Virat Kohli: अपनी पहली आईपीएल ट्राफी की तलाश में जुटी कोहली एंड टीम को फिर से निराशा हाथ लगी। पहले ही प्ले ऑफ में जगह बना चुकी गुजरात टाइटंस ने रविवार रात आरसीबी को 6 विकेट से हराकर उसका सपना चकनाचूर कर दिया। सितारों से सजी आरसीबी टीम इस मैच को हारकर प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है वहीं आरसीबी के हारते ही 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्ले ऑफ में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है । आरसीबी के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का इस मैच में लगाया शानदार शतक भी टीम के काम नहीं आ सका ।
इस पोस्ट में
जहां एक तरफ टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फाफ डु प्लेसिस,विराट कोहली,मैक्सवेल और कार्तिक जैसे धुरंधरों के टीम में रहते हुए भी उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी । आरसीबी ने पहले खेलते हुए 5 विकेट में 197 रन बनाए । टीम की तरफ से विराट के अलावा कोई भी बैट्समैन GT के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका । टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे Virat Kohli ने न सिर्फ एक छोर संभाला बल्कि मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक भी लगाया । कोहली ने ओपनिंग उतरते हुए अंत तक नॉट आउट रहे ।
उन्होंने 61 गेंदों में 13 चौके और एक सिक्स की बदौलत 101 रन बनाए। वहीं 198 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटी ने धुंआधार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल के नाबाद शतक 104 रन( 54 गेंद, 5*4,8*6) एवम विजय शंकर के तूफानी अर्धशतक की बदौलत 5 गेंद शेष रहते 6 विकेट से न सिर्फ ये मैच जीत लिया बल्कि आरसीबी की उम्मीदों को भी चूर चूर कर दिया ।
टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने एक बार फिर से साबित किया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य क्यों कहा जा रहा है । 198 के लक्ष्य का पीछा करने उतरे शुभमन ने आरसीबी के किसी भी गेंदबाज को वापसी करने का मौका नहीं दिया । उन्होंने न सिर्फ एक छोर संभाले रखा बल्कि अंत तक डटे रहकर टीम को जिताकर लौटे । बता दें कि शुभमन गिल ने मौजूदा सीजन में 14 मैच में 56.67 की औसत से 680 रन बनाए हैं जिसमें 4 फिफ्टी और 2 सेंचुरी शामिल हैं । वह ऑरेंज कैप लिस्ट में आरसीबी के कैप्टन फाफ डु प्लेसिस ( 730 रन) के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हैं ।
प्ले ऑफ का गणित हुआ दिलचस्प, गुजरात के अलावा ये 3 टीमें हैं रेस में
Amarjeet Jaikar के पिता जी क्या करते हैं, जान कर दंग रह जायेंगे आप
टाटा आईपीएल के 16 वें सीजन का अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरी आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना जरूरी था । खराब मौसम के कारण देरी से शुरू हुए मैच में हालांकि आरसीबी के इरादे कामयाब नहीं हुए और इस महत्वपूर्ण मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु गुजरात के हाथों 6 विकेट से हारकर प्ले ऑफ की जंग से बाहर हो गई । आरसीबी के लाखों फैंस को एक बार फिर से मायूस होना पड़ा।
बता दें कि आईपीएल के अब तक के 16 सीजन में आरसीबी एक बार भी खिताबी मुकाबला जीत नहीं सकी है । बता दें कि कोहली, क्रिस गेल,डिविलियर्स जैसे धाकड़ प्लेयर्स के सालों तक टीम में रहते हुए भी ये टीम अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। हालांकि आरसीबी आईपीएल को उन टीमों में से है जो टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करती आई हैं । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक तीन बार आईपीएल फाइनल मुकाबले खेले हैं हालांकि उसे तीनों ही बार हार का मुंह देखना पड़ा ।
आरसीबी ने सबसे पहले 2009 में फाइनल में पहुंची जहां उसे डेक्कन चार्जर्स ने 6 रनों से शिकस्त दी वहीं 2 साल बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के हाथों उसे 58 रनों से फाइनल मुकाबला गंवाना पड़ा था । इसके अलावा विराट की कप्तानी में 2016 में आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 8 रनों से दिल तोड़ने वाली शिकस्त मिली थी ।