Categories: News

Google Search 2022: गूगल पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये टूरिस्ट स्पॉट,देखते ही हो जायेंगे दीवाने

Published by
Google Search 2022

Google Search 2022: साल 2022 समाप्त होने की ओर है और इस साल के खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में इस बात पर चर्चा हो रही है कि इस साल ऐसा क्या खास रहा,क्या खोया क्या पाया। वहीं इस साल बहुत से लोगों ने दुनिया के बेहतरीन जगहों की सैर भी की होगी ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस साल गूगल पर सबसे अधिक कौन से टूरिस्ट स्पॉट सर्च किए गए हैं ।

आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन टूरिस्ट स्पॉटस को सबसे अधिक सर्च किया गया है उनमें से एक भी भारत से नहीं है । आइए जानते हैं वो कौन सी जगहें हैं और उनमें ऐसा क्या खास है जिससे लोग उन टूरिस्ट स्पॉटस के दीवाने हो गए ।

1– लंदन का स्काई गार्डन

Google Search 2022

कांच के गुंबद के अंदर स्थित लंदन का स्काई गार्डन इस साल का सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला टूरिस्ट स्पॉट है । यह इतना खूबसूरत डेस्टिनेशन है कि लोग इसके दीवाने हो गए हैं और गूगल पर सबसे अधिक इसे सर्च कर डाला । इस जगह की खूबसूरती ऐसी है कि रोमांटिक कपल के लिए शाम बिताने के लिए यह एक बिलकुल सटीक डेस्टिनेशन है । यही वजह है कि लोगों ने स्काई गार्डन को सबसे अधिक सर्च किया है । बता दें की स्काई गार्डन काफी ऊंचाई पर स्थित है और यह वाकी टाकी की 43वीं मंजिल पर बना हुआ एक बेहद खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है ।

2– स्पेन का सेटास डी सेविला

Google Search 2022

सेटास डी सेविला स्पेन में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है । गूगल पर इस साल लोगों द्वारा सर्च किए गए सबसे अधिक टूरिस्ट स्पॉटस में यह दूसरे नंबर पर है । बता दें कि इस टूरिस्ट स्पॉट की खूबी है कि यह लकड़ी की सरंचना से बना हुआ है जो कि स्पेन के ला एनकर्नेसिओन पर स्थित है । वहीं इस खूबसूरत प्लेस को जर्मनी के आर्किटेक्ट जुरगैन मेयर ने डिजाइन किया था ।

3–तनाह लोत,इंडोनेशिया

Google Search 2022

ये लड़का कपड़ा फाड़ एक्टिंग करता हैं आप भी देखिये

दुनिया के इन देशों में नहीं चलती है कोई ट्रेन, सड़क ही आने–जाने का विकल्प, भारत का पड़ोसी देश भी शामिल

तनाह लोत मंदिर इंडोनेशिया के बाली द्वीप में स्थित एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है । समुद्र तट के नजदीक स्थित यह टूरिस्ट स्पॉट सैलानियों के मन को भाता है यही वजह है कि पर्यटन के शौकीन लोगों ने गूगल पर इसे साल खूब सर्च किया है । तनाह लोत अपनी अलग बनावट की वजह से भी जाना जाता है । बता दें कि यह मंदिर एक पत्थर के ऊपर बना है । चूंकि यह समुद्र तट के काफी नजदीक है इसलिए समुद्र की लहरें इस मंदिर के पास तक आती हैं ।

4– इंडोनेशिया का हेहा ओशन व्यू

Google Search 2022

इस साल गूगल पर सर्च किए जाने वाले सबसे अधिक टूरिस्ट स्पॉट में से इंडोनेशिया का ही हेहा ओशन व्यू भी है । इंडोनेशिया के गुनुंग किदुल रीजेंसी में स्थित यह एक नया टूरिस्ट स्पॉट है जिसका घूमने फिरने के शौकीन लोगों में काफी क्रेज है । समुद्र तट के नजदीक और पहाड़ों एवम चट्टानों से सटा यह टूरिस्ट स्पॉट काफी खूबसूरत है। बता दें कि इस जगह से दूर तक फैला समुद्र बहुत ही खूबसूरत दिखता है ।

Recent Posts