Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नया इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के ऐसे सीएम पद पर रहने वाले नेता बन गए हैं। जो अन्य नेताओं से 15 सालों से अधिक इस पद पर रह चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बतौर मध्य प्रदेश के सीएम 29 नवंबर 2005 को पहली बार कमान संभाली थी। वह इस पद पर 12 दिसंबर 2018 तक निरंतर रहे हैं।
कांग्रेस ने साल 2018 में बढ़त बनाकर मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan को कुर्सी छोड़ने को मजबूर कर दिया। उसके बाद से कांग्रेस में घमासान मचा, 22 विधायकों ने एक साथ ही इस्तीफा दिया तो कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई और फिर से शिवराज सिंह चौहान 23 मार्च 2020 को सीएम बन गए हैं। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के सीएम के पद पर रहने वाले डॉ रमन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 15 सालों से आगे निकल गए हैं।
इस पोस्ट में
सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं रमन सिंह के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के करीब 12 साल, राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया एवं हिमाचल में प्रेम कुमार धूमल 10-10 साल मुख्यमंत्री रहे।
जानें टू चाइल्ड पॉलिसी के फायदे और नुकसान? जानिए क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय?
Twin tower गिरने के बाद लोगों ने Sarkar पर लगाए आरोप
हालांकि वर्तमान में देश के सीएम के पद पर आसीन नेताओं पर गौर करें तो उड़ीसा के नवीन पटनायक, बिहार के नीतीश कुमार एवं नागालैंड के के एन रियो के बाद से शिवराज सिंह चौहान का नाम चौथे नंबर पर आता है। सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री पद पर है। इससे पहले वह सांसद भी रह चुके हैं।
बता दें कि Shivraj Singh Chouhan जब पढ़ाई के लिए भोपाल आ गए। यहां उन्होंने मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लिया। यहीं पर पढ़ाई करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार वर्ष 1975 में छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए थे। जिसके बाद से वो लगातार आगे बढ़ते गए। अब शिवराज सिंह चौहान एमपी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का Record भी अपने नाम कर चुके हैं।