Salutes Indian Women: जानें माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर पर सबसे अधिक महिला पायलट्स हिस्सेदारी (Highest Share of Female Pilots) वाले देशों की लिस्ट शेयर की है। हमारे देश में महिला कमर्शियल पायलटों (Female Commercial Pilots) की हिस्सेदारी 12.4% हैं। जबकि दुनिया की सबसे बड़े एविएशन मार्केट (World’s Biggest Aviation Market) अमेरिका में यह 5.5 फीसदी ही है।
इस पोस्ट में
जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्विटर पर मिड-वीक मोटिवेशन लेकर आए हैं। 67 वर्ष के ये बिजनस टायकून अक्सर ही ट्विटर पर दिलचस्प और प्रेरणादायी चीजें शेयर करते हैं। उन्होंने अब अपने 99 लाख फॉलोअर्स के लिए एक बड़ा हीरोचक आंकड़ा ट्वीट किया है। महिंद्रा के बॉस (Anand Mahindra Tweet) ने सबसे अधिक महिला पायलट्स हिस्सेदारी (Highest Share of Female Pilots) वाले देशों क लिस्ट शेयर की है। यहां आपको यह जानकर बड़ा ही सुखद आश्चर्य होगा कि भारत इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है। साल 2021 की इस लिस्ट में महिला कमर्शियल पायलटों (Female Commercial Pilots) की 12.4 फीसदी हिस्सेदारी है।
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Tweet) ने अपने ट्वीट पोस्ट में #MidweekMomentum शेयर की हुई लिस्ट के अनुसार, भारत में विश्व स्तर पर महिला पायलट्स (Highest Share of Female Pilots) का प्रतिशत सबसे अधिक है। भारत में कुल पायलट्स का 12.4% महिलाएं हैं। जबकि दुनिया की सबसे बड़े एविएशन मार्केट अमेरिका में यकी बात करें तो वहां पर यह 5.5 फीसदी है वहीं यूके में 4.7 फीसदी है। यह अंदाजा इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ वुमन एयरलाइन पायलट का है।
महिलाओं के कपड़े सिलते सिलते ये भाई साहेब महिलाओं की आवाज में गाना गाने लगें
Meta India के कंट्री हेड अजीत मोहन ने दिया इस्तीफा, कर्मचारियों में मचा हड़कंप
निवेदिता भसीन साल 1989 में दुनिया की सबसे कम उम्र की कमर्शियल एयरलाइन कैप्टन बनी थीं। आज भी अपने उन शुरुआती दिनों को याद करते हुए यह भारतीय महिला पायलट कहती है उस समय दूसरे क्रू मेंबर्स उन्हें कॉकपिट में ही रहने की सलाह देते थे। ऐसा इसलिए कि यात्री एक महिला को विमान उड़ाते देख डर न जाएं। भसीन (Nivedita Bhasin) के करियर की शुरुआत के 3 दशक बाद, अब हमारे देश में महिला पायलट्स (Female Pilots) की भरमार हैं। अब वर्तमान में जब बात एयरलाइन इंडस्ट्री (Airline Industry) में डायवर्सिटी की होती है, तो भारत दुनिया के सामने एक मिसाल बनकर खड़ा हुआ है।
Salutes Indian Women, ये आंकडे सभी को आश्चर्य में डाल सकते हैं। एक ऐसा राष्ट्र जो विश्व आर्थिक मंच की लैंगिक समानता के आधार पर की गई रैंकिंग में 146 राष्ट्रों में 135 वें स्थान पर खडा हुआ है। उस देश ने महिला पायलट्स की संख्या के मामले में दुनिया की महासत्ता को भी मात दे दी है। खुद निवेदिता भसीन (Nivedita Bhasin) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘भारतीय महिलाओं को एविशन इंडस्ट्री में कई कारकों की वजह से प्रोत्साहन मिल रहा है।
इन सभी कारको में आउटरीच कार्यक्रमों से लेकर बेहतर कॉर्पोरेट नीतियां और मजबूत पारिवारिक सर्मथन भी शामिल है। साथ ही कई महिलाएं नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) के एयरविंग से उड़ानों की ओर भी अधिक आकर्षित होती रहती हैं।’