WTC Final 2023: इंग्लैंड के ओवल में हाल ही में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की कप्तानी में करारी हार के बाद एक बार फिर से टीम आईसीसी ट्रॉफी से वंचित रह गई । बीते 10 सालों से चले आ रहे सूखे को कप्तान रोहित शर्मा भी खत्म नहीं कर पाए। इसी वजह से उनकी कप्तानी और टेस्ट टीम में जगह को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
35 साल के रोहित शर्मा कब तक कप्तान रहेंगे सूत्रों के अनुसार इस बात का फैसला बीसीसीआई जल्द ही करने जा रहा है। बता दें कि रोहित की कप्तानी में ये बीते 2 सालों में दूसरा मौका है जब टीम आईसीसी टूर्नामेंट में खिताब नहीं जीत सकी है।
इस पोस्ट में
भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड उनकी टेस्ट कप्तानी को लेकर विचार कर रहा है और आने वाले दिनों में कभी भी उन पर फैसला लिया जा सकता है । बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि रोहित की टेस्ट कप्तानी को लेकर जो भी बातें चल रही हैं सब अफवाह हैं।
उन्होंने कहा कि बोर्ड ने अभी तक उनके बारे में कोई भी फैसला नहीं लिया है और वह आगे भी टेस्ट कप्तानी जारी रखेंगे । हालांकि अधिकारी ने इतना जरूर कहा कि अगले महीने से वेस्टइंडीज में शुरू हो रही सीरीज में रोहित का प्रदर्शन उनके टेस्ट भविष्य का खाका खींच सकता है। उन्होंने कहा –”देखिए उन्हे 2 टेस्ट खेलने हैं और यदि वह अनुपस्थित नहीं होते तो वह कप्तानी करेंगे। अधिकारी ने कहा कि वहां उनके प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी पर मुझे नहीं लगता कि बोर्ड उन पर जल्दबाजी में कोई फैसला करेगा।
“सीनियर अधिकारी ने हालांकि इस बात के संकेत दिए हैं कि अगले WTC फाइनल (2023–25) में उनका कप्तान बने रहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि देखिए अगले WTC फाइनल तक वह 38 वर्ष के हो जाएंगे ऐसे में उन्हें नहीं लगता कि वह कप्तानी करना जारी रखेंगे। बोर्ड के सीनियर अधिकारी ने कहा कि सब कुछ उनकी फिटनेस और फार्म पर निर्भर करेगा।
एक बाद एक जब मिमिक्री कंपटीशन हो गया छोटे बच्चे और Siraj Ashu Bachchan में कौन जीता देखिए ?
बारिश हुई तो एक भी गेंद खेले बिना ये टीम बनेगी चैंपियन,जानिए क्या कहते हैं नियम
बोर्ड के एक सीनियर पदाधिकारी की मानें तो रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बोर्ड जल्दबाजी नहीं करना चाहता है । अधिकारी के मुताबिक भारत का क्रिकेट बोर्ड दुनिया के अन्य बोर्ड की तरह काम नहीं करता और आलोचना के समय वह किसी भी खिलाड़ी को लेकर निर्णय नहीं लेता। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज में सीरीज के बाद टीम इंडिया को दिसंबर तक कोई टेस्ट नहीं खेलना हैं इस बीच चयनकर्ताओं के पास पर्याप्त समय होगा ।
उन्होंने कहा तब तक पांचवे चयनकर्ता का भी फैसला हो जायेगा और उसके बाद ही रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है । बता दें कि 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट,3 ओडीआई और 5 T–20 मैचों की सीरीज खेली जानी है वहीं टीम इंडिया इसके बाद अगला टेस्ट दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में जाकर खेलेगी।
WTC Final 2023, टेस्ट कैप्टेंसी को बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली के कैप्टेंसी छोड़ने के बाद केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई थी पर वह चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में नाकाम रहे थे। वहीं इसके बाद बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने रोहित से बात कर उन्हे टेस्ट कप्तानी सौंपी थी। हालांकि सूत्रों के अनुसार रोहित टेस्ट कैप्टेंसी को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक नहीं थे।
WTC Final 2023, रोहित शर्मा लंबे समय से क्रिकेट के तीनों फार्मेट में खेलते आ रहे हैं । पिछले साल टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद से वह अब तक 10 टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं हालांकि इनमें से वह 7 टेस्ट में ही खेल सकें । उन्होंने इन 7 टेस्ट की 11 पारियों में 390 रन बनाए हैं और इस बीच उनका औसत 35.45 का रहा है। उन्होंने इसी साल नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120 रनों की चुनौतीपूर्ण पारी खेली थी ।
रोहित के ओवर आल टेस्ट रिकार्ड को देखें तो उन्होंने अभी तक 50 टेस्ट की 85 इनिंग खेलकर 3437 रन बनाए हैं । उनका औसत 45.22 रहा है जबकि उन्होंने 9 शतक एवम 14 अर्धशतक जमाए हैं । वहीं विराट कोहली की बात की जाए तो कप्तानी छोड़ने के बाद जिन 10 टेस्ट मैचों में रोहित ने कप्तानी की विराट इन सभी मैचों का हिस्सा रहे । उन्होंने इन 10 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 517 रन बनाए जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 186 रन रहा जो उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में बनाया था।