Categories: News

Bharat Jodo Yatra में शामिल हुई Kamya Punjabi ने धाकड़ अंदाज में Rahul Gandhi को लेकर कह दी ये बात, देखें वीडियो…

Published by

Kamya Punjabi in Bharat Jodo Yatra: साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कमल हासन से लेकर अमोल पालेकर, बॉलीवुड एक्ट्रेस और निर्माता-निर्देशक पूजा भट्ट और स्वरा भास्कर सहित अन्य ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ-साथ चलते हुए भारत जोड़ो यात्रा में अपनी भागीदारी दिखाई है। अब टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर आइकन काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) मिशन को अपना समर्थन देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हुईं।

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी(actress kamya punjabi) ने हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा (Kamya Punjabi join Bharat jodo yatra) के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात की थी और इस यात्रा में शरीक भी हुईं।

Rahul Gandhi का साथ देने पर Kamya Punjabi ने तोड़ी चुप्पी

पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi in Bharat Jodo Yatra) कांग्रेस सासंद राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं। एक्ट्रेस राहुल गांधी की यात्रा में यूपी के रास्ते से शामिल हुई थी। काम्या पंजाबी कि राहुल गांधी के साथ “भारत जोड़ो यात्रा” की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अपना अनुभव शेयर करते हुए काम्या ने’मीडिया’ से कह कि यह कैसे यह एक जरूरी पहल है।

इस यात्रा में शामिल होने के नतीजों से वाकिफ होने के बावजूद भी काम्या ने कहा कि वह बिल्कुल भी डरी हुई नहीं हैं। उन्हें पार्टी के मिशन पर पूरा भरोसा है। काम्या पंजाबी बीते साल ही कांग्रेस में शामिल हुई थी और उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा भी जाहिर की थी।

‘किसी के बाप से नहीं डरती’- काम्या पंजाबी

Bharat Jodo Yatra

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने  (Kamya Punjabi in Bharat Jodo Yatra) इस यात्रा में जुड़ने के पीछे के लक्ष्य के बारे में अपनी राय पेश की फिर उसको। एक्ट्रेस  (Kamya Punjabi) ने कहा,

“भारत जोड़ो यात्रा एक अहम पहल है और मुझे यह भी मालूम है कि लोग इस यात्रा में मेरे शामिल होने पर सवाल भी उठाएंगे।”

काम्या पंजाबी ने अपनी बात को रखते हुए आगे यह भी कहा कि,

“बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं लेकिन डरते हैं। लोगों को इस बात का डर है कि कहीं राहुल गांधी के साथ भारत और जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर उन्हें सोशल स्ट्रेस, प्रॉब्लम और खासतौर पर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार न हो जाना पड़े। किंतु, कुछ लोगों ने निडर होकर इस यात्रा में शिरकत भी की और अपनी आवाज भी बुलंद की है।”

एक्ट्रेस ने बड़े ही धाकड़ अंदाज में यह भी कहा, “सबसे बढ़कर बात तो यह है कि राहुल जी हर किसी से बात करते हैं और लोग भी उन्हें अपना मानते हैं। मैं राहुल गांधी को सालों से जानती हूं और इस यात्रा में उनका साथ देने के लिए मैं किसी के बाप से नहीं डरती।”

भारत जोड़ो यात्रा का एक्सपीरियंस

Bharat Jodo Yatra

ये हैं स्वतंत्र भारत की पहली महिला आईएएस, पहले ही प्रयास में बनी थीं आईएएस

सुपर मार्केट में 1 रूपया कम है तो , समान नही मिलेगा और गांव की दादी बिना पैसे के ही इतना दे दीं

काम्या पंजाबी ने मीडिया कर्मियों से कहा कि, ” वीडियो में आपने देखा होगा कि मैं राहुल जी से बहुत सारी बातें कर रही हूं। उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि आपसे मिलकर बहुत ही अच्छा लगा।”

राहुल गांधी ने भी काम्या के साथ ड्रॉप की तस्वीर

Bharat Jodo Yatra

खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी काम्या पंजाबी के अलावा अपने साथ आए हुए अन्य लोगों की भी पोस्ट शेयर की थी।
तस्वीर में काम्या (Kamya Punjabi join Bharat jodo yatra) मुस्कुराते हुए राहुल गांधी के साथ बातचीत रही हैं। काम्या ने  सादा सा व्हाइट ड्रेस, ब्लैक एंड वाइट दुपट्टा और एक ब्लैक जैकेट पहनी है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व्हाइट टी-शर्ट और ग्रे पैंट में नजर आए थे।

कश्मीर तक जारी रहेगी यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा  Bharat jodo yatra) 22 सितंबर 2022 को तमिलनाडु से हुई है। उन्होंने कई राज्यों से होते हुए दिल्ली से आगे अपनी यात्रा जारी रखी हुई है। करीब 3 महीने पहले तमिलनाडु से शुरू हुई यह यात्रा कश्मीर तक जारी रहेगी।

Recent Posts