T20 World Cup 2022: रविवार को ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए T20 World Cup 2022 Final मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्डकप जीत लिया । फाइनल में मिली करारी हार से जहां पाक क्रिकेट टीम दुखी नजर आयी तो वहीं पड़ोसी मुल्क के पूर्व क्रिकेटरों का भी यही हाल रहा। पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने वीडियो जारी कर सोशल मीडिया में अपना दुख जाहिर किया है ।
शोएब ने जारी सन्देश में कहा कि पाकिस्तान की हार से दिल दुखा जरूर है पर टूटा नहीं है । उन्होंने कहा कि सच में दुख हुआ पर हम लड़कर हारे हैं । बता दें कि पाक टीम की फाइनल में 5 विकेट से हार के बाद पाकिस्तान का वर्ल्डकप जीतने का सपना भी टूट गया है ।
इस पोस्ट में
रविवार को पाकिस्तान के इंग्लैंड के हाथों हारते ही पड़ोसी मुल्क गम में डूब गया । भूतपूर्व क्रिकेटरों से लेकर आम जनता तक इस हार से दुखी नजर आए । यूएई में मौजूद शोएब अख्तर ने शिकस्त के बाद वीडियो सन्देश जारी किया है । रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने कहा कि हमने अच्छा खेलकर फाइनल में जगह बनाई है,हालांकि हमारे साथ लक भी रहा पर फिर भी हम अच्छा खेले ।
फाइनल मुकाबले पर बात करते हुए पाकिस्तानी स्पीडस्टर ने कहा कि हम मुकाबले में थे पर शाहीन(अफरीदी) के चोटिल हो जाने से हमारा नुकसान हुआ और यही मैच का टर्निंग प्वाइंट भी रहा । बता दें कि पाक टीम के नम्बर-1 गेंदबाज शाहीन मैच के दौरान एक पकड़ते हुए चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर पाए । उस वक्त इंग्लैंड को 29 गेंदों में 41 रनों की दरकार थी जबकि उनके 6 विकेट शेष थे । शोएब ने वीडियो में आगे कहा कि इस टूर्नामेंट में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा और यह हमारे लिए फक्र की बात है ।
मेलबर्न में 80 हजार से अधिक दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में हुए T20 World Cup 2022 Final मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार चैंपियन बन गया । पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर मात्र 137 रन ही बना सकी । वहीं 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 6 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया ।
टीम के भरोसेमंद आल राउंडर बेन स्टोक्स ने नाबाद 52 रन बनाए । बता दें कि इंग्लैंड के आल राउंडर सैम करन को उनकी उम्दा गेंदबाजी(12/3) की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया ।
The Kashmir Files के बाद विवेक अग्रिहोत्री की The Vaccine War
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कुछ ऐसा भी कह दिया है जिसे अतिआत्मविश्वास माना जा रहा है । अख्तर वीडियो में कहते नजर आते हैं कि पाकिस्तान टीम भले ही टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के बाद भी वर्ल्डकप घर नहीं ला सकी पर फिर भी टीम पर उन्हें और देशवासियों को फख्र है । बता दें कि पाकिस्तान की फाइनल में हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद ट्रेंड करने लगा था । लोग इस हैशटैग का उपयोग कर जाहिर कर रहे थे कि वह टीम की हार के बाद भी उनके साथ हैं ।
शोएब ने भी टीम का हौसला बढ़ाते हुए बड़ी बात कह दी है । शोएब ने कहा कि बाबर एंड टीम को दिल छोटा नहीं करना है । इंशाल्लाह हम यहां वर्ल्डकप नहीं जीत सके पर भारत में जाकर जीतेंगे । बता दें कि भारत में अगले साल 50 ओवर्स का वर्ल्डकप होना है । यह मेगा इवेंट 2023 के अक्टूबर-नवम्बर में भारत की मेजबानी में आयोजित होगा।
T20 World Cup 2022 Final, भारत की मेजबानी में अगले साल ओडीआई वर्ल्डकप आयोजित होगा । जहां सारी टीमों ने इस बड़े इवेंट के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं वहीं शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तानी टीम को उम्मीद दे दी है । बता दें कि 50 ओवर्स के वर्ल्डकप का भी इंग्लैंड चैंपियन है । साल 2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्डकप में इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में हराकर पहली बार खिताब जीता था।