Strongest Magnetic Places: कहते हैं ये धरती प्राकृतिक विविधताओं के अलावा आश्चर्यों से भी भरी हुई है। उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक आपको एक या दो नहीं बल्कि हजारों ऐसी चीजें मिल जायेंगी जो सोचने पर मजबूर कर देंगी । इन्ही में से एक है जिओमैगनेटिक फील्ड । दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जहां चुंबकीय ऊर्जा बहुत अधिक है और ऐसी जगहों पर जाते ही आपको इसका अहसास बहुत ही आसानी से हो जाएगा । तो चलिए जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगहें कहां कहां हैं ।
इस पोस्ट में
जियोमैग्नेटिक एनर्जी या भू चुंबकीय ऊर्जा एक ऐसी ऊर्जा है जो पृथ्वी के कुछ हिस्सों में सक्रिय है । यह एक ऐसी ऊर्जा है जो चुंबकीय रूप से चार्ज्ड हिस्सों को आकर्षित करने की क्षमता रखती है । यही वजह है कि ऐसी जगहों को भू चुंबकीय क्षेत्र कहा जाता है । पृथ्वी पर ऐसी कई जगहें हैं । आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में भी चुंबकीय ऊर्जा से भरपूर कुछ जगहें हैं । आइए जानते हैं –
अगर भारत की बात करें तो यहां भी चुंबकीय ऊर्जा वाले क्षेत्र हैं । उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित कसार देवी मंदिर एक ऐसी ही जगह है जहां चुंबकीय ऊर्जा पाई जाती है । यहां सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्मारक हैं जो पर्यटन के लिहाज से भी चर्चित हैं।
यूरोप का यह छोटा सा देश प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ देश है । इस ठंडे मुल्क में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां भू चुंबकीय क्षेत्र सबसे अधिक पाया जाता है । बाल्कन और पैनोनियन बेसिन के समीप बसा यह देश एक मजबूत जियो मैग्नेटिक फील्ड वाला देश भी है । हालांकि इसका कारण सर्बिया का उत्तरी ध्रुव के समीप होना माना जाता है ।
पेरु के इस पर्वत में भू चुंबकीय क्षेत्र बहुत अधिक तीव्र है । पर्यटन के लिहाज से चर्चित इस जगह के बारे में अक्सर ही सभी ने सुना होगा । बता दें कि पेरु के इस पर्वत पर एक किला भी बना हुआ है । यही कारण है कि यह जगह पर्यटकों को खासा आकर्षित भी करती है ।
जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में स्थित मैग्नेटिक हिल चुंबकीय क्षेत्र के रूप में जाना जाता है । इस जगह पर चुंबकीय ऊर्जा काफी पाई जाती है । यही वजह है कि लद्दाख घूमने आए पर्यटक यहां आना नहीं भूलते । मैग्नेटिक हिल नामक इस जगह के बारे में विख्यात है कि यहां गाड़ी खड़ी करते ही यह उपर की ओर जाने लगती है । हालांकि ऐसा सिर्फ ऑप्टिकल भ्रम की वजह से होता है ।
पुलिस मेरे पेट पे लात से मार के भगाई थी, ये दादी बता रही जिनके पास रात गुजारने का ठिकाना नही
यूके स्थित स्टोनहेंज पृथ्वी की एक ऐसी जगह है जो कि अपनी विचित्रता के रूप में विख्यात है और इस जगह के बारे ने लगातार शोध होते रहते हैं । बता दें कि स्टोनहेंज के स्मारक सांस्कृतिक रूप से न सिर्फ महत्वपूर्ण हैं बल्कि यहां मैग्नेटिक एनर्जी भी खूब पाई जाती है । बता दें कि इस जगह पर भू चुंबकीय ऊर्जा बेहद मजबूत है ।
हमने पाठ्य पुस्तकों में भी पढ़ा होगा कि पृथ्वी पर उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों में चुंबकीय ऊर्जा सबसे अधिक पाई जाती है । उत्तर और दक्षिणी ध्रुव पृथ्वी के ऐसे स्थान हैं जहां से सारी पृथ्वी में चुंबकीय ऊर्जा का संचार होता है। यही वजह है कि पृथ्वी के इन दोनों ध्रुवों को चुंबकीय ऊर्जा का केंद्र कहा जाता है ।