Mumbai Indians ने यूएई लीग के लिए किया टीम का ऐलान, पोलार्ड सहित ये धाकड़ खिलाड़ी किये गए शामिल

Published by
Mumbai Indians

Mumbai Indians फ्रेंचाइजी ने 2 नई टीमों को खरीदकर अपना कुनबा बढ़ाया है । जैसा कि पता चल ही गया होगा कि मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका लीग और यूएई लीग में अपनी टीमों को खरीदा है । जहां साउथ अफ्रीकन लीग में MI फ्रेंचाइजी ने MI केपटाउन टीम को तो वहीं गल्फ कंट्री यूएई में खेली जाने वाली यूएई लीग में मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली मुंबई इंडियन्स फ्रेंचाइजी ने MI एमिरेट्स नाम से टीम खरीदी है । शुक्रवार को आईपीएल की मुंबई फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम MI एमिरेट्स के लिए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है ।

जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि MI फ्रेंचाइजी गल्फ में खेली जाने वाली T20 लीग के लिए धांसू प्लेयर्स को चुनेगी वैसा ही करते हुए टीम में T20 के धाकड़ खिलाड़ियों को चुना गया है । बता दें कि आईपीएल में MI के लिए लंबे समय से खेल रहे कीरोन पोलार्ड को MI ने अपने साथ जोड़ा है ।

यूएई लीग के लिए Mumbai Indians ने इन धाकड़ खिलाड़ियों को किया शामिल

Mumbai Indians

अभी तक आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के डीजे ब्रावो और MI के कीरोन पोलार्ड के बीच टक्कर क्रिकेट फैंस देखते आ रहे थे पर अब MI फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के इन दोनों धांसू प्लेयर्स को यूएई लीग के लिए अपनी टीम में शामिल किया है । बता दें कि शुक्रवार को MI फ्रेंचाइजी ने 14 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है जो यूएई लीग में MI एमिरेट्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे । अभी कुल 14 प्लेयर्स में सबसे अधिक वेस्टइंडीज के 4 प्लेयर हैं ।

जिनमे से कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन और आंद्रे फ्लेचर शामिल हैं वहीं इंग्लैंड और अफगानिस्तान से 3-3 प्लेयर्स शामिल किये गए हैं जबकि साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड से 1-1 खिलाड़ी शामिल किया गया है । हालांकि अभी सिर्फ 14 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई है ।

ये रही पूरी लिस्ट

  1. कीरोन पोलार्ड – वेस्टइंडीज
  2. ड्वेन ब्रावो। – वेस्टइंडीज
  3. आंद्रे फ्लेचर – वेस्टइंडीज
  4. निकोलस पूरन – वेस्टइंडीज
  5. ट्रेंट बोल्ट – न्यूजीलैंड
  6. समित पटेल – इंग्लैंड
  7. विल स्मिद – इंग्लैंड
  8. जॉर्डन थॉम्पसन – इंग्लैंड
  9. इमरान ताहिर – साउथ अफ्रीका
  10. नजीबुल्लाह जदरान – अफगानिस्तान
  11. जहीर खान – अफगानिस्तान
  12. फजलहक फारूकी – अफगानिस्तान
  13. ब्रैडली व्हील – स्कॉटलैंड
  14. बैस डी लीडे – नीदरलैंड
Mumbai Indians

patna की graduate चाय वाली के बाद अब गोरखपुर में एक Graduate चाय वाली

Original से भी बेहतरीन है आमिर खान की Laal Singh Chaddha, हर हिन्दुस्तानी को देखनी चाहिए ये फिल्म

साउथ अफ्रीका लीग के लिए भी MI ने चुने हैं 5 खिलाड़ी

Mumbai Indians

जहां Mumbai Indians एमिरेट्स के लिए शुक्रवार को मुंम्बई फ्रेंचाइजी ने 14 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है वहीं पिछले दिनों साउथ अफ्रीका लीग में खरीदी गई टीम MI केपटाउन के लिए भी 5 खिलाड़ियों को खरीदा गया है । Mumbai Indians केपटाउन के लिए मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली MI फ्रेंचाइजी ने T20 के नम्बर वन स्पिनर राशिद खान, इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, कागिसो रबाडा और युवा डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया है ।

आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमें अन्य लीगों में भी खरीद रही हैं टीमें

बता दें कि आईपीएल के आने के बाद से दुनिया भर में क्रिकेट लीग्स की भरमार हो गयी है लगभग हर क्रिकेट खेलने वाले बड़े देश मे T20 या T10 लीग्स खेली जा रही हैं । जहां अब तक आईपीएल की टीम फ्रेंचाइजी भारतीय लीग में ही टीम खरीदती रही हैं वहीं अब फ्रेंचाइजी आईपीएल से बाहर अन्य लीग में भी हिस्सेदारी खरीद रही हैं ।

जहां पिछले कई सीजन से अभिनेता शाहरुख खान के स्वामित्व वाली KKR कैरिबियन लीग में अपनी टीम खिला रही है वहीं अब अफ्रीकी लीग में भी आईपीएल की बड़ी फ्रेंचाइजी हिस्सेदारी खरीद रही हैं । बता दें कि मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद सहित कई आईपीएल टीमों ने अफ्रीकी लीग में हिस्सेदारी खरीदी है ।

Recent Posts