Tej Pratap Yadav: RJD को मिल गया सिवान में शहाबुद्दीन का विकल्प, तेज प्रताप यादव से मिले रईस खान

Published by

Tej Pratap Yadav: आरजेडी बिहार के सीवान में बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत के बाद उनका विकल्प ढूंढ रही है । तेज प्रताप यादव ने रईस खान से मुलाकात की है। उनके आरजेडी में आने की चर्चा भी है।

शहाबुद्दीन और लालू की फैमिली में आई दूरियां

बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को सीवान में दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का विकल्प मिला हुआ है ? आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav की रईस खान से मुलाकात के बाद सूबे के राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेजी से चल रही है । Tej Pratap Yadav और रईस खान की मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि रईस खान जल्द ही आरजेडी में शामिल होगी । ऐसे में शहाबुद्दीन परिवार से लालू फैमिली की दूरियां और बढ़ जाएंगी।

Tej Pratap Yadav

रईस खान और लालू की परिवार में बड़ी नज़दीकियां

कहा जा रहा है, कि रईस खान की लालू यादव के परिवार से नजदीकियां बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही हैं। Tej Pratap Yadav से उनकी मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद रईस खान के आरजेडी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। पिछले दिनों दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने साफ भी कर दिया है। कि वह अभी किसी भी पार्टी में नहीं शामिल हुई है।

Tej Pratap Yadav

अब रईस खान का नाम बाहुबली के रूप में सामने आ रहा है

मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत के बाद, अब रईस खान का नाम नए बाहुबली के रूप में सामने आ रहा है। सीवान में खान ब्रदर्स मशहूर हैं, जिनमें अयूब खान और रईस खान भी शामिल हैं। इनके खिलाफ बिहार समेत कई राज्यों में अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। शहाबुद्दीन का क्षेत्र में प्रभाव कम होने से रईस खान नए बाहुबली नेता के रूप में उभर हुए नजर आ रहे हैं।

Tej Pratap Yadav

13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं

शख्स ने टाइगर को खाना खिलाने के लिए खोल दी बस की खिड़की, फिर हुआ ऐसा, देखें वीडियो

रईस खान और शहाबुद्दीन के बीच पुरानी दुश्मनी मानी जाती है

रईस खान और शहाबुद्दीन के बीच पुरानी दुश्मनी भी थी। रईस सीवान से एमएलसी का निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुके हैं। अब उनकी नजर लोकसभा चुनाव पर टिका हुआ है। अगर वे आरजेडी में आ जाते हैं । तो पार्टी उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में सीवान से टिकट दे देगी । रईस खान पर हमला हुआ था, जिसका आरोप शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर लगाया गया था।

शहाबुद्दीन की मौत के बाद, उनके परिवार की आरजेडी से दूरियां और भी बढ़ गई हैं। राज्यसभा चुनाव में आरजेडी ने हिना शराब को टिकट नहीं दिया तो वह बहुत ही ज्यादा नाराज हो गईं। इसके बाद दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना ने कहा, कि वह किसी भी दल के साथ नहीं हैं। अब रईस खान की लालू परिवार की नजदीकियां बढ़ने से हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा की चिंता बनी हुई है ।

शहाबुद्दीन के मौत के बाद उनके परिवार का बड़ा चिंता

जबसे शहाबुद्दीन की मौत की खबर सामने आई तभी से उनके परिवार में कुछ ना कुछ दिक्कतें आते ही गई और उनके परिवार का दिक्कत और भी ज्यादा बढ़ गया क्योंकि एक तो शहाबुद्दीन का मौत और दूसरा आरजेडी से दूरियां भी बन गई, क्योंकि पहले आरजेडी और 7 दिन का बहुत ही ज्यादा बना करता था शहाबुद्दीन की मौत के बाद जैसे की पार्टी में सब कुछ उथल-पुथल हो गया हो क्योंकि आरजेडी से भी दूरियां बन चुकी है और बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, शहाबुद्दीन इनके परिवार का बहुत ही ज्यादा चिंता बढ़ चुका है।

अगर बात की जाए रईस खान और शहाबुद्दीन की तो इन दोनों लोगों की बहुत ही पुरानी दुश्मनी है, शहाबुद्दीन और रईस खान का इतना ज्यादा दुश्मनी है, कि रईस खान पर हुआ था। एक बार हमला उस हमले का जिम्मेदार शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को बताया गया था।

Recent Posts