Categories: Viral News

अफजल बनकर विष्णु ने दी थी Mukesh Ambani को धमकी, कोर्ट ने 30 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा

Published by

Mukesh Ambani: देश के जाने-माने कारोबारी मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला पकड़ा गया है। मुंबई पुलिस ने दहिसर क्षेत्र से 57 साल के संदिग्ध को हिरासत में लिया है। इस संदिग्ध का नाम विष्णु भूमिक है। हालांकि धमकी दिए जाने की शिकायत मिलने पर ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गई एवं कुछ ही घंटे में संदिग्ध को पकड़ने में कामयाब हुई। बता दें कि इस बीच अंबानी की एंटीलिया निवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अंबानी की सुरक्षा पहले ही बहुत कड़ी है।

Mukesh Ambani

गौरतलब है कि एंटीलिया के बाहर विस्फोट से भरी कार मिलने के बाद से सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई थी। अब एक बार फिर से धमकी मिलने से सिक्योरिटी और भी टाइट कर दी गई है। सोमवार को सुबह 10:30 बजे रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के सार्वजनिक लैंडलाइन फोन नंबर पर धमकी देने वाले 9 कॉल्स आए थे। हालांकि इसकी शिकायत डी.बी. मार्ग पुलिस स्टेशन में की गई थी। इसके बाद से पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही शुरू की एवं बोरिवली दहिसर पश्चिम क्षेत्र से संदिग्ध विष्णु भूमि को पकड़ लिया।

मानसिक रूप से संदिग्ध बीमार बताया जा रहा

अभी तक प्राप्त जानकारियों के अनुसार संदिग्ध शख्स मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। आरोपी बोरिवली-दहिसर पश्चिम की एमएचबी पुलिस थाने के अधिकार में आने वाले क्षेत्र का निवासी है। आरोपी के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में पहले से भी कुछ केस दर्ज किए हैं।

Mukesh Ambani

Mukesh Ambani के परिवार को 3 घंटे में खत्म करने की धमकी

आपको बता दें कि आरोपी ने धमकी भरे कॉल में यह कहा था कि वह 3 घंटे में अंबानी परिवार को खत्म कर देगा। रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के सार्वजनिक नंबर पर भी इस तरह की धमकी से भरे नौ कॉल आए थे। धमकी देने वाला सीधे Mukesh Ambani का नाम लिखा गाली गलौज कर रहा था एवं यह कह रहा था कि अगले 3 घंटे में अंबानी परिवार का नामोनिशान नहीं रहेगा। इस धमकी के बाद से अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत ही डी.बी. मार्ग Police station में इसकी शिकायत की।

जिला अस्पताल में पुलिस की एक टीम डेरा जमाए हुए…

इसी बीच मुंबई पुलिस की एक टीम जिला अस्पताल में डेरा जमाए हुए हैं। अस्पताल कर्मचारियों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। अस्पताल के कर्मचारियों ने इस धमकी भरे कॉल्स को गंभीरता से लेकर पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध को पकड़ने में कुछ घंटे में कामयाबी पाई।

Agniveer चाय वाला, 4 साल बाद चाय बेचना है इसलिए अभी से प्रैक्टिस कर रहा हूं

भारत की Independence Day के 75 साल पूरे होने पर ईरान ने दी शानदार बधाई, जानिए अन्य इस्लामिक देशों ने क्या कहा

Mukesh Ambani

आरोपी विष्णु की पेशी कोर्ट में

धमकी देने वाले आरोपी विष्णु विभु भूमि को मंगलवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया था। जहां पर अभियोजन पक्ष ने आरोपी को 10 दिन की हिरासत में भेजे जाने की मांग की। सरकारी वकील ने यह कहा कि धमकी भरे कॉल्स स्वतंत्रता दिवस के दिन किए गए थे। इसके पीछे आरोपी का कोई मकसद ही है उसने किसी और दिन ऐसा क्यों नहीं किया?? सरकारी वकील ने कहा कि Mukesh Ambani को खतरा है एवं आरोपी ने खास तौर पर उन्हें ही कॉल क्यों किया?

तो ये मामला कोई साधारण मामला नहीं है। ये एक बहुत ही गंभीर अपराध है। आरोपी बार-बार अपराध करने वाला शख्स है एवं जिस पर न्यायालय को विचार करना चाहिए। इस मामले में कौन-कौन से लोग जुड़े हैं यह पता लगाने के लिए एवं विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए विस्तृत तकनीकी जांच किए जाने की जरूरत है।

गौरतलब है कि बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि आरोपी का मकसद किसी अनहोनी को अंजाम देना नहीं था। उसका इस तरह का कोई पिछला रिकॉर्ड भी नहीं है। हालांकि दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद से मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आरोपी विष्णु भूमि को 30 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। हालांकि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अपने सवालों का जवाब तलाश करेगी।

Recent Posts