Google Search 2022: साल 2022 समाप्त होने की ओर है और इस साल के खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में इस बात पर चर्चा हो रही है कि इस साल ऐसा क्या खास रहा,क्या खोया क्या पाया। वहीं इस साल बहुत से लोगों ने दुनिया के बेहतरीन जगहों की सैर भी की होगी ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस साल गूगल पर सबसे अधिक कौन से टूरिस्ट स्पॉट सर्च किए गए हैं ।
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन टूरिस्ट स्पॉटस को सबसे अधिक सर्च किया गया है उनमें से एक भी भारत से नहीं है । आइए जानते हैं वो कौन सी जगहें हैं और उनमें ऐसा क्या खास है जिससे लोग उन टूरिस्ट स्पॉटस के दीवाने हो गए ।
इस पोस्ट में
कांच के गुंबद के अंदर स्थित लंदन का स्काई गार्डन इस साल का सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला टूरिस्ट स्पॉट है । यह इतना खूबसूरत डेस्टिनेशन है कि लोग इसके दीवाने हो गए हैं और गूगल पर सबसे अधिक इसे सर्च कर डाला । इस जगह की खूबसूरती ऐसी है कि रोमांटिक कपल के लिए शाम बिताने के लिए यह एक बिलकुल सटीक डेस्टिनेशन है । यही वजह है कि लोगों ने स्काई गार्डन को सबसे अधिक सर्च किया है । बता दें की स्काई गार्डन काफी ऊंचाई पर स्थित है और यह वाकी टाकी की 43वीं मंजिल पर बना हुआ एक बेहद खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है ।
सेटास डी सेविला स्पेन में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है । गूगल पर इस साल लोगों द्वारा सर्च किए गए सबसे अधिक टूरिस्ट स्पॉटस में यह दूसरे नंबर पर है । बता दें कि इस टूरिस्ट स्पॉट की खूबी है कि यह लकड़ी की सरंचना से बना हुआ है जो कि स्पेन के ला एनकर्नेसिओन पर स्थित है । वहीं इस खूबसूरत प्लेस को जर्मनी के आर्किटेक्ट जुरगैन मेयर ने डिजाइन किया था ।
ये लड़का कपड़ा फाड़ एक्टिंग करता हैं आप भी देखिये
तनाह लोत मंदिर इंडोनेशिया के बाली द्वीप में स्थित एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है । समुद्र तट के नजदीक स्थित यह टूरिस्ट स्पॉट सैलानियों के मन को भाता है यही वजह है कि पर्यटन के शौकीन लोगों ने गूगल पर इसे साल खूब सर्च किया है । तनाह लोत अपनी अलग बनावट की वजह से भी जाना जाता है । बता दें कि यह मंदिर एक पत्थर के ऊपर बना है । चूंकि यह समुद्र तट के काफी नजदीक है इसलिए समुद्र की लहरें इस मंदिर के पास तक आती हैं ।
इस साल गूगल पर सर्च किए जाने वाले सबसे अधिक टूरिस्ट स्पॉट में से इंडोनेशिया का ही हेहा ओशन व्यू भी है । इंडोनेशिया के गुनुंग किदुल रीजेंसी में स्थित यह एक नया टूरिस्ट स्पॉट है जिसका घूमने फिरने के शौकीन लोगों में काफी क्रेज है । समुद्र तट के नजदीक और पहाड़ों एवम चट्टानों से सटा यह टूरिस्ट स्पॉट काफी खूबसूरत है। बता दें कि इस जगह से दूर तक फैला समुद्र बहुत ही खूबसूरत दिखता है ।