फल बेचने वाले लोगों ने होमगार्ड की कर दी पिटाई और कपड़े भी फाडे

Published by

फल बेचने वालों ने कर दी होमगार्ड की पिटाई :-

किस कारण से लिया फल वालों ने कानून को हाथ में

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग होमगार्ड को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं । होमगार्ड की इतनी पिटाई कर रहे है कि उसके कपड़े भी फट गए हैं। जांच से पता चला है कि यह यूपी के आजमगढ़ जिले का वीडियो है । जिसने लोग होमगार्ड को बुरी तरीके से पीटते हुए दिख रहे हैं।

SP अनुराग आर्य (आजमगढ़) ने बताया कि यह  होमगार्ड ट्रैफिक हटाने की ड्यूटी में तैनात था । तभी होमगार्ड ने फल वालों को अपने थैले पीछे चिपकाने को कहा इस बात से कहासुनी होने लगी और सारे फल वाले इकट्ठे होकर होमगार्ड को पीटने लगे। SP अनुराग आर्य ( आजमगढ़) ने बताया है कि तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ 332, 323, 504, 506 और 553 धाराएं लगा दी गई हैं।

लोग केवल एक ही होमगार्ड को क्यों पीट रहे हैं और फल बेचने वाले के सर से खून क्यों निकल रहा है :-

वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है कि इस शख्स के सिर से खून क्यों टपक रहा है। उसे चोट कैसे लगी। केवल होमगार्ड की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है।

लल्लनटॉप न्यूज़ में बताया गया है कि फल वालों ने होमगार्ड को इतना पीटा की उसके कपड़े तक फाड़ दिए। लेकिन वीडियो से पहले कि और भी सच्चाई है । जो वीडियो में रिकॉर्ड नहीं की गई है। होमगार्ड की पिटाई वाली वीडियो में सिर पर तोलिया बांधे जो दिख रहा है । उसके सर से खून निकल रहा है। लेकिन वीडियो में यह रिकॉर्ड नहीं किया गया है कि उसके सर से इतना खून कैसे निकाल रहा है। कैसे उसको इतनी चोट आई। वीडियो में केवल होमगार्ड की पिटाई वाला सीन ही दिखाया गया है। उससे पहले क्या हुआ इसका कोई वीडियो नहीं बनाया गया है।

वीडियो में दिखाया गया है कि सारे लोग केवल एक ही होमगार्ड को पीट रहे हैं ।और आसपास जितने भी होमगार्ड हैं। उनसे लोग कुछ नहीं कह रहे हैं ।

Share
Published by

Recent Posts