Categories: Viral News

Ravish Kumar: NDTV में अडानी ग्रुप की हिस्सेदारी के बाद इस्तीफा देने जा रहे हैं रवीश? जानिए उन्होंने क्या कहा

Published by
Ravish Kumar

Ravish Kumar: मीडिया समूह एनडीटीवी में भारत के सबसे बड़े कारपोरेट घरानों में से एक अडानी ग्रुप ने 29.18 % की हिस्सेदारी खरीद ली है । इसी के साथ इस बात की चर्चाएं भी तेज होने लगी हैं कि एनडीटीवी में अडानी ग्रुप की बढ़ती हिस्सेदारी के बाद इस न्यूज़ चैनल के चेहरे और भारत के बड़े पत्रकारों में से एक रवीश कुमार का क्या होगा ।

लोग इस बात के कयास लगा रहे हैं कि अडानी ग्रुप की बढ़ती हिस्सेदारी के बाद रवीश कुमार चैनल से इस्तीफा दे देंगे । हालांकि इन आशंकाओं के बीच रविश कुमार का रिएक्शन भी आ गया है । उन्होंने अपने ही अंदाज में बताया है कि वह इस्तीफा देने जा रहे हैं या नहीं ।

Ravish Kumar ने ट्वीट कर दिया जवाब

Ravish Kumar

इस बात की जानकारी मिलते ही कि अडानी समूह ने एनडीटीवी में करीब 29 % हिस्सेदारी खरीद ली है साथ ही यह कार्पोरेट समूह अभी आगे और भी हिस्सेदारी खरीद सकता है इसकी जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर कयासों का दौर चालू हो गया जिनमे से सबसे मुख्य इस न्यूज़ चैनल के चेहरे माने जाने वाले रवीश कुमार के इस चैनल में भविष्य को लेकर थे ।

जहां कुछ लोग जानना चाहते थे कि अडानी ग्रुप के चैनल में बढ़ती हिस्सेदारी के बाद रवीश चैनल में बने रहेंगे या इस्तीफा दे देंगे । वहीं अफवाहों का एक दौर ये भी चला कि रवीश कुमार चैनल से इस्तीफा देने जा रहे हैं । हालांकि रवीश कुमार ने एक पोस्ट लिखकर सोशल मीडिया में चल रहीं तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है ।

Ravish Kumar

बुधवार को पोस्ट करते हुए रवीश कुमार ने अपने प्रति चल रहीं अफवाहों का बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया । उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि मेरे इस्तीफा देने की बात उतनी ही सच है जितनी कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अभिनेता अक्षय कुमार बम्बई वाले आम लेकर गेट में मेरा इंतजार कर रहे हैं । अपनी तंज भरी रिपोर्टिंग के लिए मशहूर रवीश कुमार ने इन अफवाहों का भी उसी अंदाज में जवाब दिया है । उनकी पोस्ट से जाहिर है कि वह न्यूज़ चैनल NDTV से इस्तीफा देने नहीं जा रहे हैं ।

बता दें कि रवीश कुमार अक्सर ही अडानी और सरकार की जुगलबंदी पर तंज कसते रहे हैं और ऐसा माना जाता है कि अडानी समूह और NDTV दो विपरीत विचारधाराओं को पोषित करते हैं ।

अडानी समूह के NDTV में हिस्सेदारी खरीदते ही आया शेयरों में भारी उछाल

Ravish Kumar

इस बात की घोषणा होते ही कि अडानी समूह ने NDTV में करीब 29 % हिस्सेदारी खरीद ली है, NDTV के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला है । अडानी ग्रुप के हिस्सेदारी खरीदने के बाद शेयर बाजार में उत्साह देखने को मिल रहा है । फैसले के बाद मंगलवार को NDTV का शेयर 366 रुपये पर बन्द हुआ था वहीं बुधवार को इसके शेयरों में और तेजी देखने को मिली और यह 388 रुपये तक जा पहुंचा है । बता दें कि एनडीटीवी के शेयरों में इस साल भारी इजाफा देखने को मिला है और इसके शेयरों में करीब 300 % तक उछाल आया है ।

रस्सी पर डांस कैसे कर लेती है ये लड़की ऐसी क्या मजबूरी की इतना रिस्क लेना पड़ रहा

Bikini में घूम रही थी विदेशी लड़कियां, अचानक साड़ी पहनकर पहुंची ये महिला, खूब हो रही Viral

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे तरह तरह के मीम्स

Ravish Kumar

अडानी ग्रुप द्वारा एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदे जाने के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट्स, मीम्स और मजेदार पोस्ट्स की भरमार आ गयी । जहां लोग एनडीटीवी और रवीश कुमार पर तरह तरह के ट्वीट्स शेयर करते नजर आए वहीं इस पर मीम्स की भी बौछार देखने को मिली है । बता दें कि एनडीटीवी को उस चैनल के रूप में जाना जाता है जो सरकार से सवाल पूछता है साथ ही इस चैनल के पत्रकार Ravish Kumar को अक्सर सरकार से सवाल पूछते देखा जा सकता है ।

वहीं अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी को मोदी समर्थक माना जाता है । एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदने के बाद सबसे ज्यादा सवाल इसी बात को लेकर थे कि अब पत्रकारिता के सबसे बड़े रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता रवीश कुमार का भविष्य क्या होगा । वहीं रवीश कुमार ने पोस्ट लिखकर स्पष्ट कर दिया है कि वह फिलहाल एनडीटीवी में ही रहेंगे ।

Recent Posts