T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो गया वर्ल्डकप, इन चैनलों पर होगा टेलीकास्ट, ये रही टिकेट्स से लेकर वीजा तक की पूरी जानकारी

Published by
T20 World Cup

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में मोस्ट पापुलर और क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट T20 क्रिकेट का वर्ल्डकप शुरू हो गया है । लीग स्टेज और वार्म अप मैचों की शुरुआत हो चुकी है जबकि मुख्य टूर्नामेंट की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जब मेजबान और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 2021 वर्ल्डकप की उपविजेता न्यूजीलैंड से भिड़ेगा । ऑस्ट्रेलिया में हो रहा यह टूर्नामेंट करीब महीने भर चलेगा जबकि इस बीच 45 मैच खेले जाएंगे ।

यदि आप भी मोस्ट अवेटेड इस वर्ल्डकप के मैचों का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके मन में भी तमाम सवाल होंगे जैसे ऑस्ट्रेलिया कैसे जाएं,टिकट कहाँ से खरीदें या टीवी में किस चैनल पर मैच दिखेंगे । तो हम आज आपको इससे रिलेटेड सारी जानकारी देने जा रहे हैं ।

यहां से खरीद सकेंगे टिकट

T20 World Cup

यदि इस बार का वर्ल्डकप स्टेडियम में जाकर देखने का प्लान कर लिया है तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको जिस भी मैच की टिकट खरीदनी हो उसे आप आईसीसी T20 वर्ल्डकप की आधिकारिक वेबसाइट T20worldcup.com से खरीद सकते हैं । इसके लिए आपको इस साइट पे जाना होगा और क्लिक करने के बाद टिकट केटेगरी में जाकर BY tickets पर क्लिक करना है । इस पर क्लिक करने के बाद आपको उन मैचों की लिस्ट मिलेगी जो खेले जाने हैं । अब आपको जिस भी मैच की टिकट खरीदनी हो उसे खरीद सकते हैं ।

हालांकि आपको बता दें कि इस वर्ल्डकप के कुछ मैचों की सारी टिकेट्स पहले ही बिक चुकी हैं जिनमे से मोस्ट अवेटेड भारत-पाकिस्तान का मैच भी है जो कि 23 अक्टूबर को खेला जाना है । बता दें कि सुपर-12 स्टेज में बच्चों के लिए टिकट की कीमत 5 डॉलर यानी करीब 410 रुपये रखी गयी है जबकि वयस्कों के लिए टिकट की कीमत 20 डॉलर (करीब 1642 रुपये) है ।

इन टीवी चैनलों पर होगा लाइव टेलीकास्ट

T20 World Cup

यदि आप घर मे बैठकर वर्ल्डकप के रोमांच को महसूस करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि भारत मे वर्ल्डकप का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को हासिल हुआ है । ऐसे में आप वर्ल्डकप के मैचों को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं । बता दें कि वर्ल्डकप के सारे मैचों के प्रसारण Star Sports 1/1 HD, Star Sports 1 Hindi and Star Sports 1 Tamil पर होगा ।

इसके अलावा दूरदर्शन पर भी वर्ल्डकप में भारत के सभी मैचों के साथ ही सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के प्रसारण किया जाएगा । यदि आप टीवी के बजाय वर्ल्डकप का आनंद मोबाईल पर लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि वर्ल्डकप के सारे मैच डिजनी प्लस हॉटस्टार पर लाइव टेलीकास्ट होंगे ।

ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पड़ेगी ETA की जरूरत

T20 World Cup

यदि आप वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया जाकर देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक ट्रेवल अथॉरिटी यानी ETA की जरूरत पड़ेगी । बता दें कि ETA ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला ई वीजा है जो पर्यटक के तहत ऑस्ट्रेलिया में 90 दिनों के रहने की अनुमति प्रदान करता है । यह पासपोर्ट के साथ जुड़ा होता है ।

ये रहा फुल शेड्यूल

T20 World Cup

UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो ये बाते ध्यान रखिए, बता रहे हैं खुद Dynamic DM IAS Heera Lala

इस एशियाई देश में मिल सकती है कीड़े खाने की अनुमति, लोग खाने में कर सकेंगे कीड़ों का इस्तेमाल

आईसीसी T20 वर्ल्डकप -2022 में जहां 8 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं तो वहीं बाकी की 4 टीमों का निर्धारण स्टेज ग्रुप के मुकाबलों से होगा जहां दोनों ग्रुप्स से 2-2 टीमें सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेंगी । बता दें कि ग्रुप स्टेज के मुकाबले होबार्ट और जिलांग में खेले जा रहे हैं ।

सुपर-12 का ये है शेड्यूल

T20 World Cup

सुपर-12 स्टेज के मैचों की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी और 6 नवम्बर तक चलेगी । सुपर-12 मुकाबले सिडनी,मेलबर्न, पर्थ,एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे । वहीं सेमीफाइनल मुकाबलों में पहला सेमीफाइनल 9 नवम्बर को सिडनी जबकि दूसरा 10 नवम्बर को एडिलेड में खेला जाएगा । बता दें कि T20 वर्ल्डकप का फाइनल मैच 13 नवम्बर को ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा ।

ये है टीम इंडिया का शेड्यूल

T20 World Cup

भारत वर्ल्डकप में अपनी शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 23 को करेगा । वहीं उसे सुपर-12 मुकाबलों में 5 मुकाबले खेलने हैं जिनमें 23 को पाकिस्तान से तो 27 को क्वालिफाइंग टीम से जबकि 30 अक्तूबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ंत होगी । वहीं 2 नवम्बर को बांग्लादेश से जबकि अंतिम सुपर-12 मुकाबला ग्रुप बी की विजेता टीम से होगा ।

Recent Posts