optical illusion: अगर आपमें है दम तो इस चित्र में पेंगुइन ढूंढकर दिखाइए; माने जाएंगे जीनियस

Published by
optical illusion

optical illusion: ऑप्टिकल भ्रम अर्थात optical illusion वाली इस तस्वीर के साथ हम आपकी नजर और दिमाग का टेस्ट करने को एक बार फिर से हाजिर हैं । ऊपर जो तस्वीर दी गयी है वह कोई साधारण तस्वीर नहीं है बल्कि optical illusion के उद्देश्य से बहुत ही मेहनत से बनाई गई है । इससे पहले कि हम आपको इस तस्वीर में चैलेंज दें सबसे पहले इस तस्वीर के बारे में आपको बताना चाहेंगे । इसे हंगरी के कलाकार गेरगली डुडास ने बनाया है ।

बता दें कि डुडास को डुडोल्फ़ के नाम से भी जाना जाता है । इस हंगरियन कलाकार ने इस अद्भुत चित्र को एक खास उद्देश्य से बनाया है । जैसा कि आप जानते ही हैं कि optical illusion वाली तस्वीरों के माध्यम से आपकी आंखों की नजर और दिमाग की परफॉर्मेंस दोनो का टेस्ट हो जाता है । इसी उद्देश्य से हम भी आपके सामने यह फोटो लेकर आये हैं ताकि देख सकें कि आपकी नजर और दिमाग कितना शार्प है ।

इस तस्वीर में छिपा है एक पेंगुइन

जैसा कि आप इस तस्वीर में देख ही रहे हैं कि एक ही रंगोरूप के सैकड़ों पेंगुइन इस तस्वीर में बने हुए हैं । अब ये कलाकार की कलाकारी ही कहिए कि उसने ऐसी optical illusion वाली तस्वीर बना दी जिसमे ओड मैन आउट जैसी क्विज आपको साल्व करना है । मतलब साफ है आपको इस तस्वीर में एक पेंगुइन छांटना है जो इस तस्वीर में सैकड़ों बने अमेरिकी पक्षियों टुकन्स से अलग है।

आप देख ही रहे होंगे कि इस तस्वीर में सैकड़ों भूरे-सफेद रंग और पीली चोंच वाले टुकन्स पक्षी बने हुए हैं। इन्ही पक्षियों के बीच एक पेंगुइन भी बैठा हुआ है । आपको अपनी नजर दौड़ाकर सैकड़ों की भीड़ में पेंगुइन की तलाश करना है जो डुडोल्फ की बनाई इस तस्वीर में पहचानना आसान बात नहीं है । तो चलिए मिलकर तलाश करते हैं पेंगुइन की और अगर न मिले तो अगले पैराग्राफ में हम आपको एक हिंट देंगे जिससे पेंगुइन को तलाश पाना आसान हो जाएगा ।

ग्रे रंग की मुंह वाली है पेंगुइन

optical illusion

अगर आप दिए गए चैलेंज को अब भी पूरा नहीं कर पाए और तस्वीर में पेंगुइन को ढूंढ नहीं पाए तो हम आपको इसके लिए एक छोटा सा क्लू देते हैं । आपको बता दें कि जहां बाकी सारे टुकन्स पक्षियों के मुंह सफेद रंग के हैं वहीं ऑब्जेक्ट यानी पेंगुइन का मुंह सफेद की जगह ग्रे रंग का है।

अब आपको इसे ढूंढने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी और आप तुरंत पेंगुइन को पहचान लेंगे। अगर अब भी नहीं ढूंढ पाए तो बता दें कि यह बिल्कुल आपकी आंखों के सामने ही है । बता दें कि जहां सभी पक्षियों के चेहरे ग्रे और सफेद रंग के हैं वहीं पेंगुइन ही सिर्फ ऐसी है कि जिसका चेहरा केवल ग्रे रंग का है ।

जब बहन डाकू बन गई तो भाई को क्या क्या झेलना पड़ा सुनिए

IQ Test के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन, सर्कल के केंद्र में आपको सबसे पहले दिखाई देने वाला रंग बताता है कि आप किस तरह के जीनियस हैं!

यहां छुपी है पेंगुइन

optical illusion

अगर आप अब भी नहीं खोज पाए तो चलिए हम बताते हैं कि पेंगुइन आखिर इस तस्वीर में कहां पर छुपा हुआ है । अगर आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो टुकन्स की भीड़ के बीच दाहिनी ओर पेंगुइन बैठा नजर आ जायेगा। जैसा कि आप ऊपर तस्वीर में देख सकते हैं कि पेंगुइन को नीले गोले से चिन्हित कर दिया गया है ।

आप इसे साफ तौर पर देख सकते हैं कि जहां बाकी टुकन्स के मुंह और गले ग्रे और सफेद रंग के हैं वहीं पेंगुइन का चेहरा ग्रे रंग का है । बता दें कि पेंगुइन की पहचान भी यही है । तो अगर आप थोड़ा भी दिमाग दौड़ाएंगे तो बिना क्लू के भी आप इस तस्वीर से पेंगुइन खोज सकते हैं । अगर आपने हमारे उत्तर बताने से पहले ही इसे खोज लिया था तो आप क्विज में पास हुए ।

Recent Posts