘गरीब ’ सीएम भी हैं। ये डेटा हमने चुनाव के समय दिए जाने वाले शपथ पत्र के आधार पर इकट्ठा किया है ।

भारत के सबसे अमीर सीएम हैं जगनमोहन रेड्डी

Top 10 Richest CM in India

अगर भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री की बात आएगी तो इसमें सबसे पहला नाम आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का आयेगा । सीएम जगनमोहन रेड्डी के पास कुल 510 करोड़ की चल– अचल संपत्ति है । उनके पास 443 करोड़ की चल और 66 करोड़ की अचल संपत्ति है । वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी राज्य के 17 वें सीएम हैं और मई 2019 से राज्य के मुख्यमंत्री बने हुए हैं । बता दें कि इस संपत्ति की जानकारी चुनाव के समय दिए जाने वाले शपथ पत्र के जरिए दी है ।

दूसरे सबसे अमीर सीएम पेमा खांडू

Top 10 Richest CM in India

भारत के दूसरे सबसे अमीर सीएम अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू हैं । सीएम पेमा खांडू के पास करीब 163 करोड़ की संपत्ति है। उनके पास 143 करोड़ की चल जबकि करीब 20 करोड़ की अचल सम्पत्ति है ।

सबसे गरीब सीएम हैं ममता बनर्जी

Top 10 Richest CM in India

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ऐसी सीएम हैं जिनके पास खुद का घर तक नहीं है । लंबे समय तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री रहीं और वर्तमान में राज्य संभाल रहीं ममता के पास कुल 16.72 लाख की संपत्ति है । वो देश की एकमात्र ऐसी सीएम हैं जो करोड़पति नहीं बल्कि लखपति हैं ।

सीएम योगी के पास है इतनी संपत्ति

Top 10 Richest CM in India

देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में से एक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करोड़पति हैं । हालांकि गोरखपुर से कई बार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ देश के गरीब मुख्यमंत्रियों में आते हैं । सीएम योगी के पास कुल 1.54 करोड़ की संपत्ति है ।

अमीर सीएम की लिस्ट में पुडुचेरी के सीएम भी

Top 10 Richest CM in India

पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी भी देश के अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं । रंगासामी के पास कुल 38.39 करोड़ की संपत्ति है और वह सबसे अमीर सीएम की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं ।

अरविंद केजरीवाल भी हैं करोड़पति

Top 10 Richest CM in India

आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी करोड़पति सीएम हैं। केजरीवाल के पास कुल 3.44 करोड़ की चल– अचल संपत्ति है ।

नीतीश कुमार के पास है करोड़ों की संपत्ति

Top 10 Richest CM in India

सुशासन बाबू के नाम से मशहूर और बिहार के कई बार मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार भी करोड़पति सीएम की लिस्ट में शामिल हैं । बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पास 3.09 करोड़ की संपत्ति है ।

केरल के सीएम के पास है इतनी संपत्ति

Top 10 Richest CM in India

महिला पत्रकार तो बहुत देखे होंगे आप, आज मिलिए महिला कैमरामैन से

राहुल गांधी ने रघुराम राजन का खेत में लिया इंटरव्यू,पूछे कई सवाल, जानिए क्या मिला जवाब

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का नाम भी भारत के करोड़पति सीएम की सूची में आता है । मुख्यमंत्री विजयन के पास कुल 1.18 करोड़ रुपए की संपत्ति है । यह जानकारी उनके द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे से प्राप्त हुई है ।

सीएम भगवंत मान भी हैं करोड़पति

पंजाब के सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान भी एक करोड़पति सीएम हैं । चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति 1.94 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति है ।

हरियाणा के सीएम भी हैं करोड़पति

हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री और वर्तमान में भी राज्य की सत्ता संभाल रहे सीएम मनोहर लाल खट्टर का नाम भी करोड़पति सीएम की लिस्ट में शामिल हैं । मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की संपत्ति की बात करें तो उनके पास कुल 1.27 करोड़ रुपए की संपत्ति है ।

Recent Posts