fake news aleart
fake news aleart क्या आपने सोशल मीडिया पर किसी ऐसे मैसेज देखा है। जिसमें यह कहा गया है कि भारत सरकार ने 31 दिसंबर तक भारत बंद का ऐलान किया है। अगर आपने ऐसा मैसेज देखा है, तो आपको ये बता दें कि यह मैसेज पूरी तरह से झूठा और फर्जी है। इसीलिए ऐसी किसी भी मैसेज पर बिल्कुल भी विश्वास न करें। यह जानकारी ‘पीआईबी फैक्ट चेंक’ ने दी है।
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट करके यह कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल एक फर्जी तस्वीर में यह दावा किया जा रहा है कि भारत बंद का ऐलान 31 दिसंबर तक कर दिया गया है। उसने यह बताया है कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के संबंध में ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया है। उसका यह भी कहना है कि कृपया ऐसे भ्रामक संदेशों या फिर तस्वीरों को आगे शेयर न करें। इसलिए आप भी अगर व्हाट्सएप या फिर किसी दूसरे मैसेजिंग एप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी तस्वीरें देखते हैं तो इससे आप सावधान हो जाइए।
भारत एक नई सोच के 3 साल पूरा होने पर मनाया खूब धमाल, जानिए आपके लिए क्या नया ला रहे हैं हम
ये पूरी तरह से झूठा तथा fake news हैं। इसको शरारती लोगों द्वारा अफवाह या फिर fake news फैलाने का एक तरीका है। इस मैसेज को आगे शेयर नहीं करें। इससे एक बड़े स्तर पर लोगों के बीच अफवाह तथा अफरा-तफरी फैल सकती है। कोविड-19 महामारी के दौरान लोग अपना Maximum Time अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप पर ऑनलाइन ही बिताते हैं। ऐसे में कुछ शरारती लोग और साइबर अपराधी भी इसका फायदा उठाने से चूक नहीं रहे हैं। और तो और लोगों को गलत जानकारी और धोखाधड़ी का शिकार भी बना रहे हैं। फेक न्यूज़ के मामले बहुत बढ़ गए हैं।
इसलिए अब सोशल मीडिया पर दिखी किसी भी जानकारी को किसी प्रमाणित या फिर विश्वसनीय प्लेटफार्म से वेरीफाई करना अब बहुत जरूरी हो गया है। आप भी अगर कोई मैसेज, स्क्रीनशॉट या फिर तस्वीर देखते हैं तो उसे सरकार के किसी अधिकारी प्लेटफार्म पर जाकर चेक जरूर कर लें। आप इससे गलत जानकारी के शिकार होने से बच जाएंगे। पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ही टि्वटर हैंडल पर इसी फर्जी तस्वीर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। ये स्क्रीनशॉट किसी न्यूज़ चैनल का देखने में लग रहा है। इसमें ब्रेकिंग के नीचे यह लिखा गया है कि 31 दिसंबर तक पूरे भारत बंद का ऐलान। लेकिन यह स्क्रीनशॉट पूरी तरह से fake news हैं।