Big Budget Movies 2023: साल 2022 जा चुका है और इसी के साथ कई खट्टी मीठी यादें भी दे गया । फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो साल 2022 कुछ खास नहीं गया जहां कई बड़ी बजट की फिल्में औंधे मुंह गिरी तो कई एक्टर्स की साख भी दांव पर लग गई । लाल सिंह चड्ढा,सम्राट पृथ्वीराज और प्रभास की राधे श्याम से इंडस्ट्री को बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन ये बड़ी बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाईं जैसी कि इनसे आशा की गई थी । जहां कई फिल्मों को लेकर अच्छा खासा विवाद होता नजर आया तो कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की लाज बचा ली और ब्लॉकबस्टर रहीं ।
बिग बजट की फिल्मों की बात करें तो इस साल रिलीज हुईं ब्रह्मास्त्र: पार्ट –1, आरआरआर और केजीएफ –2 बड़ी हिट साबित हुईं । फिल्म इंडस्ट्री अब 2023 से भी इसी तरह की उम्मीद लगाए है जहां इस साल कई बड़ी बजट की फिल्में पर्दें पर आयेंगी । आपको बता दें कि साउथ सुपर स्टार प्रभास पर ही अकेले 1350 करोड़ रुपए लगे हैं जहां उनकी इस साल आदिपुरुष, सालार और प्रोजेक्ट K जैसी बड़ी बजट की फिल्में आ रही हैं । आइए जानते हैं 2023 में कौन कौन सी बिग बजट मूवीज रिलीज होने वाली हैं ।
इस पोस्ट में
अजय देवगन स्टारर तान्हा जी: द अनसंग वारियर जैसी हिट फिल्म बनाकर चर्चा में आए निर्देशक ओम राउत ने साउथ सुपरस्टार प्रभास को लेकर आदिपुरुष बनाई है । पहले इस मेगा बजट फिल्म की रिलीज जनवरी 2023 में होनी थी पर फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान के लुक्स और वीएफएक्स को लेकर उठे विवाद के बीच फिल्म की रिलीज टालनी पड़ी । अब यह फिल्म एडिट होकर 14 जून 2023 को रिलीज की जाएगी । बता दें कि प्रभास,कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर यह फिल्म का 650 करोड़ रुपए वाली बजट की फिल्म है ।
फिल्म के एक गाने बेशरम रंग को लेकर सोशल मीडिया में बुरी तरह ट्रोल हो रही शाहरुख खान,दीपिका पादुकोण,जॉन अब्राहम स्टारर पठान इसी माह 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म से बतौर लीड रोल शाहरुख खान 4 साल बाद वापसी कर रहे हैं । बता दें कि पठान एक बड़े बजट की फिल्म है जिसका बजट 250 करोड़ है ।
साउथ स्टार विजय की लीड रोल वाली वारीसु सिनेमाघरों में 13 जनवरी 2023 को रिलीज की जाएगी । वामसी पैदीपल्ली द्वारा निर्देशित 250 करोड़ बजट की यह फिल्म पैन इंडिया मूवीज की तरफ से आ रही है । इस फिल्म के विजय के अलावा रश्मिका मंदाना और जयसुधा भी नजर आयेंगे । बता दें कि यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी, कन्नड़,तेलुगु,मलयालम भाषाओं में भी आएगी ।
अक्षय कुमार,टाइगर श्राफ स्टारर बड़े मियां छोटे मियां 23 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आयेगी। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जाह्नवी कपूर भी नजर आएंगी । बता दें कि इस फिल्म का बजट 350 करोड़ है ।
छोटे बजट की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान बतौर लीड रोल नजर आयेंगे । 90 करोड़ की बजट वाली यह फिल्म सिनेमाघरों में 12 अप्रैल 2023 को रिलीज की जाएगी । फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े,शहनाज गिल आदि नजर आयेंगे ।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत जेलर एक पैन इंडिया फिल्म है जिसका निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है । 100 करोड़ की बजट वाली यह फिल्म 14 अप्रैल 2023 को आयेगी । इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा शिव राजकुमार और राम्या कृष्णन भी नजर आयेंगे । यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी ।
एक था टाइगर सीरीज की यह तीसरी किश्त है । 2012 में आई एक था टाइगर जबकि साल 2017 में आई टाइगर जिंदा है के बाद अब इसी कड़ी की अगली फिल्म टाइगर –3 10 नवंबर 2023 को रिलीज की जाएगी । मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी । इस फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपए है ।
तेलुगु भाषा में आने वाली सालार 28 सितम्बर 2023 को रिलीज की जाएगी । साउथ सुपरस्टार प्रभास सहित इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन,जगपती बाबू और श्रुति हासन भी नजर आयेंगे । कमल हासन की यह फिल्म 200 करोड़ रुपए में निर्मित हुई है ।
2023 में आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट K एक मेगा बजट फिल्म है । प्रभास की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में दीपिका पादुकोण,दिशा पटानी और अमिताभ बच्चन भी नजर आयेंगे । नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को तेलुगु के अलावा हिंदी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा ।
2 जून 2023 को रिलीज हो रही जवान में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आयेंगे । इस फिल्म के साथ ही शाहरुख पहली बार साउथ निर्देशक ऐटली कुमार के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं । इस फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा भी नजर आएंगी ।
2020 में रिलीज हुई ब्लाकबस्टर फिल्म पुष्पा: द राइज की दूसरी किश्त पुष्पा – द रूल होगी । अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा–2 2023 में रिलीज होगी । हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट तय नहीं हुई है । आर सुकुमार निर्देशित इस फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपए है ।
शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह बनाने वाले संदीप रेड्डी वंगा द्वारा निर्देशित एनीमल इसी साल 11 अगस्त 2023( संभावित) को रिलीज की जाएगी । रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी नजर आयेंगे । इस फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपए है ।
राजू हिरानी के साथ पहली बार काम कर रहे शाहरुख डंकी में नजर आयेंगे । 250 करोड़ बजट वाली इस फिल्म को 22 दिसंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा । इस फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी नजर आयेंगे ।
पाकिस्तानी गर्ल ने ‘मेरा दिल ये पुकारे’ के बाद से हरियाणवी गाने पर किया डांस, भड़क गए लोग Video देख
मास्टर साहेब को क्यूं गाली दे रहा था ये लड़का PT-1
पैन इंडिया की तरफ से आने वाली फिल्म इंडियन –2 में कमल हासन लीड रोल करते नजर आयेंगे । S शंकर द्वारा निर्देशित इंडियन –2 2023 में रिलीज होगी । 150– 236 करोड़ में बनी इस फिल्म में काजल अग्रवाल भी नजर आएंगी ।
साल 2022 में आई मणिरत्नम निर्देशित मेगा बजट फिल्म पोनियन सेल्वन–1 या PS –1 की यह अगली कड़ी है । चियान विक्रम, कार्थी, जयम रवि और ऐश्वर्या राय अभिनीत यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी । इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है ।
टाइगर श्राफ के लीड रोल वाली गणपत साल 2023 में रिलीज होगी । इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है और इस फिल्म में टाइगर श्राफ के अलावा कृति सेनन भी नजर आएंगी । इसके अलावा गेस्ट अपीयरेंस के रूप में अमिताभ बच्चन भी नजर आयेंगे । बता दें कि इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए है ।