Categories: Viral News

Shocking News: सात साल में पहली बार 20 मिनट देरी से पहुंचे कर्मचारी को कम्पनी ने निकाला, फिर हुआ कुछ ऐसा

Published by
Shocking News

Shocking News: कोरोना महामारी के आने के बाद से भारत ही नहीं दुनियाभर की कई कम्पनियों की हालत खराब हो गयी है । घाटे पर चल रही कम्पनियां मंदी आने की आहट में कर्मचारियों की छंटनी करने से भी नहीं चूक रहीं फिर भले ही बहाना कोई भी बनाना पड़े । ऐसा ही एक मामला हाल ही में आया है जहां एक कर्मचारी को कम्पनी से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि वह ऑफिस 20 मिनट की देरी से आया था ।

घटना तब और हैरान करने वाली हो जाती है जब पता चलता है कि मात्र 20 मिनट देरी से आये कर्मचारी की यह पहली गलती थी । यही नहीं बर्खास्त कर्मचारी ने 7 साल में पहली बार ये गुस्ताखी की थी । इस हैरान करने वाली घटना पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं ।

साथ काम करने वाले कर्मचारी ने बयां की घटना

Shocking News

इस हैरान कर देने वाली घटना का खुलासा कम्पनी से निकाले गए कर्मचारी के साथ काम करने वाले सहकर्मी ने की है । सहकर्मी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म REDDIT पर 3 दिन पहले एक पोस्ट लिखकर इस घटना का खुलासा किया ।

एम्प्लॉई ने अपने दोस्त के साथ घटी इस घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit के एन्टीवर्क फोरम में बताया कि उसका दोस्त और साथ काम करने वाले एक व्यक्ति को कम्पनी ने इसलिए निकाल दिया क्योंकि वह सात साल में पहली बार देरी से आया था वो भी मात्र 20 मिनट की देरी से । सहकर्मी ने पोस्ट में आगे बताया कि कम्पनी की इस हरकत से साथ काम करने वाले सारे कर्मचारी बेहद नाराज हैं ।

कम्पनी की इस हरकत से खफा कर्मचारियों ने कहा- अब सब लेट आएंगे

Shocking News

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म Reddit में लिखी अपनी पोस्ट में सहकर्मी ने आगे बताया है कि मात्र 20 मिनट की देरी से दोस्त सहकर्मी को निकाले जाने से कम्पनी में काम कर रहे बाकी एम्प्लाइज पर गम्भीर असर पड़ा है । पोस्ट करने वाले शख्स ने आगे बताया कि अब सब एम्प्लाइज ने ठान लिया है कि वह अब हर दिन कम्पनी में देरी से आएंगे ।

कम्पनी के इस काम से बेहद नाराज सहकर्मियों ने मांग की है कि सात साल में पहली बार की गई इस गलती को माफ किया जाना चाहिए और निकाले गए कर्मचारी को वापस काम पर लेना चाहिए। यदि कम्पनी ऐसा नहीं करती है तो काम कर रहे सारे कर्मचारी हर दिन काम पर देर से आएंगे ।

यात्रियों के सामने ही ट्रेन में ऐसा शर्मनाक काम कर रहे थे युवक-युवती, किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कर दिया है वायरल

13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं

यूज़र्स के ऐसे आये रिएक्शन

Shocking News

Shocking News, यह घटना किस कम्पनी की है और निकाले गए कर्मचारी का नाम क्या है इस बारे में पोस्टकर्ता ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इस पोस्ट पर यूज़र्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं । बता दें कि इस पोस्ट को अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर करीब 80 हजार अपवोट मिल चुके हैं वहीं यूज़र्स इस पोस्ट पर अपने विचार भी साझा कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा है कि कम्पनी उस कर्मचारी पर पहले से ही खफा होगी और उसे बस बहाना चाहिए था ।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि एम्प्लाई के साथ कम्पनी ने बुरा बर्ताव किया है और उसकी पहली गलती को माफ किया जाना चाहिए था खासकर तब जबकि उसने 7 साल में पहली बार 20 मिनट की देरी की हो ।

Recent Posts