Categories: सेहत

Remove Dandruff at Home: सर्दियों में हों गए हैं बाल में रूसी तो ना लें टेंशन, आज ही लगाकर देखें रसोई की इन चीजों को

Published by

Remove Dandruff at Home: बालों से जुड़ी अगर कोई भी ऐसी दिक्कत है। जिससे कि अनेक लोगों को शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है, तो वो है रूसी। सिर की सतह पर जमने वाले ये डैंड्रफ हाथ लगाते ही सिर से झड़ने लगता है। कई बार काले कपड़ों पर सफेद डैंड्रफ गिरा हुआ दिखने लगता है जिसे दूसरे लोग साफ देख पाते हैं। असल में डैंड्रफ स्कैल्प की एक कंडीशन है जो ऐसे फंगस की वजह से होती है जो स्कैल्प से सीबम को सोखकर बढ़ता है।

Remove Dandruff at Home

कई लोगों को डैंड्रफ के वज़ह से खुजली भी महसूस होती है। ऐसे में इस डैंड्रफ से छुटकारा पाना बहुत जरूरी हो जाता है। यहां पर जानिए कौन-सी घरेलू चीजें हैं जो डैंड्रफ का सफाया करती हैं।

बेकिंग सोडा का यूज करें 

Remove Dandruff at Home

दरअसल स्कैल्प पर स्क्रब की तरह ही असर दिखाता है बेकिंग सोडा‌ का। स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग किया जा सकता है। बालों को धोने के दौरान ही शैंपू में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं एवं फिर बालों को धोएं।

लहसुन का करें उपयोग

Remove Dandruff at Home

इस नुस्खे से बहुत कम ही लोग परिचित हैं। लहसुन एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होने के चलते ही डैंड्रफ दूर करता है। इसके उपयोग के लिए 2 से 3 लहसुन की कलियां लें एवं इन्हें कूटकर पानी में मिला लें। इस पानी को स्कैल्प पर लगाएं तथा कुछ देर बाद से सिर धो लें। अब बालों से लहसुन की बदबू दूर करने के लिए इस पानी में शहद एवं अदरक भी मिलाया जा सकता है। 

दही का होगा कारगर

Remove Dandruff at Home

डैंड्रफ के रामबाण इलाजों में दही शामिल है। इसे सिर पर लगाने के लिए आपको ज्यादा कुछ तो नहीं करना है। सिर्फ अपने बालों को धोते समय दही लें एवं सिर पर मलें। इसे स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं तथा 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद से धो लें। 3 से 4 दिन इस नुस्खे को अपनाया जाए तो डैंड्रफ पूरी तरह से खत्म हो जाता है। 

नोटबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट ने नोटबंदी के फैसले को ठहराया सही, सभी 58 याचिकाएं रद्द

सबको ऐसे ही धमकी देता है डरता नही ये बच्चा जो मास्टर को गाली दिया था, बता रहे हैं गाव वाले

नींबू का रस लें

Remove Dandruff at Home

एक कटोरी लें एवं इसमें नींबू का रस तथा बराबर मात्रा में नारियल का तेल मिला लें। इस मिश्रण को सिर पर मलें एवं बालों की जड़ों से सिरों तक अच्छे से लगाएं। अब आधे से एक घंटे बाद से सिर को शैंपू से धो लें। डैंड्रफ कम होता और साफ नजर आएगा। 

नीम का करें उपयोग

Remove Dandruff at Home

एंटीबैक्टीरियल एवं एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है नीम। इससे बालों की कई दिक्कतें दूर करने के लिए लगाया जा सकता है। डैंड्रफ हटाने के लिए भी आप नीम के तेल को किसी दूसरे तेल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। नीम के पत्तों को पानी में उबालकर सिर धो सकते हैं या नीम का पेस्ट बनाकर सिर पर भी लगाया जा सकता है।

Recent Posts