ICC ODI World Cup 2023 Schedule: इंतजार की घड़ियां खत्म, आईसीसी ने वर्ल्ड कप का जारी किया शेड्यूल, जानिए कब और कहां भिड़ेंगे भारत – पाकिस्तान

Published by
ICC ODI World Cup 2023 Schedule

ICC ODI World Cup 2023 Schedule: भारत की मेजबानी में इसी साल वर्ल्ड कप होना है । अक्तूबर–नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के हर क्रिकेटप्रेमी को बेसब्री से इंतजार है। 5 साल के अंतराल में होने वाले वर्ल्ड कप में भारत सहित दुनिया की टॉप क्रिकेट टीमें हिस्सा लेती हैं पर दर्शकों को जिस मुकाबले का शिद्दत से इंतजार रहता है वह है भारत पाकिस्तान का मुकाबला।

वैसे तो चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टीम इंडिया की भिड़ंत हमेशा ही क्रिकेट प्रेमियों में रोमांच पैदा करती है पर बात जब वर्ल्ड कप की हो तो उत्तेजना चरम पर पहुंच जाती है। इसी साल के अंत में होने वाले आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप–2023 में एक बार फिर से भारत पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।

आईसीसी ने जारी किया शेड्यूल

ICC ODI World Cup 2023 Schedule

भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप–2023 के शेड्यूल की घोषणा आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने कर दी है और इसी के साथ इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की उलटी गिनती शुरू हो गई है । बता दें कि इस बार का वर्ल्ड कप 5 अक्तूबर से शुरू होगा जो कि 19 नवंबर तक चलेगा। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारत ओडीआई वर्ल्ड कप की अकेले मेजबानी करेगा। बता दें कि अक्टूबर नवम्बर में होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट के मैच देश के 12 शहरों में खेले जायेंगे।

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी । बता दें कि 8 टीमों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है जबकि बाकी की 2 टीमें क्वालीफायर टूर्नामेंट से चुनी जाएंगी। टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा जबकि टूर्नामेंट का ग्रांड फिनाले अहमदाबाद में 19 नवंबर को खेला जाएगा।

ICC ODI World Cup 2023 Schedule

15 अक्टूबर को होगा भारत– पाक मुकाबला

ICC ODI World Cup 2023 Schedule

विश्व कप के जिस हाई प्रोफाइल मुकाबले का क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार है वो मुकाबला यानी भारत पाकिस्तान के बीच ये मैच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम,अहमदाबाद में खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तानी टीम अपने पहले दोनों मुकाबले हैदराबाद में खेलेगी जबकि भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर करेगा । ये मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा । पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को क्वालियर–1 टीम के साथ खेलेगी।

ये रहा टीम इंडिया के मैचों का फुल शेड्यूल

ICC ODI World Cup 2023 Schedule

आईसीसी ने टूर्नामेंट के शुरू होने के 100 वें दिन पर शेड्यूल की घोषणा की है । भारत की मेजबानी में चौथी बार हो रहे वर्ल्ड कप के आयोजन में इस बार भारत अकेले इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा । ऐसे में भारतीय टीम की जीत की आशाएं क्रिकेट प्रेमी लगाए होंगे । आपको बता दें कि भारत 5 अक्टूबर से लेकर 11 नवंबर तक टूर्नामेंट की विभिन्न टीमों के साथ लीग स्टेज के मुकाबले खेलेगा ।

भारतीय अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी वहीं टीम इंडिया 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। इसके बाद 15 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान का बहु प्रतीक्षित मुकाबला अहमदाबाद में खेला जायेगी । इसके बाद 19 अक्तूबर को पुणे में बांग्लादेश से जबकि 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा। टीम इंडिया 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड टीम से दो दो हाथ करेगी वहीं 2 नवंबर को भारतीय टीम क्वालीफायर–2 से मुंबई में भिड़ेगी।

जब एक मुस्लिम लड़की बुर्का उतार ऑटो चालक बन गई

हाइब्रिड मॉडल पर होगा एशिया कप, भारत–पाक ने दी मंजूरी, इन शर्तों पर तैयार हुए दोनों देश

ICC ODI World Cup 2023 Schedule

इन शहरों में खेले जायेंगे नॉकआउट मुकाबले

ICC ODI World Cup 2023 Schedule

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप–2023 के नाकआउट मुकाबलों की शुरुआत 15 नवंबर से होगी जब पहला सेमीफाइनल कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। वहीं इसके बड़ा दूसरा सेमीफाइनल 17 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा । आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा । बता दें सेमीफाइनल एवम फाइनल मुकाबले के लिए एक दिन रिजर्व रखा गया है । सेमीफाइनल एवम फाइनल मुकाबले दूधिया रोशनी में खेले जायेंगे। बता दें कि टूर्नामेंट के कुछ मैच सुबह तो बाकी दोपहर में खेले जायेंगे । सुबह के मैचों की टाइमिंग(भारतीय समयानुसार) 10.30 am जबकि दोपहर के मैच 2 बजे से खेले जायेंगे।

भारत ओडीआई विश्व कप में पाकिस्तान से रहा है अजेय

ICC ODI World Cup 2023 Schedule

भारतीय टीम आज तक ओडीआई वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं हारी है । अभी तक भारत एवम पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के 50 ओवर के मैच में भारत ने सात बार पड़ोसी को धूल चटाई है। वहीं अपनी जमीन पर भारतीय टीम इस बार भी अपना रिकार्ड कायम रखना चाहेगी ।

Recent Posts