Bikini
Bikini: वायरल वीडियो एक औरत भारतीय ड्रेस यानी साड़ी पहनकर समुद्र के किनारे उस बीच पर पहुंची जहां आसपास कई विदेशी महिलाएं सिर्फ बिकनी में ही घूम रही थी साड़ी वाली महिला को देखकर उनका हुआ जबरदस्त रिएक्शन। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी हो रहा है वायरल।
इस पोस्ट में
जब भी आप समुद्र के बीच पर जाते हैं तो ज्यादातर बीच पर बिकनी में नहाते हुए विदेशी महिलाओं को देख सकते हैं खासकर यह नजारा आपको भारत के गोवा बीच में देखने को मिलता है लेकिन वायरल वीडियो का नजारा शायद विदेश का है क्योंकि वहां पर कोई भी भारतीय महिला नहीं दिख रही है ज्यादातर विदेशी महिला है इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि बीच पर घूम रही बिकनी लड़कियों के बीच में एक औरत साड़ी पहनकर आ जाती है और उसे देखकर लोग घोचक के रह जाते हैं। वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है
टि्वटर पर वायरल इस वीडियो के बैकग्राउंड में अगर हम देखे हैं तो एक महिला समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है । ऐसे समुद्री बीच पर लोगों के आने-जाने के लिए एक पथरीला ट्रैक बनाया गया है जिस पर Bikini पहनी विदेशी महिलाएं इधर-उधर घूम रहे हैं अचानक वहां एक महिला सिर पर पल्लू डाले बिल्कुल भारतीय परिधान में साड़ी पहनकर नजर आती है और वह उस रास्ते से गुजरती है जिसने बिकनी पहनकर विदेशी महिलाएं घूम रही हैं।
साड़ी पहनी महिला के बैकग्राउंड में बिकनी में घूमती विदेशी महिलाओं के मोमेंट को कैमरे के द्वारा रिकॉर्ड कर उसे ट्विटर पर वायरल किया जा रहा है।
soni के पिता और भाई ने मिलकर की Pankaj की हत्या, Pankaj के परिवार ने लगाया ये आरोप
बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में चाइनीज कंपनियों का दबदबा, iPhone को भी धकेला पीछे
साड़ी पहने और सर पर पल्लू डाले इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है वीडियो अपलोड किए जाने के 24 घंटे के अंदर ही लगभग दो लाख से ज्यादा भी आ चुके हैं और 10 हजार के करीब लोग इसे पसंद भी कर चुके हैं एक यूजर ने लिखा है कि अरे का कि आप यहां कहां पहुंच गई वही दूसरे यूज़र ने कमेंट में लिखा है कि यह जगह सिर्फ ऐसे लोगों के लिए होती है क्या यानी क्या यहां आप बिकनी में ही घूम सकते हैं साड़ी में नहीं एक यूजर ने काफी इंटरेस्टेड फैक्ट लिखा है कि बीच पर दो अलग दुनिया के लोग मिल.