Kangana Ranaut: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शनिवार को एक प्रोग्राम में अपने राजनीति में प्रवेश के कुछ संकेत दिए । 2024 के चुनाव में उन्होंने अपने चुनाव का निर्णय भाजपा पर छोड़ दिया है कंगना ने बताया कि यदि भाजपा चाहेगी तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
कंगना के चुनाव लड़ने की बात को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी प्रतिक्रिया दी है। जेपी नड्डा ने कंगना को पार्टी में आने के लिए वेलकम किया है। और यह भी बताया है कि यदि वह हमारी पार्टी में शामिल होती हैं । तो उनकी जिम्मेदारी पार्टी तय करेगी।
इस पोस्ट में
Kangana Ranaut को पार्टी मैं जगह की बात को लेकर जेपी नड्डा ने कहा हम चाहते हैं कि कंगना हमारी पार्टी से जुड़े क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जी हमारे पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री हैं। उनकी वजह से देश में बड़ा ही अच्छा माहौल बना हुआ है। इसमें अगर कंगना शामिल होना चाहती हैं तो उनका स्वागत है लेकिन जहां तक चुनाव लड़ने की बात है। तो टिकट देने का फैसला मैं अकेले नहीं कर सकता यह पूरी पार्टी मिलकर तय करेगी। मीडिया से बात करते हुए जेपी नड्डा ने बताया कि उस समय लोकसभा 2024 के चुनाव के समय जैसा माहौल होगा वैसा तय किया जाएगा।
कंगना पिछले कुछ समय से भाजपा और उनके नेताओं का काफी समर्थन करती रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस का विरोध भी किया है। इस समय कंगना को पार्टी में शामिल होने की बात चल रही है। भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा से जब कंगना के पार्टी में जगह की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि कंगना का हमारी पार्टी में स्वागत है। लेकिन टिकट की बात मैं अकेले नहीं तय कर सकता। यह निर्णय पूरी पार्टी के सोच विचार के आधार पर ली जाएगी।
जेपी नड्डा ने बताया कि हमारी पार्टी में शामिल होने वाले को कंडीशनल आधार पर नहीं लिया जाता है। किसी भी व्यक्ति की पार्टी में क्या भूमिका होगी यह जिम्मेदारी पूरी पार्टी मिलकर तय करती है।
इस बच्चे को बच्चा समझने की भूल मत करिएगा, बाते सुन लीजिए फिर यकीन करिए
कंगना ने बताया कि वह समाज सेवा करने के लिए राजनीति में आने को तैयार है। कंगना ने अपने बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और इसके साथ ही साथ कांग्रेस के राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को लेकर कुछ व्यंग्य और कटाक्ष भी किए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का राहुल से कोई मुकाबला ही नहीं है। और इनकी तुलना भी नहीं होनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल के ऊपर व्यंग करते हुए कंगना ने कहा कि हिमाचल के लोगों को बिजली मुफ्त नहीं चाहिए यहां के लोग अपने बिजली खुद बनाते हैं।
राजनीति में आने के सवाल पर कंगना ने बताया कि हालात जैसे होंगे और सरकार चाहेगी कि मेरा इस पार्टी में सहयोग हो तो मैं जरूर करूंगी। और और उन्होंने कहा कि अगर हिमाचल के लोग उन्हें सेवा करने का अवसर देते हैं। तो वह इसके लिए सहर्ष से तैयार रहेंगी। और यह उनके लिए बड़े ही सौभाग्य की बात होगी।