Asian Film Awards: बीते कई सालों से उम्दा काम और एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली साउथ इंडस्ट्री ने बॉलीवुड सहित कई इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ दिया है । जहां एक तरफ साउथ की फिल्में सिनेमा हॉल से लेकर ओटीटी तक में धमाल मचा रही हैं तो दूसरी ओर अब साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की चर्चा इंटरनेशनल लेवल पर भी हो रही है । यही वजह है कि आगामी एशियन फ़िल्म अवार्डस में साउथ की दो फिल्मों ने जगह हासिल की है । बता दें कि बीते साल रिलीज हुई दो फिल्मों को एशियन फ़िल्म अवार्डस की विभिन्न कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है । इस अवार्ड सेरेमनी में नॉमिनेट हुईं ये भारत की इकलौती फिल्में हैं।
इस पोस्ट में
साल 2022 में साउथ इंडस्ट्री से कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं जिनमें से कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया । अपनी फिल्मों की भव्यता के लिए मशहूर एसएस राजामौली ने बाहुबली सीरीज के बाद इस साल एक और ब्लाकबस्टर फिल्म दी जिसने न केवल जबरदस्त कमाई की बल्कि अब मार्च में हांगकांग में होने वाले 16 वें एशियन फ़िल्म अवार्डस में भी अपना नाम दर्ज करवा दिया । फिल्म को 2 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है ।
इसके अलावा एक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी साउथ इंडस्ट्री की फिल्म पोनियन सेल्वन–1( PS –1) ने भी इस प्रतिष्ठित फिल्म सेरेमनी में विभिन्न कैटेगरी में अपना नाम दर्ज करवाया है । बता दें कि भारत से इस सेरेमनी के लिए चुनी गईं ये एकमात्र 2 फिल्में हैं ।
मशहूर निर्देशक मणिरत्नम द्वारा निर्देशित चोल साम्राज्य पर बनी पोनियन सेल्वन –1 ने 16 वें एशियन फ़िल्म अवार्डस में 6 कटेगरी में नॉमिनेट हुईं है । 12 मार्च 2023 को हांगकांग में आयोजित होने वाली फिल्म सेरेमनी में पीएस 1 को बेस्ट फिल्म सहित कुल 6 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है । बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने 500 करोड़ से अधिक की कमाई की थी ।
रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 80हजार वेतन काम – ट्रेन के डब्बे गिनना है
दुनिया की ये जगहें हैं चुंबकीय ऊर्जा से भरपूर, जानिए भारत में कौन –कौन सी हैं ऐसी जगहें
एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और रामचरण, जूनियर एनटीआर द्वारा अभिनीत आरआरआर साल 2022 की ब्लाकबस्टर फिल्मों में शामिल रही । वी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी स्टोरी पर बनी इस फिल्म का बजट 550 करोड़ था जबकि अपने शानदार वीएफएक्स और निर्माण के चलते इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 1200 करोड़ की कमाई की है । बता दें कि आरआरआर इसके साथ ही भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है । अब इस फिल्म को एशियन फ़िल्म अवार्डस में भी 2 कैटेगरी में नामांकित किया गया है ।
प्रतिष्ठित एशियाई फिल्म पुरस्कारों में से एक एशियन फ़िल्म अवार्डस का बीते 6 जनवरी को नॉमिनेशन पूरा हो गया जिसमें 2 भारतीय फिल्मों ने विभिन्न कैटेगरी में अपना नाम दर्ज करवाया है । वहीं इन अवॉर्ड्स की घोषणा आगामी 12 मार्च को हांगकांग के हांगकांग पैलेस म्यूजियम में शाम 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा। बता दें कि ये पुरस्कार एशियाई सिनेमा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एशियाई फिल्मों को दिया जाता है । एशियाई फिल्म अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 2007 में हुई थी । बता दें कि इस सेरेमनी का आयोजन हांगकांग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सोसायटी द्वारा किया जाता है ।