Self Confidence: पहली मुलाकात में सामने वाले पर डालना चाहते हैं इम्प्रेस, अपनाएं ये टिप्स

Published by
Self Confidence

Self Confidence: कहते हैं किसी भी व्यक्ति से पहली बार मिलने की यादें लंबे समय तक जेहन में रहती हैं। पहली मुलाकात ऐसी ही होती है क्योंकि उससे पहले हम एक दूसरे से अनजान होते हैं और पहली बार मिलने पर हम जिस तरह से सामने वाले व्यक्ति से व्यवहार करते हैं उस व्यक्ति के मन में वैसी ही छवि हमारे प्रति बन जाती है । इसलिए कहा जाता है कि पहली बार जिससे मिल रहे हों तो अपने व्यवहार , हाव भाव का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उसी से आपकी छवि सामने वाले पे बनेगी जिससे आपकी पर्सनैलिटी को वह आंकेगा ।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किसी शख्स से पहली बार मिलने पर आपका व्यवहार, बॉडी लैंग्वेज कैसी रहनी चाहिए ताकि सामने वाले पर आपकी पर्सनैलिटी का पूरा प्रभाव पड़े ।

खुद को कूल रखते हुए मुस्कुरा कर मिलें

Self Confidence

अक्सर आपने देखा होगा कि मुस्कुराते हुए मिलने वाला व्यक्ति हर दिल अजीज होता है । सब उससे मिलना चाहते हैं और बातें करना चाहते हैं । जब आप किसी से पहली बार मिलें तो चेहरे पर मुस्कान जरूर रखें इससे सामने वाले पर इम्प्रेस पड़ता है और वह सभी तरह के तनावों से मुक्त आपसे खुलकर बातें कर सकता है । आप मुस्कुराते हुए मिलकर सामने वाले को ये महसूस करवा देते हैं कि आपको उससे मिलकर खुशी हुई । मुस्कुराते हुए मिलना लोगों पर इम्प्रेशन डालने का सबसे अच्छा तरीका है और बात जब पहली बार मिलने की हो तब यह और जरूरी हो जाता है ।

अपने हाव-भाव पर विशेष ध्यान दें

Self Confidence

किसी से मिलते समय उस पर अच्छा प्रभाव जमाना हो तो अपने शारीरिक हावभाव और इम्प्रेशन्स का विशेष ध्यान रखना चाहिए । अक्सर ऐसा होता है जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं तब एक दूसरे से अनजान होंते हैं हैं ऐसे में सामने वाला आपकी हर चीज नोटिस करता है और उसी के अनुसार अपने मन मे आपकी पर्सनैलिटी डेवलप करता है ऐसे में अपनी बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखें। आप बातें करते समय अपनी बॉडी लैंग्वेज से कभी भी सामने वाले को महसूस न होने दें कि उसपर या उसकी बातों पर आपकी दिलचस्पी नहीं है ।

यही नहीं किसी से पहली बार मिलते समय टेढ़े मेढ़े खड़े होने के बजाय सीधे खड़े हों । इसके अलावा बात करते समय हाथों को बहुत ज्यादा हिलाना या उंगलियों से किसी को टारगेट करना आपकी इम्प्रेशन घटा सकता है इसलिए इसका ध्यान रखें ।

धैर्यपूर्वक दूसरे को सुनें

Self Confidence

अक्सर ऐसा होता है कि आप बातें करना पसंद करते हैं और सामने वाले व्यक्ति से अपनी ही बातें कहते चले जाते हैं । इस तरह से सामने वाला व्यक्ति अपने मन मे चल रही चीजों को आपसे शेयर नहीं कर पाता और वह आपसे ऊबने लगता है । ऐसे में बात करने के अलावा सामने वाले की बातें सुनने की भी कला आनी चाहिए । अगर आप चाहते हैं कि सामने वाले पर आपका इम्प्रेशन जमे तो आपको न सिर्फ उसकी बातें ध्यान से सुनना चाहिए बल्कि उसे भी बोलने का मौका देना चाहिए ।

13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं

10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का खाता खुलवाने पर हर माह मिलेंगे 2500 रुपये

प्यार से बातें करें

Self Confidence

Self Confidence, कहते हैं मीठी वाणी बोलने से दुश्मन भी दोस्त हो जाता है । इसलिए जब भी किसी से पहली बार मिलें तो भाषा मे थोड़ी नरमी और मिठास रखें । इसके अलावा आपको इस चीज का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप जो भी बोल रहे हैं कहीं उससे सामने वाले की भावनाएं तो आहत नहीं हो रहीं । वाणी का संयम और वाणी में मिठास ये दोनों गुण आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देंगे ।

हमेशा सकारात्मक बातें करें

Self Confidence, किसी से पहली बार मिलते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उससे हमेशा पॉजिटिव बातें ही करें । जितना हो सके नेगेटिव बातों को इग्नोर करें क्योंकि यह नेगेटिव बातें करेंगे तो सामने वाले के मन मे आपकी छवि वैसी ही बन जाएगी इसलिए इस बात का जरूर ध्यान रखें । इन कुछ चीजों को फॉलो कर आप किसी से पहली बार मिलते समय उस पर अच्छा प्रभाव डाल सकते हैं ।

Recent Posts