Ranks of Police: 1. सबसे निचला पद होता है पुलिस कॉन्स्टेबल का. कॉन्स्टेबल की वर्दी पर कोई बैच नहीं होता वो केवल सादी वर्दी पहनते हैं. उनसे उपरी पोस्ट होता है हेड कॉन्स्टेबल का. हेड कॉन्स्टेबल पुलिसकर्मी की स्लीव पर तीन STRIP लगी होती है.
इस पोस्ट में
2. हेड कॉन्स्टेबल से ऊपर होता है असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी ASI का पोस्ट। एएसआई के कंधे पर ONE STAR होता है.
3. ASI के बाद सब इंस्पेक्टर (SI) का पद होता है. सब इंस्पेक्टर की वर्दी टू स्टार लगे होते हैं साथ ही ASI की वर्दी की तरह एक ब्लू और रेड रंग की स्ट्रिप लगी होती है
4. इसके बाद होता है इंस्पेक्टर. यह थाने का सबसे ऊंचे पोस्ट पर होता है. इंस्पेक्टर की वर्दी 3 STAR लगे होते हैं साथ ही SI और ASI की वर्दी की तरह एक रेड और नीली रंग की स्ट्रिप लगी होता है.
5. INSPECTOR से ऊंचा पोस्ट होता है डीएसपी (DSP) का, DSP की वर्दी में कंधे पर तीन स्टार लगे होते हैं.
6. ADDITIONAL DEPUTY COMMISSIONERया अडिश्नल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) का पद डीएसपी (DSP) से उच्च का होता है.
7. असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस(ASP) से उच्च पद एसपी (SP) का होता है. SP की वर्दी पर एक ASHOK STAMBH और एक स्टार लगा होता है.
8. सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस से भी ऊंचा पद होता है एसएसपी (SSP) का. SSP की वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और टू स्टार लगे होते हैं.
9.(ASP) Assistant Superintendent of Police की वर्दी पर एक स्टार लगा होता है और आईपीएस लिखा होता है. यह प्रोबेशनरी रैंक होती है जो एक वर्ष की नौकरी वालों की वर्दी पर होता है.
Bihar के एक लड़के ने बनाया है ऐसा प्लांट जो प्लास्टिक से बनाता है डीजल और पेट्रोल
Rakesh Tikait को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, किसान नेता ने मोदी सरकार के खिलाफ किया बड़ा ऐलान
10. ASSISTANT SUPERINTENDENT OF POLICE (ASP) की वर्दी पर दो स्टार लगे होते हैं और आईपीएस लिखा होता है. यहप्रोबेशनरी रैंक होती है जो दो वर्ष की नौकरी वालों की वर्दी पर होता है.
11. ADDITIONAL DEPUTY COMMISSIONER या अडिश्नल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की वर्दी पर एक अशोक स्तम्भ होता है जिसके नीचे आईपीएस (IPS) लिखा होता है.
12.JOINT COMMISSIONER या डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल या पुलिस आयुक्त की वर्दी पर एक अशोक स्तम्भ और तीन स्टार लगे होते हैं साथ ही आईपीएस (IPS) लिखा होता है.
13.पुलिस कमिश्नर (STATE) या डीजी अपनी वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और एक तलवार व एक बैटन लगाते हैं जो आपस में क्रॉस में लगे होते हैं.इसके साथ ही नीचे आईपीएस लिखा होता है.
14. DIRECTOR OF INTELLIGENCE BUREAU या आईबी की वर्दी पर एक अशोक स्तंभ एक स्टार और एक तलवार व एक बैटन लगाते हैं जो आपस में CROSS में लगे होते हैं. साथ ही नीचे आईपीएस (INDIAN POLICE SERVICE) लिखा होता है.