Stag Beetle: दुनिया में हजारों- लाखों प्रकार के जीव जंतु निवास करते हैं । इनमें से कुछ के बारे में हम जानते हैं तो बहुत से जीव ऐसे भी हैं जिनके गुणों से हम परिचित ही नहीं हैं । जहां विभिन्न प्रजाति और विशेष गुण वाले जीव जंतु की एक खास विशेषता होती है और उन्हें दवा से लेकर अन्य उपयोग के लिए प्रयोग किया जाता है तो वहीं इनकी कीमत भी लाखों में होती है ।
ऐसे ही एक छोटे से कीड़े के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो विशेष गुण के चलते लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में बिकता है । आपको बता दें स्टैग बीटल नामक यह छोटा सा कीड़ा आपको घर बैठे करोड़पति बना सकता है । इसकी कीमत एक आलीशान फ्लैट या लक्जरी गाड़ी से भी अधिक है ।
इस पोस्ट में
स्टैग बीटल प्रजाति का ये कीड़ा हम सबने अक्सर देखा ही होगा । तीन हिस्सों में बंटे इस कीड़े की शरीर की खासियत है कि इसके काले सिर के ऊपर दो नुकीली सींगे उगी हैं जो कि किसी जेसीबी मशीन की भुजाओं जैसे लगते हैं । आपको बता दें कि इस दुर्लभ प्रजाति के कीड़े को ये सींगे उसका भोजन तलाशने में मदद करती हैं ।
आपको बता दें कि यह कीड़ा पृथ्वी पर मौजूद सबसे बड़ा बीटल है । इस कीड़े की लंबाई 8 सेंटीमीटर तक बढ़ सकती है । इस दुर्लभ प्रजाति के कीड़े को बहुत से लोग पालने भी हैं । बता दें कि स्टैग बीटल लुकानिडे परिवार का सदस्य है और 1200 प्रजातियों में से एक है । यह 2- 3 इंच तक लम्बा होता है ।
ये स्टैग बीटल देखने मे भले ही अजीब और डरावना लगता हो और आप इसे देखना न चाहते हों पर इसकी खासियत जानते ही आप इसके फैन हो जाएंगे । बता दें कि इस कीड़े की कीमत 50 लाख से लेकर 1 करोड़ तक है । बता दें कि कुछ साल पहले जापान के एक ब्रीडर(कीड़े पालने वाले) ने एक स्टैग बीटल को बेचा था । उस वक्त यह 89 हजार डॉलर( करीब 65 लाख रुपये) में बिका था । हालांकि अब इसकी कीमत 1 करोड़ तक पहुंच चुकी है ।
बता दें कि हाल ही में याहू जापान ने इस स्टैग बीटल सहित करीब 4000 अन्य विलुप्तप्राय जीवों की नीलामी पर प्रतिबंध लगा दिया है । फर्म ने कहा है कि उसका यह प्रतिबंध इसी महीने की 29 सितंबर तक जारी रहेगा । बैन लगाई गई प्रजातियों में स्टैग बीटल के अलावा ओमुरासाकी तितली भी शामिल है । इस ऑनलाइन साइट पर कई स्तनधारियों , सरीसृपों की खरीद- बिक्री पर पहले से प्रतिबंध है । याहू जापान का कहना है कि ऑनलाइन नीलामियों पर प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है क्योंकि विलुप्तप्राय और सरंक्षित जीवों पर खतरा बढ़ गया है ।
Science and fun Ashu Sir की Class में क्या है, कैसे एक student ने Hydrogen bomb घर में बना लिया था
अफगानी गेंदबाज पर बल्ला तानने वाले आसिफ अली पर आईसीसी लगा सकती है बैन, बीच मैच में हुई थी हाथापाई
नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम के मुताबिक Stag Beetle मीठे तरल पदार्थ खाते हैं । यह पेड़ों से निकलने वाले रस या फलों के सड़ने से जो तरल पदार्थ निकलते हैं उसे भोजन के रूप में उपयोग करते हैं । स्टैग बीटल लार्वा बेजान लकड़ी पर गुजारा करते हैं । ये सिर पर उगे सींगों से जमीन को खुरचने और रेशेदार सतह बनाने में प्रयोग करते हैं ।
आपको बता दें कि Stag Beetle का प्राकृतिक आवास वुडलैंड है । इन्हें हेजगेरों, पारंपरिक बागों में भी पाया जा सकता है । यह पार्कों में भी उस जगह मिल जाएंगे जहां बहुत सारे डेडवुड हैं । शहरी क्षेत्रों में बहुत से स्टैग बीटल सड़कों या फुटपाथ पर कारों के नीचे कुचल जाते हैं । ऐसे में यदि इन्हें सड़क या फुटपाथ पर देखें तो इन्हें पास की झाड़ी या वनस्पति वाले इलाके में छोड़ दें ।
अब अगर आप सोच रहे हों कि आखिर इस कीड़े में ऐसा क्या है जो इसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में पहुंच गई है तो आपको बता दें कि स्टैग बीटल को दवाएं बनाने में उपयोग किया जाता है । यही कारण है कि इस दुर्लभ प्रजाति के कीड़े के लिए लोग 50 लाख से लेकर 1 करोड़ तक भी देने को तैयार हो जाते हैं । यही नहीं इस कीड़े को पालने में भी लोग लाखों रुपये खर्च कर देते हैं । स्टैग बीटल नामक यह कीड़ा इतना दुर्लभ है कि मार्केट में यह ब्लैक में भी बिकता है जहां इसकी कीमत लाखों-करोड़ों में पहुंच जाती है ।