optical illusion: आज हम आपके लिए लेकर लाए हैं दिमागी की बत्ती जला देने वाली एक ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर, जिसका जवाब देना हर किसी के बस की बात नहीं है. आप भी कर सकते हैं कोशिश!
इस पोस्ट में
सोशल मीडिया पर अक्सर हमें ऐसे फोटो और वीडियो देखने को मिल जाते हैं। जो कठिन पहेलियां से भरे होते हैं । और कुछ पहेली तो ऐसे होते हैं जो हमारे दिमाग की बत्ती को जला देते हैं और जिनको सॉल्व करने में अधिकतर लोग असफल रहते हैं।
optical illusion भी इसी तरीके की एक पहेली है। जिसमे हमें तस्वीर को ध्यान से देखकर सॉल्व करना होता है । और इससे हमें अपने मानसिक क्षमता का पता चलता है । साथ ही साथ ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करने से हमारे नजर तीव्रता और दिमागी क्षमता का विकास होता है।
optical illusion हमारे दिमागी कसरत को करने में सहयोग करती है साथी साथ मनोरंजन भी करवाती है । optical illusion की तस्वीरों को समझ पाना सबके बस की बात नहीं होती है। यह तस्वीरें आपको धोखा देने वाली होती हैं। और कभी-कभी उनकी पहेली को सुलझाना टेढ़ी खीर की तरह होता है।
ऐसा ही एक optical illusion से जुड़ा हुआ पजल चैलेंज हम आपके लिए लेकर आए हैं। जिस को सॉल्व करने में आप के दिमाग की अच्छी खासी कसरत हो जाएगी और साथ ही साथ आपको इंटरटेनमेंट का भी मजा मिलेगा।
ऑप्टिकल इल्यूजन के इस तस्वीर में आपको चार कांच के गिलास दिखाई दे रहे हैं। और चारों ग्लास पानी से भरे हुए हैं ।और ये ग्लास बराबर पानी की मात्रा से भरे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें एक गिलास के अंदर कैंची,दूसरे में पिन, तथा तीसरे और चौथे में क्रमशःशार्पनर घड़ी रखी हुई है।अब आपको तस्वीर को ध्यान से देखना है उन में से उस ग्लास को पहचानना है जिसमें सबसे ज्यादा पानी भरा हुआ है।
बूढ़ी दादी को क्यूं Samosa बेच कर अपना घर चलाना पड़ता है
बाबा वेंगा की इन भविष्यवाणियों से डरी हुई है दुनिया, वर्ष 2023 में ऐसा क्या होगा?
वैसे देखने पर हर ग्लास में भरा पानी बराबर दिखाई दे रहा है। लेकिन ऐसा है नहीं। अगर आपने तस्वीर को देखकर हर ग्लास के पानी की मात्रा का अंदाजा लगा लिया तो आप एक अच्छे दिमाग के मालिक हैं। हम आपको जीनियस का दर्जा देते हैं। लेकिन अगर आपने नहीं पता लगा पाया तो हम आपको बता रहे हैं सही जवाब। हम आपको बताते हैं कि चारों ग्लास में किस गिलास में सबसे ज्यादा पानी भरा हुआ है ।
इसका जवाब है ग्लास नंबर 2 जिसमें पिन डूबा हुआ है। आइए हम आपको बताते हैं कि यह कैसे पता चला; जो चीज पानी में भरी होती है वह अपने शेप और वेट के हिसाब से जगह लेती है। और हल्की चीज कम जगह लेगी इससे साफ है कि ग्लास नंबर 2 जिसमें पिन हैं उस ग्लास में पानी का लेवल सबसे ज्यादा है।